Sunday, April 12, 2020

प्रियंका चोपड़ा कर रही हैं लॉस एंजलिस के बच्चों की मदद, वर्चुअल क्लासरूम के लिए देंगी हेडफोन्स

लॉकडाउन के चलते दुनियाभर में स्कूलों पर ताले पड़ गए हैं। लॉकडाउन के बीच बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए लॉस एंजलिस में वर्चुअल क्लासरूम की शुरुआत की जा रही हैं। इस पहल में मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए प्रियंका चोपड़ा ने भी अपना योगदान दिया है।

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, 'इस मुश्किल वक्त में जरुरी है कि हम सब कम्यूनिटी के तौर पर साथ आएं और मदद करें। यूथ एम्पॉवरमेंट और शिक्षा मेरे दिल के हमेशा से ही करीब हैं। मैं अपने पार्टनर जेबीएल के साथ लॉस एंजलिस के बच्चों को हेडफोन देने का काम कर रही हूं जो वर्चुअल क्सालरूम ले रहे हैं। हम सब साथ इससे निकलने वाले हैं'।

इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'एजूकेशन और यूथ को एम्पॉवर करना मेरे लिए बहुत जरुरी है। तो में जेबीएल के साथ टीम बनाकर लॉस एंजलिस के बच्चों को क्लासरूम के नए माहौल में ढालने में मदद कर रही हूं'। प्रियंका के इस योगदान के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खूब सराहना मिल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Priyanka Chopra is helping Los Angeles children, will give headphones for virtual classroom


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V4nyrs

No comments:

Post a Comment