Friday, November 29, 2019

'द हाउंड' रोरी मैकॉन ने किया खुलासा, रोल मिलने से पहले चुराकर खाते थे खाना

हॉलीवुड डेस्क. सुपरहिट सीरीज 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' में द हाउंड का किरदार निभाने वाले रोरी मेकॉन ने निजी जीवन से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। रोरी ने बताया कि सीरीज में रोल मिलने से पहले वे एक टेंट में रहा करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कई बार खाना चुराकर खाने की नौबत भी आई।द हाउंड, कोनन ओ ब्रायन के कार्यक्रम 'गेम ऑफ थ्रॉन्स रीयूनियन स्पेशल' में शिरकत करने पहुंचे थे।

रोरी ने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया कि सीरीज में रोल मिलने से पहले आईलैंड में ठंडों के समय मैं टैंट में रहा करता था। उन्होंने आईलैंड में रहने के अनुभव को लेकर कहा कि खाने की चीजें चुराने की नौबत भी आ जाती थी। गौरतलब है कि एक्टर इससे पहले भी बता चुके हैं कि एक वाईकिंग फिल्म के बाद उनके पास काम नहीं था।

उन्होंने बताया कि वहां के स्थानीय रहवासियों की मदद से उन्हें घर मिल सका और वहां कारपेंटर के तौर पर भी काम किया। गौरतलब है कि द हाउंड का किरदार निभाने वाले रोरी सीरीज के उन किरदारों में से एक हैं जो आठों सीजन का हिस्सा रहे हैं।

'सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर' बुक से प्रेरित इस सीरीज को दुनिया की सबसे बड़ी सफलताओं में गिना जाता है। इस सीरीज ने लॉस एंजिलिस में आयोजित 68वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स में 37 खिताब अपने नाम किए थे। इस जीत के साथ ही 'गेम ऑफ थ्रॉन्स' सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाली काल्पनिक सीरीज बन गई थी। इतना हीं नहीं इस सीरीज ने विजुअल इफेक्ट्स सोसायटी द्वारा सबसे ज्यादा 16 अवॉर्ड्स जीते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट: पिनट्रेस्ट


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DrkgF3

No comments:

Post a Comment