Wednesday, November 27, 2019

विद्युत जामवाल ने शेयर किया 'कमांडो-3' का एंट्री सीक्वेंस, 5 मिनट के वीडियो में दिखाई टोन्ड बॉडी

बॉलीवुड डेस्क. विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'कमांडो-3' में अपना एंट्री सीक्वेंस शेयर किया है। 5 मिनट के इस वीडियो में विद्युत पहलवानों से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उनकी टोन्ड बॉडी भी नजर आ रही है। कमांडो-3 उनकी फिल्म कमांडो की तीसरी फ्रेंचाइजी है। जिसमें उनके साथ अदा शर्मा भी नजर आएंगी। फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है।

एक्शन का जबरदस्त डोज : 5 मिनट के इस वीडियो में विद्युत स्कूल की लड़कियों को परेशान करने वाले कुछ पहलवानों को चित्त करते नजर आए हैं। फिल्म में गुलशन देवैया भी विलेन के रोल में नजर आएंगे। डायरेक्शन आदित्य दत्त ने किया है। बात अगर विद्युत के आने वाले प्रोजेक्ट्स की करें तोसाल 2020में वे 'खुदा हाफिज' और 'यारा' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vidyut Jammwal shared the entry sequence of 'Commando-3', a toned body seen in a 5-minute video


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ON5HAX

No comments:

Post a Comment