Monday, June 1, 2020

संगीतकार वाजिद खान को सुपुर्दे खाक किया गया, भाई ने नम आंखों से दी विदाई, पत्नी और बच्चे भी दिखे

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान के असामयिक निधन के बाद सोमवार दोपहर उन्हेंमुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उनकेभाई साजिद खान और अन्य करीबियों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। वाजिद की पत्नी को भी उनकेदोनों बच्चों के साथकब्रिस्तान के बाहर देखा गया।रविवार रात वाजिद कानिधन हो गया था।परिजनों के मुताबिक वे कोरोना संक्रमित थे और इसी की वजह से उनकी मौत भी हुई।

इससे पहले एक एंबुलेंस के जरिए वाजिद के शव को कब्रिस्तान तक लाया गया। जिसके आगे-पीछे की गाड़ियों में उनके परिजन और अन्य करीबी लोग वहां पहुंचे।

##

##

वाजिद की पत्नी भी अपने बच्चों के साथ कब्रिस्तान के बाहर दिखाई दीं। उन्होंनेहाथ जोड़ते हुए सांत्वना देने आएलोगों का आभारजताया।

##

####

वाजिद को अंतिम विदाई देने के लिएएक्टर आदित्य पंचोली भी कब्रिस्तान पहुंचे। इससे जुड़ेफोटो और वीडियो मानव मंगलानी और विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए।

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Funeral of Music Directon Wajid Khan in Versova Cemetery of Mumbai, Few family members were attend the ritual


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XMbGKB

No comments:

Post a Comment