बॉलीवुड डेस्क. अंडरवर्ल्ड डॉन और इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम की जिंदगी पर एक वेब शो बनने जा रहा है। वैसे तो अब तक दाऊद पर बेस्ड दर्जनों फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज बन चुकी हैं पर इस शो को एमेजॉन प्राइम इंडिया बड़े लेवल पर बड़े बजट के साथ बना रहा है। शो हुसैन जैदी की नॉवेल 'डोंगरी टू दुबई' पर बेस्ड होगा और इसमें दाऊद की ह्यूमन स्टोरी पर फोकस किया जाएगा। शो के जरिए मेकर्स बताएंगे कि डोंगरी की गलियों में रहने वाला एक इंसान इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड कैसे बना। मोटे तौर पर कहा जाए तो पहली बार दाऊद की कहानी उसके पिता शेख इब्राहिम अली कासकर के नजरिए से होगी। हालांकि इससे दाऊद का महिमामंडन होता लग रहा है, जो बड़े विवाद का कारण बन सकता है।
डायरेक्टर ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
शो के डायरेक्शन की कमान रेंसिल डिसिल्वा के हाथों में है। मगर एमेजॉन प्राइम ने सबके हाथ बांध रखे हैं। किसी से शो के बारे में कुछ भी जिक्र करने की मनाही है। लिहाजा रेंसिल ने शो के नैरेटिव और महिमामंडन करने वाले एंगल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
शो की राइटिंग टीम में काम करने वाले सूत्रों ने बताया है कि इसमें उस दौर में दाऊद की माली हालत पर कहानी में कई लेयर जोड़ी जा रही हैं। उसके पिता इब्राहिम कासकर की सोच और अप्रोच को जाहिर करने के लिए एक पूरा एपिसोड डेडिकेट किया जा रहा है। अब तक शो के लिए केके मेनन की कास्टिंग हुई है, जो शायद शो में इब्राहिम कास्कर के रोल में नजर आएंगे। दाऊद के लिए किसी नए चेहरे को कास्ट किया जा रहा है। इसकी शूटिंग अगले साल मिड जनवरी से शुरू होने वाली है। इन दिनों कलाकारों की कास्टिंग और लोकेशन को लॉक किया जा रहा है।
लोकेशन होगी रीक्रिएट
कहानी 60 से लेकर 93 के दशक तक का सफर तय करती है ऐसे में तब के मुंबई खासकर डोंगरी, फोर्ट, मस्जिद बंदर रोड, बोरा बाजार जैसे लोकेशंस को रीक्रिएट किया जाएगा। सूत्रों ने इसके बजट के बारे में इतना कहा कि वह काफी ज्यादा है। एमेजॉन इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट से बनवा रहा है। उनकी 'इनसाइड ऐज' और 'मिर्जापुर' से भी ऊंचा बजट रखवाया गया है।
विवादित छवि वालों पर बन रहे हैं शो
ट्रेड के जानकार बताते हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए इन दिनों ज्यादातर विवादित छवि वाले लोगों को ढूंढकर उन पर वेब फिल्म या वेब शोज बनाए जा रहे हैं। इससे उन्हें खास तौर पर दर्शकों का अटेंशन मिलता है। इन दिनों तो विवादित स्पिरिचुअल गुरुओं पर कई कहानियां आ रही हैं। डायरेक्टर शकुन बत्रा की ओर से भी जल्द अनाउंसमेंट आने वाला है कि वे कब रजनीश ओशो पर अपना प्रोजेक्ट ला रहे हैं। बाबा राम रहीम और आसाराम बापू पर भी डिजिटल प्लेटफॉर्म वाले अपनी नजरें जमाए हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OQyzrV
No comments:
Post a Comment