ऐसा लग रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री को कोई ग्रहण लग चुका हो। पहले इरफान खान फिर ऋषि कपूर और अब छोटी सी उम्र में वाजिद खान के तले जाने से इस वक्त पूरी इंडस्ट्री और फैन्स सदमे में हैं। किडनी की समस्या से जूझ रहे वाजिद खान का बीती रात हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। 42 साल के वाजिद के पीछे उनकी पत्नी यास्मीन और दो बच्चे हैं। वाजिद ने साल 2003 में यास्मीन से शादी रचाई थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी यास्मीन के अलावा दो बच्चे- एक बेटा और एक बेटी हैं। उनके जाने के ग़म में इस वक्त पूरा परिवार बेसुध है। हर कोई उनके इस तरह जाने की खबर से हैरान और शॉक्ड है। अचानक उनका तबीयत खराब होना इतना बड़ा दुख दे जाएगा, यह किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। परिवार से लेकर फैन्स और इंडस्ट्री में हर तरफ बस शोक की लहर है। वाजिद खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से की थी और हाल के दिनों तक बॉलिवुड को उन्होंने कई खूबसूरत ट्रैक दिए हैं। वाजिद उस फैमिली से हैं, जिनका पूरा परिवार ही म्यूजिक की दुनिया से ताल्लुक रखता है। वह फेमस तबला वादक शराफत अली खान के बेटे थे। वाजिद के दादा उस्ताद अब्दुल लतीफ खान भी म्यूजिशन थे और उन्हें पद्म श्री सम्मान भी मिल चुका है। साजिद-वाजिद ने 7-8 साल की उम्र से म्यूजिक सीखना शुरू किया। साजिद और वाजिद का ताल्लुक उत्तर-प्रदेश सहारणपुर से है। बता दें कि वाजिद की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद 31 मई दोपहर को उन्हें हॉस्पिटलाइज किया गया। हालांकि, रिपोर्ट्स यह भी बता रहे हैं कि वह कोरोना पॉजिटिव भी हो गए थे और पिछले एक वीक से इससे जूझ रहे थे। हालांकि, मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। आपको यहां बताना चाहेंगे कि उन्हें किडनी की समस्या पिछले काफी समय से थी और कुछ समय पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था और इसके बाद से उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2UdJbor
via IFTTT
No comments:
Post a Comment