
पिछले काफी दिनों से पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है। इस लॉकडाउन के कारण बॉलिवुड में भी सारा कामकाज ठप पड़ गया है। फिल्म इंडस्ट्री में लॉकडाउन से सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर प्रभावित हुए हैं। इन मजदूरों की मदद के लिए बॉलिवुड सुपरस्टार समलान खान भी आगे आए हैं और वह 25 हजार मजदूरों का खर्च उठा रहे हैं। इस काम के लिए की काफी तारीफ भी हो रही है। अब सलमान ने एक और तारीफ के काबिल काम किया है। हाल में सलमान खान ने मालेगांव में काम कर रही 50 महिला ग्राउंड वर्कर्स की मदद की है। उनके पास इन वर्कर्स के पास से इमर्जेंसी कॉल आया था जिसके बाद सलमान के स्टाफ ने तुरंत उन्हें खाना और जरूरत का सामान उपलब्ध कराया है। इस न्यूज को सलमान के मैनेजर ने भी कन्फर्म किया है। मैनेजर ने बताया कि किसी भी जरूरतमंद की मदद के लिए सलमान तुरंत आगे आते हैं। सलमान की इस मदद के लिए बाबा सिद्दीकी ने भी उनकी तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर इस बात को कन्फर्म किया था कि सलमान ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सामान की सप्लाई शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले सलमान ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने भी शुरू कर दिए हैं ताकि उन्हें इस संकट की घड़ी में किसी तरह की कोई तकलीफ न हो। बीते मंगलवार को उन्होंने फेडरेशन की ओर से भेजे गए 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। इसके अलावा वह आगे मई महीने में 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। इस तरह दो महीनों तक वह मजदूरों का खर्च उठाएंगे और कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये की मदद करेंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2VnWx0P
via IFTTT
No comments:
Post a Comment