Sunday, April 12, 2020

डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर भड़के अजय देवगन, बताया- सबसे बुरे अपराधी

के कारण पूरे देश में लागू है। पूरे देश के साथ ही बॉलिवुड सिलेब्रिटीज भी इस लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं और लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं। इस बीच हाल में एक खबर आई थी जिसमें दो डॉक्टर अपनी बहन के साथ फल और सब्जियां खरीदने बाहर निकली थीं जिनपर एक आदमी ने हमला कर दिया था। उस सिरफिरे आदमी ने डॉक्टरों पर कोरोना वायरस फैलाने का इल्जाम लगाया था। इस घटना की काफी आलोचना हुई थी और पीड़ित डॉक्टर के सपॉर्ट में अब बॉलिवुड स्टार खुलकर आ गए हैं। अजय डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर हुए हालिया हमलों से काफी नाराज हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ऐसी खबरें पढ़कर बेहद निराश और नाराज हूं कि कुछ 'पढ़े-लिखे' लोग अपनी आधारहीन मान्यताओं पर अपने आसपास डॉक्टरों पर हमला कर रहे हैं। ऐसे असंवेदनशील लोग सबसे बुरे अपराधी हैं।' जैसे ही अजय ने यह ट्वीट किया, उनके बहुत सारे फैन्स उनके सपॉर्ट में आ गए। वैसे हाल में अजय देवगन ने हाल में लॉकडाउन में मुंबई पुलिस के कामकाज की भी काफी तारीफ की थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने भी फिल्मी अंदाज में अजय के ट्वीट का जवाब दिया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन की पिछली फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। अब अजय देवगन स्पोर्ट्स बायॉपिक 'मैदान', एसएस राजामौली की 'RRR' और तमिल फिल्म 'कैथी' के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3a35Vwi
via IFTTT

No comments:

Post a Comment