पिछले साल और ने अपनी रिलेशनशिप पब्लिक कर दिया था। दोनों की शादी भी अप्रैल में होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण हुए में यह शादी टाल दी गई। अब यह तो नहीं पता कि इनकी शादी कब होगी लेकिन लॉकडाउन के कारण रिचा और अली एक-दूसरे का साथ काफी मिस कर रहे हैं। आजकल ये लव बर्ड्स केवल वीडियो कॉल के जरिए एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। यह भी पढ़ें: अली फजल अब लॉकडाउन में रिचा से अलग नहीं रहना चाहते हैं। हाल में उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें मुंबई पुलिस से संपर्क करना चाहिए और रिचा चड्ढा के घर जाने की इजाजत ले लेनी चाहिए। हमारे सहयोगी चैनल जूम से बात करते हुए अली ने मजाक करते हुए कहा, 'क्वारेटीन में रिचा से अलग रहना काफी कठिन है। मैंने सोच, मैं मुंबई पुलिस से किसी दिन रिचा के घर जाने की परमिशन ले लूं।' अपनी शादी के टलने पर अली ने कहा, 'अभी की कंडिशन ने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया। हम अपनी किस्मत के शुक्रगुजार हैं क्योंकि कुछ भी व्यवस्थित नहीं था और हमने अभी तक पेमेंट भी नहीं किया था, इसलिए हम बस बच गए। हमारी कोई प्लानिंग नहीं थी, हालांकि इससे अच्छा तो नहीं लग रहा था लेकिन लगता है कि खुदा को यही मंजूर है कि इस सबके बाद हम एक नई दुनिया में सबके साथ सेलिब्रेट करें।' अब माना जा रहा है कि रिचा और अली की शादी 2020 के सेकंड हाफ में होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cGQbRi
via IFTTT
No comments:
Post a Comment