Sunday, April 12, 2020

अर्चना पूरन सिंह ने अपनी हाउस मैड से परिचय कराया, लिखा- ये जहां जाएगी उस घर का भाग्य खुल जाएगा

देश में इन दिनों जारी लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और रोजाना अपनी लाइफ से जुड़ा कोई ना कोई वीडियो शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपने घर काम करने वाली लड़की 'भाग्यश्री' का परिचय कराते हुए उससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि ये लड़की हमारे परिवार के सदस्य की तरह है और मैं इसके बिना अपने घर की कल्पना भी नहीं कर सकती।

वीडियो शेयर करते हुए अर्चना ने लिखा, 'मैंने उसे कमरे में वापस बुलाया ताकि आप उससे ठीक से मिल सकें। क्या आप जानते हैं, ये लड़की मुझे रोज खुशियां देती है, ये मेरे घर में ही रहती है। इसका नाम भाग्यश्री है जो बिल्कुल ठीक है। ये जिस भी घर में जाएगी वहां हमेशा के लिए अच्छा 'भाग्य' लेकर ही जाएगी। उसके उत्साह, जीवटता और नजरिये को तो देखो।'

उसे परिवार के सदस्य की तरह बताया

आगे अर्चना ने लिखा, 'वो परिवार के सदस्य की तरह है और हमेशा मुस्कुराती रहती है। हमेशा मदद के लिए तैयार। साथ में वो कार्टून भी है, जो हमेशा मजाक करती है। नॉनस्टॉप बातें करती है, लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह टाइमपास। उन लोगों के लिए आभार जो इतने प्यार से हमारी सेवा करते हैं। सच्ची कृतज्ञता, ये सिर्फ शब्द नहीं है, जिसे आजकल बेहद आसानी से इस्तेमाल किया जाता है। मैं उसकी रोशनी और हंसी के बिना अपने घर की कल्पना भी नहीं कर सकती। #जो प्रेरित करते हैं #जो हमारी सेवा करते हैं #कृतज्ञता'

वीडियो में क्या है?

अर्चना ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वे भाग्यश्री को थैंक यू कहते हुए पूछती हैं कि मेरे लिए क्या लाई हो। तब वो उन्हें बताती है कि मैं आपके लिए सूप वाली मैगी लाई हूं और छोटे भैया के लिए बिना सूप वाली मैगी लाई हूं। फिर अर्चना बडे भैया के बारे में पूछती हैं, तो भाग्यश्री उन्हें बताती है कि वो शायद रिहर्सल कर रहे हैं, इसलिए मैंने उन्हें डिस्टर्ब नहीं किया, वर्ना आपको पता है कि वो गुस्सा हो जाते हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अर्चना पूरन सिंह फिलहाल 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रही हैं। (फोटो और वीडियो साभार: अर्चना पूरन सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट्स से)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yaEnYs

No comments:

Post a Comment