Sunday, April 12, 2020

सोनाक्षी सिन्हा को डेट किए जाने पर बोले जहीर इकबाल

बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान के दोस्त के बेटे ने पिछले साल प्रनूतन बहल के साथ फिल्म 'नोटबुक' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में प्रनूतन और जहीर दोनों की परफॉर्मेंस की काफी सराहना की गई थी इस फिल्म के बाद प्रनूतन बहल अपारशक्ति खुराना के साथ फिल्म 'हेलमेट' में नजर आएंगी। हालांकि जहीर ने अपनी अगली फिल्म का अभी तक खुलासा नहीं नहीं किया है। हाल में जहीर अपने काम नहीं बल्कि ऐक्ट्रेस के साथ नाम जुड़ने के कारण चर्चा में रहे हैं। ईटाइम्स से जहीर ने इस मुद्दे पर पहली बार एक्सक्लूसिवली बात की। सोनाक्षी के साथ लिंकअप की खबरों पर जहीर ने कहा, 'हमारे डेटिंग की खबरों को पढ़कर मैं और सोनाक्षी खूब हंसे। मेरे साथ पहली बार किसी का नाम जुड़ा था तो मुझे नहीं पता था कि कैसे रिऐक्ट करना है। सोनाक्षी और मैं एक साथ घूमते-फिरते हैं और किसी ने हमें साथ देख लिया जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आने लगीं।' जहीर ने आगे कहा, 'जिस दिन ऐसी खबरें सामने आईं उस दिन हम दोनों ने एक-दूसरे को मेसेज किया क्योंकि हम दोनों के पास गूगल नोटिफिकेशन आया। मेरे लिये यह इसलिए भी अजीब था क्योंकि सोनाक्षी को पता था कि तब मैं किसे डेट कर रहा था।' यहां देखें, जहीर का पूरा इंटरव्यू: चलिए, जहीर ने इतना तो कन्फर्म ही कर दिया कि कुछ दिनों पहले वह किसी को डेट कर रहे थे। हालांकि अब उनका कहना है कि वह सिंगल हैं। ऐसी भी चर्चा है कि जहीर इकबाल सलमान खान की अगली फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगे जिसका डायरेक्श साजिद नाडियाडवाला कर रहे हैं। इस खबर को जहीर ने कन्फर्म नहीं किया है। वैसे रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में सलमान के साथ केवल जहीर ही नहीं बल्कि सूरज पंचोली और पुलकित सम्राट भी काम करने वाले हैं। अभी लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है। तो देखना दिलचस्प होगा कि जहीर अब किस फिल्म में दिखाई देते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34CEh8f
via IFTTT

No comments:

Post a Comment