Sunday, April 12, 2020

कोरोना: मुंबई पुलिस ने 'मैं हूं ना' के सीन्‍स में दिए मजेदार ट्विस्‍ट, लिखा- मास्‍क है ना

मुंबई पुलिस का ऑफिशल ट्विटर हैंडल अपने क्रिएटिव और मजेदार ट्वीट्स के लिए जाना जाता है। इन दिनों जहां एक ओर पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है तो मुंबई पुलिस अपने ही अंदाज में लोगों को जागरूक कर रही है। वह बॉलिवुड फिल्मों के जरिए लोगों को अवेयर कर रही है और अब इसके लिए पुलिस ने सुपरस्‍टार की एक पॉप्‍युलर फिल्म की मदद ली है। साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्‍म 'मैं हूं ना' लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है। अब मुंबई पुलिस ने उसी फिल्म के दो फेमस सीन्‍स को शेयर किया है। पहले सीन में ऐक्‍टर सतीश शाह थूक रहे हैं और उससे बचने के लिए शाहरुख कमाल का स्टंट करते हैं। मुंबई पुलिस ने दिया ट्विस्‍ट इस सीन को मुंबई पुलिस ने अलग ही ट्विस्ट दे दिया। सीन को शेयर करते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, 'शाहरुख खान को अब ऐसे स्टंट करने की जरूरत नहीं होगी। मास्क है ना।' एक और सीन किया शेयर वहीं, जो दूसरा सीन शेयर किया गया, उसमें कैप्‍शन दिया गया, 'इस क्‍लास में लगभग सभी ने शाहरुख खान के प्रफेसर के साथ हुए एनकाउंटर से सीख ली।' वायरल हुए ट्वीट्स जैसे ही मुंबई पुलिस ने ये ट्वीट्स किए, देखते ही देखते ये वायरल भी हो गए। लोग पुलिस के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करने लगे। बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने अवेयरनेस के लिए बॉलिवुड का रेफरेंस लिया हो। 'स्‍त्री' के डायलॉग में किया था हेरफेर इससे पहले मुंबई पुलिस ने एक मीम शेयर किया था जो फिल्‍म 'स्‍त्री' से प्रेरित था। इसके जरिए लोगों से अपील की जा रही थी कि वे घरों से बाहर न निकलें। उन्‍होंने फिल्‍म के पॉप्‍युलर डायलॉग 'ओ स्‍त्री, कल आना' को बदलकर 'ओ करोना, कभी मत आना' कर दिया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2wET3io
via IFTTT

No comments:

Post a Comment