अक्षय कुमार अपने प्रफेशनल कमिटमेंट्स में चाहे कितना भी बिजी क्यों न हों, वह अपनी फैमिली के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं। बेटी नितारा के लिए तो उनका स्पेशल टाइम रिजर्व रहता है। हाल ही में अक्षय नितारा को मूवी डेट पर ले गए। कैमरों के सामने नितारा थोड़ी असहज लग रही थीं और यह उनके एक्सप्रेशन से साफ जाहिर हो रहा था। लेकिन अक्षय उन्हें सपॉर्ट करते दिखे और पपराजी का भी अभिवादन किया। कैजुअल लुक में अक्षय हमेशा की तरह ही काफी हैंडसम लग रहे थे। अक्षय पहले भी कई बार नितारा को मूवी डेट पर लेकर जा चुके हैं। फैमिली ट्रिप्स के अलावा वह नितारा के लिए स्पेशल मूवी डेट हमेशा ही प्लान करके रखते हैं। अक्षय के प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगे। इसमें उनके अलावा करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे खूब पसंद किया गया। इसके अलावा अक्षय के पास 'बच्चन पांडे', 'वीर सूर्यवंशी', 'लक्ष्मी बम', 'पृथ्वीराज चौहान बायॉपिक' और 'बेल बॉटम' के अलावा निखिल आडवाणी की भी एक ऐक्शन फिल्म है। अक्षय के साल 2021 तक की डेट रिजर्व कर ली हैं। आज वह बॉलिवुड में हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बन गए हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2rf0jOM
via IFTTT
No comments:
Post a Comment