पहली बार डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार के साथ अपनी ऐक्शन फिल्म 'सूर्यवंशी' लेकर हाजिर हुए हैं और अब इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। अक्षय कुमार, वीर सूर्यवंशी के रोल में जबरदस्त ऐक्शन धमाका करते दिख रहे हैं। वैसे, काफी समय बाद अक्षय किसी ऐक्शन फिल्म में नजर आ रहे हैं और फैन्स के लिए इसलिए भी यह किसी ट्रीट से कम नहीं। कहा जा रहा है कि यह ऐक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने की तैयारी में है। रोहित शेट्टी की इस पुलिस ड्रामा फिल्म का इंतजार लोगों को 'सिंबा' के समय से ही था, क्योंकि उस फिल्म के अंत में ही 'सूर्यवंशी' की झलक दिखला दी गई थी। तभी से फैन्स अक्षय के इस पुलिसिया अवतार का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस ट्रेलर को बॉलिवुड इंडस्ट्री का सबसे लंबा ट्रेलर कहा जा रहा है, जो 4 मिनट 15 सेकंड का है। रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर की शुरुआत मुंबई में साल 93 में हुए बम धमाकों के साथ हुई है, जिसके बैकग्राउंड में अजय देवगन की आवाज है। इसके बाद 2002 बस ब्लास्ट, साल 2006 में ट्रेन ब्लास्ट और इसके बाद साल 2008 में हुए धमाकों के विजुअल्स दिखाए गए हैं। फैन्स के लिए विजुअल ट्रीट होगी 'सूर्यवंशी' चार मिनट पंद्रह सेकेंड लंबा वक्ता होता है और यह आपको ट्रेलर देखकर समझ आता है। अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह के फैन्स के लिए यह फिल्म एक विजुअल ट्रीट होने वाली है, इसमें कोई शक नहीं है। फिर भी ट्रेलर इतना लंबा है कि आपको पूरी फिल्म ही समझ में आ जाती है। मसलन बड़ा हमला होने वाला है। 600 किलो आरडीएक्स का पता लगाना है। रणवीर सिंह यानी सिंबा की एंट्री पहले होगी और अंत में आएगा सिंघम। सूर्यवंशी की बच्ची भी है, जिसकी जान जोखिम में है। जैकी श्रॉफ छोड़ते हैं छाप फिल्म में जबरदस्त स्टारकास्ट है। अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, कटरीना कैफ। लेकिन इन सब के बीच इस चार मिनट से बड़े ट्रेलर में जैकी श्रॉफ छाप छोड़ने में कामायाब होते हैं। उनके बोलने का अंदाज स्क्रीन से नजरें हटने नहीं देता। रोहित शेट्टी ने डायलॉग्स पर काफी मेहनत करवाई है। फिल्म को 'ग्रैंड' बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई है। सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी... आया पोलिस इसमें कोई दोराय नहीं है कि 'सूर्यवंशी' इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी। फिल्म में जितना मसाला है उसे देखकर साफ जाहिर होतो है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाएगी। खास बात यह है कि आप चाहे सिंघम के फैन हों या सिंबा के। 'सूर्यवंशी' फिल्म में रोहित ने सभी का खयाल रखा है। ट्रेलर में जिस तरह तीनों सुपरस्टार्स को जगह दी गई है और तीनों कैरेक्टर के बीच जैसा कनेक्ट रखा गया है वह जबरदस्त है। दमदार ऐक्शन के बीच सिंघम के एंट्री को ट्रेलर में खास तौर ट्रीटमेंट दी गई है और यह मजेदार भी है। कॉप यूनिवर्स की कई फिल्में इस फिल्म से पहले रोहित के कॉप यूनिवर्स से 'सिंघम', 'सिंघम 2' और 'सिंबा' जैसी सुपरहिट फिल्में आ चुकी हैं। पिछली बार 'सिंबा' में अजय देवगन ने अपने सिंघम अवतार एंट्री ली थी और अब इस बार 'सूर्यवंशी' के क्लाइमैक्स सीन में अक्षय के साथ सिंघम और सिंबा दोनों दिखाई देने वाले हैं। ट्रेलर लॉन्च पर रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ के अलावा करण जौहर, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी नजर आए। 'ट्रेलर से पहले पोस्टर' ट्रेलर से ठीक पहले मेकर्स ने इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया और अक्षय ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आप ऐक्शन से भरपूर सुपर कॉप कहानी के सामने आने के लिए तैयार हैं?' पोस्टर पर लिखा है, आ रही है पुलिस। 'बॉक्स ऑफिस पर सुनामी' पॉप्युलर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा था, 'एक्सक्लूसिव सूर्यवंशी का ट्रेलर देखा। वाकई बेहतरीन है। सूर्यवंशी ने फिर यह साबित कर दिया कि रोहित शेट्टी मनोरंजन के निस्संदेह बादशाह हैं। अक्षय कुमार के ऐक्शन को देखकर अच्छा लगा। बॉक्स ऑफिस पर सुनामी के लिए तैयार रहिए। यह बहुत बड़ी विनर साबित होने वाली है।' बम धमाकों पर आधारित है फिल्म फिल्म में अक्षय ऐंटी-टेररिजम स्क्वॉड (ATS) चीफ एसीपी वीर सूर्यवंशी का रोल कर रहे हैं। फिल्म 'सूर्यवंशी' 1993 बम धमाकों पर आधारित है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में संग्राम भालेराव सिंबा के रोल में रणवीर सिंह और बाजीराव सिंघम के रोल में अजय देवगन भी दिखाई देंगे। नहीं दिखेंगी फिल्म में रानी मुखर्जी ऐसी चर्चाएं सामने आ रही थीं कि इस फिल्म में रानी मुखर्जी भी अपने 'मर्दानी' अवतार में दिख सकती हैं, लेकिन इस खबर से मेकर्स ने इनकार किया है। 27 की जगह अब 24 मार्च को रिलीज होगी फिल्म बता दें कि महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में चौबीसों घंटे फिल्म दिखाए जाने की अनुमति देने के राज्य सरकार के फैसले के बाद रोहित शेट्टी ने 'सूर्यवंशी' को पहले निर्धारित तारीख से तीन दिन पहले 24 मार्च को रिलीज करने का निर्णय किया है। फिल्म पहले 27 मार्च को रिलीज होने वाली थी। फिल्म में कई बड़े कलाकार 'सूर्यवंशी' में अक्षय और कटरीना कैफ के अलावा गुलशन ग्रोवर, सिकंदर खेर, निकेतन धीर जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में अक्षय कुमार डीसीपी वीर सूर्यवंशी के रोल में दिखेंगे और इसमें रणवीर सिंह और अजय देवगन का भी स्पेशल अपीयरेंस होगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39rdyNm
via IFTTT
No comments:
Post a Comment