Monday, November 25, 2019

रानू मंडल के बाद अब मलाइका अरोड़ा हो रहीं अपने हेवी मेकअप को लेकर ट्रोल

मलाइका अरोड़ा आज करियर के उस मुकाम पर हैं जो किसी परिचय की मोहताज नहीं। मलाइका कभी अपनी फेटनेस को लेकर तो कभी अपनी लव लाइफ और फैशन स्टेटमेंट को लेकर अक्सर ही चर्चा में छाई रहती हैं। मलाइका सबसे ऐक्टिव रहने वाली सोशल मीडिया यूज़र हैं और उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं उनकी एक से बढ़कर एक आकर्षक तस्वीरें। जहां लोग अक्सर उनकी तस्वीरों पर जमकर तारीफें करते नजर आते हैं, वहीं इस बार मामला जुदा है। दरअसल मलाइका ने कुछ घंटे पहले ही अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसकी कई लोगों ने जमकर तारीफें की हैं, लेकिन कुछ लोगों को उनका मेकअप पसंद नहीं आ रहा। इस पोस्ट पर उनके फैन्स दो हिस्सों में बटे नजर आ रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उन्हें बला की खूबसूरत बताया है तो कुछ उनके मेकअप को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। उन्हें ट्रोल करने वालों में से एक ने लिखा है, 'आपके चेहरे पर मेकअप है या आप मेकअप पर हैं?' एक ने लिखा है कि वह बिना मेकअप के ज्यादा अच्छी दिखती हैं। हाल ही में इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल अपने मेकअप की वजह से खूब चर्चा में रहीं, जिसके बाद उनकी मेकअप आर्टिस्ट तक को ऑरिजनल विडियो के साथ सामने आना पड़ा। उन्हें लेकर तरह-तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Dg7k4z
via IFTTT

No comments:

Post a Comment