Wednesday, April 15, 2020

सुजैन खान की बहन फराह का होम स्टाफ मेंबर निकला कोरोना पॉजिटिव, पूरे परिवार का हुआ टेस्ट

संजय खान की बेटी औरऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने ट्विटर पर खुलासा किया है कि उनके इन हाउस स्टाफ में से एक मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।फराह ने अपने मैसेज में लिखा, 'कोविड न्यूज वायरस से भी तेजी से फैलती हैं। हमारा इन हाउस स्टाफकोविड पॉजिटिव है तो हम सब भी घर पर टेस्ट करवा रहे हैं और क्वारेंटाइन हो रहे हैं। सुरक्षित रहिए और मजबूत रहिए। यह दौर भी बीत जाएगा।'


सेलेब्स ने जताई चिंता: फराह के इस ट्वीट पर पूजा बेदी ने लिखा, 'हम सभी इस मुश्किल घड़ी से बेहतरीन तरीके से बाहर निकलेंगे। मजबूत और सकारात्मक बने रहिए। आपको ढेर सारा प्यार। सोफी चौधरी ने लिखा, 'उम्मीद है कि आप सब ठीक होंगे।'

फराह की पोस्ट पर कई फैन्स ने भी उनके हालचाल जानने की कोशिश की जिसके बाद फराह ने लिखा, 'मेरे प्रति इतनी चिंता जाहिर करने के लिए आपका शुक्रिया, मैं आपके प्यार से अभिभूत हूं लेकिन इस समय कोविड 10 से डरकर मारने की बजाए, मुझे जिंदा रहकर फाइनेंसियल क्राइसिस की चिंता सता रही है।'

जूलरी डिज़ाइनर हैं फराह: 50 साल कीफराह पेशे से जूलरी डिज़ाइनर हैं। उन्होंने डीजे अकील से शादी की है। वह दो बच्चों की मां हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sussanne Khan’s sister Farah Khan Ali and her family got tested for Coronavirus and are self-isolating after their in-house staff member tested positive


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cgrrzd

No comments:

Post a Comment