Monday, June 1, 2020

इरफान के नजदीक पहुंचे म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान, कब्रिस्तान में आस-पास मिली जगह

रविवार रात को बॉलिवुड की दिग्गज म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी साजिद-वाजिद के का निधन हो गया। वाजिद लंबे समय से किडनी और हार्ट की परेशानियों से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान वाजिद कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। निधन के बाद सोमवार को वाजिद को मुंबई के वर्सोवा स्थित मुस्लिम में दफना दिया गया। यहां सुनें: वर्सोवा के जिस कब्रिस्तान में वाजिद को सुपर्द ए खाक किया गया है, यहीं ठीक एक महीने पहले अभिनेता का भी अंतिम संस्कार किया गया था। मुंबई में कोकिलाबेन अस्पताल में मृत्यु के बाद इरफान के पार्थिव शरीर को सीधे कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया था। बताया जा रहा है कि वाजिद की कब्र भी इरफान खान की कब्र से ज्यादा दूर नहीं है। यह भी पढ़ें: बता दें कि कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन में वाजिद के अंतिम संस्कार में भी सीमित संख्या में ही लोग शामिल हुए। वाजिद को अंतिम विदाई देने परिवार के कुछ लोग और नजदीकी दोस्त ही शामिल थे। वाजिद की मौत से पूरा बॉलिवुड सदमे में है। बता दें कि 22 साल पहले मुंबई में म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू करने वाले वाजिद को मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में किडनी की गंभीर समस्या के चलते एडमिट किया गया था। वाजिद वेंटिलेटर पर थे, 31 मई की दोपहर वाजिद की तबीयत बेहद सीरियस हो गई थी। किडनी के अलावा वाजिद हार्ट की प्रॉब्लम से भी जूझ रहे थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2TYn2tZ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment