Friday, November 29, 2019

तमिल क्राइम थ्रिलर कर रहीं तमन्ना भाटिया बोलीं- वेबसीरीज में काम करना 5 फिल्में एक साथ करने जैसा

बॉलीवुड डेस्क. तमिल, तेलुगु और हिन्दी सिनेमा में काम कर रहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया डिजीटल डेब्यू करने जा रही हैं। यह एक क्राइम थ्रिलर होगी जो 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस सीरीज का नाम 'द नवंबर स्टोरी' है। जो तमन्ना के किरदार के आस-पास ही घूमती है। तमन्ना ने इस वेबसीरीज की शूटिंग चेन्नई में नवंबर लास्ट वीक से शुरू कर दी है।

ऐसा लग रहा 5 फिल्में कर रही : तमन्ना कहती हैं कि वेबसीरीज उनके एक्टिंग स्किल को दिखाने का सबसे बेहतरीन जरिया है। यह एक समय में 5 फिल्में करने के जैसा है। कोई अपने किरदार को गहराई के साथ सामने ला सकता है। दर्शक भी ऐसा कंटेंट देखना चाहते हैं जिसमें ग्लोबल अपील हो। अगर आपकी कहानी असली और जोड़े रखने लायक है तो उसके लिए हर जगह दर्शक मौजूद हैं।

इन हिन्दी फिल्मों में किया काम : बाहुबली में प्रभास के साथ नजर आईं तमन्ना हिन्दी फिल्मों में भी सक्रिय हैं।नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ तमन्नाजल्द ही फिल्में बोलें चूड़ियां में नजर आएंगी। इसके पहले वे हिम्मतवाला, हमशक्ल, एंटरटेनमेंट, तूतक तूतक तूतिया, खामोशी, चांद सा रोशन चेहरा में काम कर चुकी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tamannaah Bhatia, who is making a digital debut with Tamil crime thriller, said - working in web series is like doing 5 films together


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OxhhB8

No comments:

Post a Comment