Sunday, September 29, 2019

शाहरुख खान की बेटी Suhana Khan की पहली फिल्म का टीजर रिलीज

शाहरुख खान की बेटी सुहाना की पहली फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है। अब तक इस स्टार किड की सिर्फ स्कूल और कॉलेज में प्ले के दौरान की तस्वीरें और विडियो सामने आए थे, लेकिन अब पहली बार वह फिल्म में ऐक्ट करती नजर आने वाली हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए इस विडियो के बारे में बताया गया है कि यह टीजर शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' का है। इस फिल्म को सुहाना की दोस्त ने बनाया है। टीजर भले ही कुछ ड्यूरेशन का है लेकिन इसमें आसानी से सुहानी की ऐक्टिंग की काबिलियत देखी जा सकती है। वह सीन्स में बहुत अच्छे एक्सप्रेशन्स देती दिखाई दे रही हैं जो बिना डायलॉग के भी कैरेक्टर की भावनाओं को फील करवाता है। इस शॉर्ट विडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर क्यों सुहाना को अपने पुराने कॉलेज में उनकी ऐक्टिंग के लिए अवॉर्ड दिए जाते थे। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि अगर यह स्टारकिड बॉलिवुड में आती है तो ऐक्टिंग के मामले में वह दूसरी न्यू ऐक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर दे सकती है। वैसे बता दें कि, फिलहाल सुहाना लंदन से पढ़ाई पूरी करने के बाद न्यू यॉर्क में ऐक्टिंग कोर्स कर रही हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2nzAUxA
via IFTTT

No comments:

Post a Comment