लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए एक मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने अपने दम पर हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजा है। उनके इस काम के लिए हर कोई सोनू सूद की तारीफ कर रहा है। अजय देवगन सहित कई बड़े फिल्मी स्टार्स से लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी तक ने सोनू सूद के इस नेक काम को सराहा। अब जाने-माने सैंड आर्टिस्ट ने अपने अंदाज में सोनू सूद के काम की तारीफ की है। सुदर्शन पटनायक ने अपनी आर्ट से ओडिशा के पुरी बीच पर सैंड (मिट्टी) से सोनू सूद की तस्वीर उकेरी। साथ ही सोनू सूद की तस्वीर के पास लिखा, 'सोनू सूद आप असली हीरो हैं।' सुदर्शन ने इस फोटो को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, 'हम आपके अच्छे कामों को सलाम करते हैं। कोरोना महामारी के समय में आपने असहायों की जो मदद की है, उसकी तारीफ शब्दों में नहीं हो सकती। ओडिशा के पुरी बीच पर सम्मान और आभार के साथ मेरी सैंड आर्ट।' लोगों से इतना प्यार पाकर सोनू सूद भी काफी खुश हैं। सुदर्शन की इस आर्ट और सम्मान से सोनू सूद भी गदगद हो गए और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत-बहुत शुक्रिया मेरे भाई। इसके साथ अपने दिन की शुरुआत मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करती है। आपको बहुत सारा प्यार। आशा करता हूं कि जल्द ही आपके पास आऊं और आपसे गले मिलूं। मालूम हो, लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घरों से दूर दूसरे राज्यों में फंस गए थे। ऐसे मजदूरों की संख्या महाराष्ट्र में काफी अधिक थी। सोनू सूद ने लॉकडाउन में फंसे ऐसे ही मजदूरों को अपने घर पहुंचाने का नेक काम किया है। उनके इस काम को हर किसी ने सराहा है। यहां तक कि सोशल मीडिया पर तो लोगों ने सोनू सूद को पद्म सम्मान देने तक की मांग कर डाली। यह भी देखें: प्रवासियों को घर भेजने के लिए दिन-रात लगे हैं सोनू सूद
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2TXie8l
via IFTTT
No comments:
Post a Comment