दिल्ली में प्लाज्मा थेरपी के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों को फायदा मिलता दिख रहा है। फिलहाल सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक इस थेरेपी से चार मरीजों का इलाज हो रहा है, जिसमें दो की स्थिति में काफी सुधार है। कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल करने के बाद दूसरों की जान बचाने के लिए ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने के वाले इन सभी लोगों के लिए ऐक्टर ने दिल से शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि इसमें कोरोना पर जीत हासिल करने वाली महिला सुमिति भी शामिल हैं, जिनका कार्तिक ने पिछले दिनों इंटरव्यू किया था। दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के 4 मरीजों पर इसका प्रयोग किया गया जिसके नतीजे अच्छे आए हैं। उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार से बाकी सीरियस मरीजों को प्लाज्मा थेरपी देने के लिए इजाजत मांगी जाएगी। केजरीवाल ने भी की यह अपील केजरीवाल ने यह भी कहा कि शुरुआती रिजल्ट उत्साहवर्धक है लेकिन इसे अभी कोरोना का इलाज न माना जाए। केजरीवाल और उनके साथ आए डॉक्टर एसके सरीन (इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर साइंस के डायरेक्टर) ने कहा कि कोरोना से ठीक हुए लोगों को अब देशभक्ति दिखाते हुए प्लाज्मा देना चाहिए। वीडियो को खुद भी शेयर किया दरअसल, कार्तिक आर्यन ने सुमिति के उस वीडियो को रीपोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना पर जीत हासिल करने के बाद मैं दूसरों की जान बचाना चाहती हूं और इसीलिए मैंने ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया है। कार्तिक ने की यह अपील इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ कार्तिक ने लिखा, 'मैं उन सभी योद्धाओं (कोरोना पर जीतने वाले) से अपील करता हूं कि अगर आपके ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने से किसी कि जिंदगी बच रही है तो प्लीज ऐसा कीजिए। अगर आप इसके लिए योग्य हैं तो डॉक्टर से संपर्क कीजिए और योगदान दीजिए। सुमिति को इस नेक काम के लिए धन्यवाद।' कार्तिक ने लिया था पहला इंटरव्यू बता दें कि कार्तिक ने कोरोना सर्वाइवर्स के इंटरव्यू के तहत पहले एपिसोड में गुजरात की सुमिति सिंह का इंटरव्यू किया था। सुमिति अपनी बहन के साथ बेकरी की शॉप चलाती हैं। कार्तिक ने बताया था कि सुमिति टूथब्रश तक ऑर्गैनिक इस्तेमाल करती थीं, वह पूरी तरह हाइजीन मेंटेंन रखती हैं और विटमिन सी की गोलियां भी खाती हैं। इसके बावजूद उन्हें कोरोना हो गया। उन्होंने बताया कि बस सुमिती ट्रैवल लवर हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cH9iL4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment