Sunday, March 1, 2020

भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में ऑटो से पहुंची रवीना टंडन, बुजुर्ग ड्राइवर अरशद चाचा ने उन्हें पहचान लिया

बॉलीवुड डेस्क. रवीना टंडन ने हाल ही में मुंबई में अपनी बेटी रीशा के साथ ऑटो रिक्शा की सवारी की, जिसके दो वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए। इनमें से पहला वीडियो 10 सेकंड का है और इसे उन्होंने ऑटो में जाते हुए शूट किया। वहीं दूसरा वीडियो 46 सेकंड का है, जिसमें वे बुजुर्ग ऑटो चालक से बात करती नजर आ रही हैं। दरअसल ऑटो वाला उन्हें पहचान लेता है और वो उन्हें बताता है कि वो उनका फैन है।

पहला वीडियो शेयर करते हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा, 'भतीजी की मेहंदी सेरेमनी में जाने के लिए कार का इंतजार करते हुए काफी देर हो गई तो मैंने ऑटो ले लिया। जिसके बाद राशा और मैं दोनों ऑटो की शानदार सवारी का मजा ले रहे हैं। मुंबई के ऑटोवाले कमाल हैं, कुल मिलाकर वे रक्षक हैं।'

रवीना ने ऑटो चालक से बात की

दूसरा वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने उन यूजर्स को जवाब दिया, जो ये पूछ रहे थे कि ऑटोवाले ने आपको पहचाना या नहीं। रवीना ने लिखा, 'उन सभी के लिए जो पूछ रहे हैं कि उसने आपको पहचाना या नहीं, तो बता दूं हां उसने मुझे पहचान लिया। अरशद चाचा मेरे एक फैन और शुभचिंतक निकले। ऑटो से निकलने से पहले उनसे थोड़ी बातचीत भी की।'

कई फैमिली मेंबर्स के साथ फोटो शेयर किए

इसके अलावा रवीना ने भतीजी की शादी के अन्य फंक्शन्स के फोटोज भी शेयर किए। जिसमें वे अपने पति अनिल थडानी, बेटी राशा और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी नजर आ रही हैं। रवीना की आने वाली फिल्म की बात करें तो वे जल्द ही कन्नड़ सुपरस्टार यश के साथ 'केजीएफ-चैप्टर दो' में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ संजय दत्त भी दिखाई देंगे। ये फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रवीना टंडन ऑटो की सवारी (बायां फोटो) कर मेहंदी सेरेमनी में पहुंचीं।
पति अनिल थडानी के साथ रवीना टंडन।
Raveena Tandon in Auto : Raveena Tandon takes an auto ride to her niece mehendi ceremony in Mumbai shares video


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/389R5mB

No comments:

Post a Comment