Monday, November 25, 2019

'बॉर्डर' के भैरों सिंह को यादगार किरदार मानते हैं सुनील शेट्टी, बोले- मेरे मरने के बाद भी लोग उसे याद रखेंगे

बॉलीवुड डेस्क. अन्ना यानी सुनील शेट्‌टी 27 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं। हाल ही में जब उनसे उनके अब तक के सबसे यादगार किरदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' में निभाए गए किरदार भैरो सिंह का नाम लिया। उनकी मानें तो यह ऐसा किरदार था, जिसे लोग उनके मरने के बाद भी याद रखेंगे।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sunil Shetty considers Bhairon Singh as a memorable character of 'Border', said - people will remember him even after I die


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KVZQrL

No comments:

Post a Comment