की फिल्म '' और 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों को को-प्रड्यूस कर चुकीं प्रडयूसर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने 6 महीने जेल की सजा दी है। यह सजा उन्हें अपनी उधारी नहीं चुकाने के लिए दी गई है जिसे चुकाने का उन्होंने वादा किया था। बता दें कि साढ़े चार महीने पहले ही इस मामले में प्रेरणा जमानत पर रिहा हुई थीं। कोर्ट ने कहा कि प्रेरणा ने कोर्ट की अवमानना की है इसलिए उन्हें 6 महीने की सजा दी गई है। बता दें कि पिछले नंवबर में प्रेरणा ने कोर्ट से कहा था कि वह अपने 3 करोड़ रुपये के कर्ज में से 1 करोड़ जल्द वापस करेंगी लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकीं। कोर्ट ने इस पर सख्त टिप्पणी करेत हुए कहा कि ऐसा लगता है कि प्रेरणा कानूनी प्रक्रिया का सम्मान नहीं करती हैं। दरअसल प्रेरणा अरोड़ा के प्रॉडक्शन हाउस क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट को पर गॉथिक एंटरटेनमेंट का 25 करोड़ रुपया बकाया था। लेकिन प्रेरणा यह कर्ज वापस नहीं कर सकीं जिसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया। इसके बाद प्रेरणा 8 महीने जेल में रहकर भी आई थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PDJAxY
via IFTTT
No comments:
Post a Comment