Tuesday, November 26, 2019

फैन ने काजोल से पूछा- अजय न मिलते तो क्या शाहरुख से शादी कर लेंती? एक्ट्रेस ने दिया जबरदस्त जवाब

बॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन होस्ट किया। इस दौरान उन्होंने फैन्स के सवालों के जवाब दिए। जब एक फैन ने उनसे पूछा कि अगर अजय देवगन उनकी जिंदगी में नहीं आते तो क्या वे शाहरुख खान से शादी कर लेतीं? तो उन्होंने जबरदस्त जवाब देते हुए लिखा, "वह आदमी प्रपोज करने वाला नहीं है।"

फोटो क्रेडिट : इंस्टाग्राम।

शाहरुख-अजय में से कौन बेहतर को-एक्टर?

जब काजोल से एक फैन ने पूछा कि उनके हिसाब से शाहरुख और अजय में से कौन उनका बेहतर को-एक्टर रहा है? जवाब में उन्होंने लिखा, "स्थिति पर निर्भर करता है।" शाहरुख के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में काजोल ने कहा, "जिंदगी भर के दोस्त" उन्होंने इस दौरान शाहरुख को आइकोनिक भी बताया। गौरतलब है कि 90 के दशक में शाहरुख और काजोल की जोड़ी काफी लोकप्रिय थी। 'बाजीगर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'करन अर्जुन', 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' जैसी फिल्मों में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है।

पहले क्रश से ही शादी की : काजोल

इंटरेक्शन के दौरान जब एक फैन ने काजोल से पूछा कि जब वे बच्चों (न्यासा और युग) को अजय से ज्यादा प्यार करती हैं तो क्या उन्हें जलन होती है? जवाब में उन्होंने कहा, "कभी-कभी। ऐसे मेरे साथ भी होता है।" जब उनसे उनके पहले क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैंने अपने पहले क्रश से ही शादी की है।"

फोटो क्रेडिट : इंस्टाग्राम।

अजय और काजोल ने 24 फरवरी 1999 को शादी की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल करीब 10 साल बाद अजय देवगन के साथ फिल्म 'तानाजी' में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी। इससे पहले दोनों 2010 में रिलीज हुई 'टूनपुर का सुपरहीरो' में दिखाई दिए थे।

फोटो क्रेडिट : इंस्टाग्राम।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो क्रेडिट : इंस्टाग्राम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2rwojwQ

No comments:

Post a Comment