Monday, March 2, 2020

रणदीप हुडा लेंगे हॉलीवुड में एंट्री, नेटफ्लिक्स की 'एक्सट्रैक्शन' होगी पहली फिल्म

बॉलीवुड डेस्क. एक्टर रणदीप हुडा हाल ही में डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल' में नजर आए थे। अब जल्द ही वे नेटफ्लिक्स फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' के जरिए हॉलीवुड में एंट्री लेंगे। फिल्म में उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है, जिसमें वे हाथों में गन लिए दिखाई दे रहे हैं। रणदीप के मुताबिक फिल्म में उन्हें जबरदस्त एक्शन करने का मौका मिला। हालांकि अबतक ज्यादातर फिल्मों में नाटकीय रोल करने की वजह से उन्हें एक्शन करने के लिए काफी मेहनत भी करना पड़ी।

अपने हॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए रणदीप ने लिखा, 'मुझे इस फिल्म में बहुत से एक्शन सीन करने को मिले। किसी हॉलीवुड फिल्म में इस तरह की एक्शन से भरपूर भूमिका निभाने वाला मैं शायद पहला भारतीय पुरुष अभिनेता हो सकता हूं। हेम्सवर्थ, रुसो ब्रदर्स और डायरेक्टर सैम हार्ग्रेव के साथ काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा।'

दिन में दो बार करना पड़ी रिहर्सल

अपने किरदार के बारे में बताते हुए रणदीप ने कहा, 'स्क्रिप्ट में उसे एक विध्वंसक शख्स के रूप में बताया गया है। जो पहले सेना में काम करता था और फिर ओबी के पिता के लिए काम करने लगा।' आगे उन्होंने कहा, 'क्योंकि अबतक ज्यादातर फिल्मों में मैंने नाटकीय रोल ही किए हैं इसलिए फिल्म के एक्शन दृश्यों के लिए मुझे 10 दिनों तक दिन में दो बार अभ्यास करना पड़ा।' फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'एक बात मैं जरूर कहना चाहूंगा, कि मैंने अबतक ऐसा डायरेक्टर नहीं देखा, जो तार पर मेरे बगल में लटककर मुझे निर्देश दे रहा हो।'

लीड रोल में हैं क्रिस हेम्सवर्थ

इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार क्रिस हेम्सवर्थ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं इसे 'एवेंजर्स एंडगेम' फेम रुसो ब्रदर्स की जोड़ी में से एक जो रूसो ने लिखा है। इसका निर्देशन सैम हार्ग्रेव ने किया है, ये बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म है। 'एक्सट्रैक्शन' 24 अप्रैल 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा रणदीप अपकमिंग फिल्म 'राधे' में नकारात्मक भूमिका निभाते नजर आएंगे। जो कि ईद 2020 पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान और दिशा पाटनी लीड रोल प्ले करते दिखेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'एक्सट्रैक्शन' में रणदीप हुडा का फर्स्ट लुक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3agH7S3

No comments:

Post a Comment