Thursday, October 31, 2019

अनीस बज्मी की अगली फिल्म में साथ नजर आएंगे विकी कौशल और सारा अली खान!

बेहद कम वक्त में सारा अली खान बॉलिवुड की टॉप हिरोइनों में शुमार हो गई हैं। अभी तक उनकी सिर्फ दो ही फिल्में रिलीज हुई हैं, लेकिन फिल्ममेकर्स उनके पास लाइन लगाकर खड़े हैं। खबर आ रही है कि निर्देशक अनीस बज्मी ने सारा को अपनी अगली रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म के लिए साइन किया है। इस फिल्म में सारा के ऑपोजिट विकी कौशल नजर आएंगे। अभी सारा और विकी कौशल की तरफ से इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं आया है। लेकिन पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि अपनी इस फिल्म के लिए अनीस बज्मी एक यंग और फ्रेश कास्ट चाहते थे। विकी इस फिल्म के लिए हामी भर चुके हैं। वहीं अनीस ने इस फिल्म के सारा को लेने का इसलिए मन बनाया क्योंकि उन्हें लगता है कि सारा एक दमदार परफॉर्मर हैं और अभी तक लोगों ने उनकी कॉमिकल साइड नहीं देखी है। वहीं बता दें कि कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आई थीं जिवमें कहा गया कि सारा ने विकी कौशल के ऑपोजिट 'ऊधम सिंह' बायॉपिक में मिले रोल को रिजेक्ट कर दिया। हालांकि इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अब लग रहा है कि विकी और सारा की जोड़ी अनीस बज्मी की फिल्म में साथ नजर आएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सारा ने जब स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें बहुत पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कर दी है। सारा और विकी के अन्य फिल्मी प्रॉजेक्ट्स की बात करें तो सारा जहां 'कुली नंबर वन' के रीमेक और इम्तियाज अली की 'लव आज कल 2' में नजर आएंगी, वहीं विकी कौशल के पास 'ऊधम सिंह', सैम मानेकशॉ की बायॉपिक और 'भूत-पार्ट 1 द हॉन्टेड शिप' जैसी फिल्में हैं। वहीं अनीस बज्मी फिलहाल अपनी फिल्म 'पागलपंती' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। 22 नवंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में जॉन अब्राहम, उर्वशी रौतेला, अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और पुलकित सम्राट नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/323KjMc
via IFTTT

'कवच 2' से लेकर 'सूफियाना प्यार मेरा': साल के अंत तक 7 शोज होंगे बंद, टीआरपी बना कारण

टीवी डेस्क. साल 2019 खत्म होने में सिर्फ दो महीने बाकी और इस दौरान इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी उथल-पुथल मचने वाली है। एक तरफ कुछ ऐसे शोज हैं जो सालों से चलते आ रहे हैं फिर चाहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हो या 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैं', 'कुंडली भाग्य' हो या 'ये हैं मोहब्बतें', लोगों को ये शोज काफी पसंद आ रहे हैं और चैनल भी उन्हें रिप्लेस करने का नहीं सोच रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे शोज हैं जिन्हें शुरू हुए कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन कम टीआरपी की वजह से इन्हें साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा।

  1. सलमान खान निर्मित डांस रियलिटी शो 'नच बलिये 9' पिछले तीन महीने से लोगों का मनोरंजन करने में जुटा था। मेकर्स ने हाल ही में इसका फिनाले एपिसोड शूट कर दिया है, जिसका प्रीमियर नवम्बर के पहले वीकेंड में होगा। इस शो को दो शो रिप्लेस करेंगे - शाहरुख खान का टेड टॉक 2 और रेमो डिसूजा का डांस प्लस। हालांकि अब तक इस पर ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ हैं।

  2. सुनने में आया हैं की दीपिका सिंह की कमबैक शो 'कवच 2' भी बहुत जल्द ऑफ-एयर जाना वाला है। चैनल से जुड़े करीबी बताते हैं, "यह शो कहानी में कई बदलाव लाने के बावजूद दर्शकों को प्रभावित करने में सफल नहीं रहा। जाहिर है, शो को बंद करने के अलावा चैनल के पास कोई ऑप्शन नहीं था। शो के क्रू मेंबर्स और एक्टर्स ने शूटिंग खत्म कर दी हैं और 20 नवम्बर को इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा।" दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान शो के लीड एक्ट्रेस दीपिका ने भी शूटिंग खत्म होने की बात कन्फर्म की।

  3. स्टोरीलाइन में कई बदलाव लाने के बावजूद सीरियल 'राजा बेटा' ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब नहीं रहा। यह शो राउल सुधीर, शंभन मोहनते के साथ मुख्य भूमिकाओं में लॉन्च किया गया था। हालांकि, दो अभिनेताओं को बदल दिया गया। निर्माताओं ने बाद में दिशांक अरोरा और प्रणाली घोघरे को नए लीड के रूप में लिया। हालांकि, इसके बावजूद टीआरपी रेटिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा। ये शो भी नवम्बर के आखरी हफ्ते में ऑफ एयर करने का फैसला ले लिया गया।

  4. सुनने में आया है की चैनल ने मुदित नायर और सिमरन परीनजा स्टारर शो 'इशारों इशारों में' को भी बंद करने का फैसला ले लिया हैं। चैनल से जुड़े करीबी बताते हैं की इस साल के अंत तक ये शो ऑफ एयर हो जाएगा और इसकी वजह भी टीआरपी रेटिंग्स ही है। शो का कांसेप्ट बहुत ही यूनिक था हालांकि लोगों को ये ज्यादा रास नहीं आया। इस शो की कहानी एक मूक-बधिर लड़के योगी की है जो हर किसी को काफी सहजता से समझता है व सबकी मदद करता है।

  5. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह शो इसी साल अप्रैल महीने में शुरू हुआ था, जिसे तकरीबन 7 महीने बीत चुके हैं। ऐसे में शो की कहानी के अनुसार इस शो का लॉजिकल एंड हो रहा है। इसलिए मेकर्स ने इस शो को नवंबर महीने में ऑफ एयर करने का फैसला किया है। शो से एक्ट्रेस हेली शाह को न सिर्फ डबल रोल निभाने का मौका मिला बल्कि राजवीर सिंह ने भी एक्टिंग में खुद को एक बेहतरीन तरीके से एक्सप्लोर किया। इसपर एक्ट्रेस हेली शाह ने बताया कि, "इस शो में दर्शकों को कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले और मेरे दोहरे किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा। ऐसे में अब मेकर्स ने इस शो का लॉजिकल एंड करने का फैसला किया है।"

  6. जान खान और चाहत पांडे स्टारर 'हमारी बहू सिल्क’ भी उम्मीदों के मुताबिक एंटरटेन करने में सफल नहीं रहा। इस हफ्ते ये शो भी ऑफ एयर हो जाएगा।

  7. कलर्स टीवी का शो 'गठबंधन’, जो एक महिला पुलिस और सड़क पर चलने वाले स्मार्ट लड़के की प्रेम कहानी पर केंद्रित है, नवंबर के दूसरे सप्ताह में अंत हो जाएगा। इस शो में अबरार काजी और श्रुति शर्मा लीड रोल में हैं। इस शो को रिप्लेस करेगा 'शुभ आरम्भ'।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      From 'Kavach 2' to 'Sufiana Pyaar Mera': 7 shows to be closed by the end of the year, due to TRP


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34irx5f

बेटी नितारा संग बुजर्ग दंपत्ति की झोपड़ी में पहुंचे अक्षय कुमार, खाई गुड़-रोटी

ऐक्टर अक्षय कुमार हाल ही में अपनी बेटी नितारा के साथ एक मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान नितारा को प्यास लगी तो वह पास में ही स्थित एक बुजुर्ग दंपति की झोपड़ी में पहुंचे। यहां उन्हें उस दंपत्ति ने गुड़ और रोटी भी खिलाई। अक्षय ने इसका जिक्र अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में किया है। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किए गए पोस्ट में अक्षय ने दो फोटो शेयर किए हैं। साथ में उन्होंने लिखा, 'आज की मॉर्निंग वॉक मेरी बेटी के लिए एक सीख लेकर आई। हम एक दयालु बुजर्ग दंपत्ति की झोपड़ी में पानी पीने के लिए गए और उन्होंने में स्वादिष्ट गुड़-रोटी खिलाई। सच में दयालु होने में कुछ भारी नहीं पड़ता बल्कि यह ही सबकुछ होता है।' प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अक्षय की हाल ही में रिलीज हुई 'हाउसफुल 4' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म 124 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म के अलावा उनकी झोली में 'लक्ष्मी बम', 'गुड न्यूज', 'पृथ्वीराज', 'सूर्यवंशी' और 'बच्चन पांडे' जैसी फिल्में हैं। 'गुड न्यूज' इस साल दिसंबर में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NB1tvI
via IFTTT

प्रडयूसर चंपक जैन का निधन, शाहरुख से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्में की प्रड्यूस

शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार तक की फिल्में प्रड्यूस कर चुके चंपक जैन का गुरुवार को निधन हो गया। वह ब्रेन हैमरेज से पीड़ित थे। चंपक जैन वीनस रिकॉर्ड्स ऐंड टेप्स के मालिकों में से एक थे और उन्होंने सैफ अली खान व अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' प्रड्यूस की थी। इसके अलावा उन्होंने शाहरुख स्टारर 'बाजीगर', 'हलचल', 'हमराज', 'दे दना दन' और कपिल शर्मा स्टारर 'किस किसको प्यार करूं' प्रड्यूस की थी। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मुंबई में किया जाएगा। ऐक्टर सोनू सूद ने चंपक जैन के निधन पर शोक जताया और लिखा, 'चंपक जैन के आकस्मिक निधन से गहरा दुख पहुंचा। उनके साथ मेरी कई अच्छी यादें हैं। उनके परिवार व पूरी वीनस फैमिली के साथ मेरी संवेदनाए हैं।' सिंगर मीका सिंह ने भी चंपक जैन के निधन पर शोक जताया और ट्वीट किया:


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Nu51j9
via IFTTT

श्रीदेवी के इस डांस नंबर के नए वर्जन में नजर आएंगे जॉन अब्राहम और उर्वशी रौतेला

आपको श्रीदेवी की फिल्म 'चालबाज' याद है? वैसे तो उस फिल्म में कई गाने थे जो आज भी पॉप्युलर हैं, लेकिन 'तेरा बीमार मेरा दिल' गाने ने दर्शकों के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी थी। इस गाने को श्रीदेवी और सनी देओल पर फिल्माया गया था। अब इस गाने को आने वाली फिल्म 'पागलपंती' में रिक्रिएट किया जा रहा है। नए वर्जन में उर्वशी रौतेला और जॉन अब्राहम डांस करते नजर आएंगे। इस नए वर्जन के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि वह इस क्लासिक गाने को शूट करते वक्त बेहद नर्वस थीं और यह उनकी तरफ से श्रीदेवी को एक ट्रिब्यूट है। उर्वशी उम्मीद करती हैं कि लोगों को यह नया गाना पसंद आएगा। बात करें फिल्म 'पागलपंती' की, तो इस कॉमिडी फिल्म में उर्वशी रौतेला और जॉन अब्राहम के अलावा अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, सौरभ शुक्ला, कृति खरबंदा और इलियाना डिक्रूज नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2NsumKp
via IFTTT

अभिषेक बच्चन ने बीवी ऐश्वर्या को अनूठे अंदाज में किया बर्थडे विश

ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को अपना 46वां बर्थडे मना रही हैं। इस मौके पर जहां उनके फैन्स ढेरों बधाइयां उन्हें भेज रहे हैं, वहीं उनके पति अभिषेक बच्चन ने उन्हें विश किया। लेकिन उनका अदांज एकदम हटकर था। अभिषेक ने ऐश्वर्या का एक बेहद गॉर्जस फोटो शेयर करते हुए उन्हें इटैलियन भाषा में विश किया। उन्होंने लिखा, 'हैपी बर्थडे प्रिंचीपेसा'। बता दें कि इटैलियन भाषा में प्रिंसेस को 'प्रिंचीपेसा' (Principessa) कहा जाता है। बता दें कि ऐश्वर्या फिलहाल रोम में हैं। वहां वह एक इवेंट में शामिल होने गई थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह अपनी फैमिली के साथ बर्थडे रोम में ही मनाने वाली हैं। कहा जा रहा है कि उनके बर्थडे के लिए पूरी बच्चन फैमिली ने एक सरप्राइज पार्टी प्लान की है। वर्क फ्रंट की बात करें, तो ऐश्वर्या ने साल 2011 में अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्मों से ब्रेक ले लिया था और फिर 2015 में संजय गुप्ता की फिल्म 'जज्बा' से कमबैक किया। ऐश्वर्या की पिछली रिलीज फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' (2016) और 2018 में आई 'फन्नै खां' थी। कहा जा रहा है कि वह आने वाली फिल्म 'गुलाब जामुन' में नजर आएंगी, जिसमें वह अपने पति अभिषेक बच्चन के ऑपोजिट दिखेंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2r4wZut
via IFTTT

अपनी फिल्म 'राधे' में अंडरकवर पुलिस बनेंगे सलमान खान?

पिछले दिनों जब सलमान खान ने डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ अपनी फिल्म 'राधेः यॉर मोस्ट वान्टेड भाई' की घोषणा की, तो लोगों ने इसे तेरे नाम से जोड़कर देखा। अब खबर है कि फिल्म में सलमान खान एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। यह ऐसा पुलिस ऑफिसर होगा जो 'भाई' के तौर पर सबके सामने रहता है, जबकि वास्तव में वह अंडरकवर पुलिस वाला है। इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने में शुरू होगी और दिल्ली, कोलकाता सहित कई रियल लोकेशन पर इसे शूट किया जाएगा। फिल्म में सलमान के किरदार के बारे में सूत्र बताते हैं, 'सलमान भाई के किरदार में नजर आएंगे जो कि असल में अंडरकवर पुलिस ऑफिसर है। वह अंडरवर्ल्ड के गैंग्स को खत्म करने के लिए भाई बनकर लोगों के सामने रहता है।' सूत्र आगे बताते हैं, 'सलमान 4 नवंबर से एक महीने तक फिल्म का पहला शेड्यूल शूट करेंगे। फिल्म में जहां एक ओर बेहतरीन ऐक्शन देखने को मिलेगा, वहीं इमोशनल सीन्स भी काफी होंगे।' सेट के बारे में सूत्र ने बताया कि महबूब स्टूडियो में ही इस फिल्म का सेट तैयार किया गया है। बताया गया है कि फिल्म में राधे अपने मिशन को अंजाम देने के लिए दिल्ली, कोलकाता, जयपुर और लखनऊ सहित कई शहरों में जाता है। डायरेक्टर ने अलग-अलग शहरों के लिए कई ऐक्शन सीन सोचे हैं जिन्हें सलमान शूट करेंगे। हालांकि फिल्म की ऐक्ट्रेस को साइन नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के मुताबिक, दिशा पाटनी को फिल्म में कास्ट किया जा सकता है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WtJawo
via IFTTT

शाहरुख की अगली फिल्‍म का नाम 'सनकी'? दिख सकते हैं सबसे हॉट अवतार में

बॉलिवुड के सुपरस्‍टार 2 नवंबर यानी बर्थडे के दिन अपनी अगली फिल्‍म का अनाउंसमेंट कर सकते हैं। फिल्‍म की घोषणा से पहले इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है। पिछले कई दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि शाहरुख अब साउथ के के साथ काम कर सकते हैं जिनकी हालिया रिलीज फिल्‍म 'बिगिल' बॉक्‍स ऑफिस पर नए रेकॉर्ड्स बना रही है। अब खबरों की मानें तो मेकर्स शाहरुख और ऐटली की फिल्‍म का नाम 'सनकी' रखना चाहते हैं। यह पूरी तरह से एक कमर्शल फिल्‍म होगी और शाहरुख इसमें एकदम हॉट अवतार में नजर आएंगे। बता दें, बॉलिवुड के बादशाह आखिरी बार डायरेक्‍टर आनंद एल राय की 'जीरो' में नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर फेल हो गई थी। ऐसी चर्चा थी कि वह अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायॉपिक करेंगे। फिर पता चला कि शाहरुख ने खुद को प्रॉजेक्‍ट से अलग कर लिया है। इसके बाद खबरें आईं कि वह फरहान अख्‍तर की 'डॉन 3' करेंगे लेकिन किन्‍हीं कारणों से यह भी संभव नहीं हो सका।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Jx1fEz
via IFTTT

सलमान खान स्‍टारर दबंग 3 से 'हुड़ हुड़' का ऑडियो ट्रैक रिलीज

और सोनाक्षी सिन्‍हा स्‍टारर '' के मेकर्स फिल्‍म को लेकर फैंस के बीच लगातार एक्‍साइटमेंट को बढ़ा रहे हैं। ट्रेलर को मिले बेहतरीन रिस्‍पॉन्‍स के बाद अब मेकर्स ने सबसे पॉप्‍युलर सॉन्‍ग '' का ऑडियो ट्रैक रिलीज कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह पहला मौका है जब फिल्‍म की रिलीज से 50 दिन पहले टाइटल ट्रैक का ऑडियो लॉन्‍च किया गया हो। इस गाने के बाद सलमान खान उर्फ चुलबुल पांडे फैंस के साथ हर 3 दिन बाकी गानों को शेयर कर उन्‍हें ट्रीट देंगे। हाल ही में सुपरस्‍टार ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर आइकॉनिक टाइटल ट्रैक 'हुड़ हुड़ दबंग' को शेयर किया। इसी दौरान उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म का काउंटडाउन शुरू जिसमें सिर्फ 50 दिन बचे हैं। बता दें, 'दबंग 3' में सलमान और सोनाक्षी के अलावा किच्‍चा सुदीप, अरबाज खान और प्रमोद खन्‍ना जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में होंगे। फिल्‍म से ऐक्‍टर महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी अपना बॉलिवुड डेब्‍यू करने जा रही हैं। डायरेक्‍टर प्रभुदेवा की यह फिल्‍म 20 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36v2mP0
via IFTTT

तीस साल पहले जैकी ने अनिल को मारे थे 17 थप्पड़, विधु विनोद चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड डेस्क. 1989 में आई जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की "परिंदा" को नवंबर में तीस साल होने जा रहे हैं। इस मौके पर विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स द्वारा फिल्म का सीन शेयर किया गया है, जिसमें जैकी, अनिल को तमाचा मार रहे हैं। खास बात है कि सीनको सही से फिल्माने के लिए अनिल ने 17 थप्पड़ खाए थे। खबर है कि दोनों की जोड़ी एक बार फिर सुभाष घई की फिल्म में आ सकती है। आखिरी बार दोनों 2013 में आई "शूटआउट एट वडाला" में नजर आए थे।

फिल्म में किशन का किरदार निभा रहे जैकी, छोटे भाई करन के रोल में अनिल को थप्पड़ मार रहे हैं। इस सीन के बारे में इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया की फिल्माए गए सीन से अनिल संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्होंने इसे दोबारा शूट करने के लिए कहा। रीटेक के कारण अनिल ने 17 थप्पड़ खाए। उन्होंने बताया कि अनिल को असल में थप्पड़ मारने पड़े क्योंकि हवा में हाथ घुमाने पर सही एक्सप्रेशन नहीं आ पा रहे थे।

##

"पहली बार में ही थोबड़ा फूट जाता"
17 थप्पड़ों के बारे अनिल ने ट्वीट कियाकि "मेरे दोस्त थप्पड़ों की गूंज अभी तक गूंज रही है।" इसपर जैकी श्रॉफ ने ट्वीट किया कि "17 में से एक एक थप्पड़ मेरे छोटे भाई करन के लिए प्यार से भरा हुआ था। अगर दुश्मन होता तो पहली बार में ही थोबड़ा फूट जाता।" फिल्म में अनिल और जैकी के अलावा नाना पाटेकर और माधुरी दीक्षित भी अहम भूमिका में थी।आगामी 30 नवंबर को यह फिल्म अपने तीस साल पूरे कर लेगी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thirty years ago, Jackie slapped Anil 17 times, Vidhu Vinod Chopra tweeted video


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2r0va1t

बर्थडे से पहले बिकीनी में फिर से छा गईं इलियाना डिक्रूज, देखिए तस्‍वीर

फैंस को बीचसाइड पोस्‍ट्स से ट्रीट देती रहती हैं। बिकीनी में उनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। 1 नवंबर को ऐक्‍ट्रेस का बर्थडे है और वह सेलिब्रेशन के लिए तैयार हैं। इस बीच उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक और पिक्‍चर शेयर की है। उनकी यह लेटेस्‍ट बिकीनी क्‍लिक फैंस का दिल जीत रही है। ब्लू बिकीनी में वह हमेशा की तरह बेहद हॉट नजर आ रही हैं। उन्‍होंने ब्‍लैक कलर के सनग्‍लासेस लगा रखे हैं जो उनके लुक को कॉम्प्लिेमेंट कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना जल्‍द ही अनीस बज्‍मी की कॉमिडी फिल्‍म 'पागलपंती' में दिखेंगी। इसमें उनके ऑपोजिट जॉन अब्राहम नजर आएंगे। फिल्‍म में अनिल कपूर, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। 'पागलपंती' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा इलियाना फिल्‍म 'द बिग बुल' में अभिषेक बच्‍चन के ऑपोजिट नजर आ सकती हैं। यह फिल्‍म 2020 में रिलीज होनी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/323SB6I
via IFTTT

बेटी को मॉर्निंग वॉक पर लेकर निकले थे अक्षय कुमार, झोपड़ी में खाकर आए गुड़ रोटी

बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मॉर्निंग वॉक पर हुआ एक किस्सा शेयर किया है। अक्षय ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनके साथ बेटी नितारा भी नजर आ रही हैं। अक्षय एक झोपड़ी में दिखाई दे रहे हैं, जहां वे पानी की तलाश में गए थे।

अक्षय ने बताया बेटी को मिली जीवन की सीख : पोस्ट में उन्होंने लिखा है- "आज की मॉर्निंग वॉक छोटी नितारा के लिए जीवन का सबक बन गई। हम इस दयालु और बुजुर्ग दंपती के घर पानी की तलाश में गए थे। लेकिन उन्होंने हमारे लिए बेहद स्वादिष्ट गुड़ रोटी बनाई। सच में, दयालु होने में कुछ खर्च नहीं होता, लेकिन इससे मिलता बहुत कुछ है।"

छुट्टियां मना रही अक्षय की फैमिली : अक्षय इन दिनों अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के गांव शिलिम में छुट्टियां मना रहे हैं। जहां उन्होंने नानी सास का 80वां जन्मदिन भी मनाया था। गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई है। जिसने 109 करोड़ की कमाई कर ली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Akshay and Nitara at shillim vacation knocked couple door for water but kind couple made gur roti for them
Akshay and Nitara at shillim vacation knocked couple door for water but kind couple made gur roti for them


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36nkwBU

रानू मंडल ने गाया शाहरुख पर फिल्माया गाना 'तुझे देखा तो ये जाना सनम', विडियो हुआ वायरल

क्या आपको रानू मंडल याद हैं? वही रानू, जिन्हें पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाते हुए देखा गया और उनका विडियो वायरल हो गया था? वायरल विडियो के बाद उन्हें सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया, जिसके बाद वह स्टार बन गईं। एक बार फिर रानू चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' का गाना 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल रानू हाल ही में एक 'कॉमिडी स्टार्स' नाम के एक रिऐलिटी शो में गई थीं और यहां उन्होंने यह गाना गाया। देखते ही देखते रानू एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। रानू द्वारा गाए इस गाने का विडियो एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं: बता दें कि रानू मंडल लता मंगेशकर के गाए गाने 'एक प्यार का नगमा है' को गाकर चर्चा में आई थीं और अब उन्होंने फिर से लता का ही गाना गाया है। इसके बाद हिमेश के लिए उन्होंने उनकी फिल्म 'हैपी हार्डी ऐंड हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गाया, जो खूब पॉप्युलर हो चुका है। रानू मंडल के पास ढेरों ऑफर हैं। हालांकि वह अभी कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहतीं। वह फिलहाल अचानक मिले स्टारडम को इंजॉय कर रही हैं। उनका पूरी तरह से मेकओवर हो चुका है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2pjsbko
via IFTTT

इन फिल्मों की गई अपनी ऐक्टिंग को बिल्कुल भी पसंद नहीं करतीं सान्या मल्होत्रा

ऐक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को भले ही 'बधाई हो','दंगल' और 'फोटोग्राफ' जैसी फिल्मों में उनकी ऐक्टिंग के लिए सराहा गया हो। लेकिन वह इन फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं मानतीं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सान्या ने बताया कि उन्हें 'दंगल', 'बधाई हो' और 'फोटोग्राफ' में अपनी ऐक्टिंग पसंद नहीं आई। उन्होंने आगे कहा कि वह खुद को लेकर बेहद कठोर हैं और अपनी परफॉर्मेंस की आलोचना करती रहती हैं। सान्या नितेश तिवारी और विशाल भारद्वाज जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम कर चुकी हैं और उनकी ख्वाहिश है कि उन्हें हर फिल्ममेकर के साथ काम करने का मौका मिले। अब जल्द ही वह शकुंतला देवी की बायॉपिक में नजर आएंगी। इस फिल्म में विद्या बालन लीड रोल में हैं, जबकि सान्या उनकी बेटी के रोल में दिखेंगी। इस फिल्म को अनुज मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं और यह 2020 में रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Nujv2q
via IFTTT

Housefull 4 box office collection Day 6: शानदार रहा बुधवार

'हाउसफुल 4' बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना कमाल दिख रही है। बुधवार को भी फिल्म ने करीब 15-16 करोड़ की शानदार कमाई की। फिल्म ने दिल्ली/यूपी सर्किट में सोमवार जैसी ही कमाई की है, जो कि नैशनल हॉलिडे था। फिल्म ने 6 दिनों में करीब 124 करोड़ की कमाई कर डाली है। boxofficeindia.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने केवल 6 दिनों में 124 करोड़ की कमाई की है और एक वीक में यह 135 करोड़ का आकड़ा पार कर लेगी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर यानी बीते शुक्रवार को जहां केवल 18.50 करोड़ की कमाई की, वहीं पहले सोमवार को इसने 34.25 करोड़ की रेकॉर्ड कमाई कर डाली। हालांकि, इसकी स्पष्ट वजह है कल का हॉलिडे वाला दिन और इसका फायदा फिल्म को ऐसा मिला कि एकसाथ कई रेकॉर्ड टूटते चले गए। चार दिनों की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म करीब 85 करोड़ का बिजनस कर चुकी है। फिल्म ने नॉर्मल हॉलिडे रविवार की तुलना में भी सोमवार को जबरदस्त कमाई की है। सोमवार को सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'बाहुबली: द कन्क्लूज़न' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद यह तीसरे नंबर पर है। पांचवें दिन इस फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया। हलांकि, बता दें कि फरहाद सामजी की इस फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स ने कमजोर बताया था, जिसके उम्मीदों पर खरी न उतरने की बात कही गई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे हैं। शुक्रवार: करीब 18,50,00,000 रुपए शनिवार: करीब 18,00,00,000 रुपए रविवार: करीब 14,25,00,000 रुपए सोमवार: करीब 34,25,00,000 रुपए मंगलवार: करीब 24,00,00,000 रुपए बुधवार: करीब 16,00,00,000 रुपए कुल कमाई: 124 करोड़


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32Yv7RQ
via IFTTT

फैन ने दी सलाह- अनिल कपूर को बनना चाहिए सीएम, जवाब मिला- मैं नायक ही ठीक हूं

बॉलीवुड डेस्क.महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है। इस बीच एक फैन ने सलाह दी कि जब तक कोई हल नहीं निकलता अनिल कपूर को सीएम बनना चाहिए। फैन को उसके ट्वीट का परफेक्ट रिप्लाय देते हुए अनिल ने कहा- मैं नायक ही ठीक हूं ।

सबको पसंद आया था किरदार : विजय गुप्ता नाम के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया - "महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है। देवेंद्र फडणवीसऔर आदित्य ठाकरेक्या सोच रहे हैं ??"

18 साल पहले आई थी फिल्म नायक:अनिल कपूर की फिल्म नायक 2001 में आई थी। जिसमें वे सीएम के चैलेंज एक दिन के सीएम बनने को एक्सेप्ट करते हैं। एक दिन में चलाई गई सरकार को देखकर लोग उनसे पॉलिटिक्स जॉइन करने के लिए कहते हैं। फिल्म का डायरेक्शन एस शंकर ने किया था। यह फिल्म 1999 में आई तमिल-तेलुगु फिल्म 'मुधालवन' का हिन्दी रीमेक थी।

13 मंत्री पद देने को भाजपा तैयार :महाराष्ट्र में एनडीए सरकार बनाने के लिए भाजपा शिवसेना को डिप्टी सीएम और13 मंत्री पद देने के लिए तैयार है,लेकिनगृह, राजस्व, वित्त औरनगरीय विकास जैसे विभाग देने के लिए तैयार नहीं। शिवसेना की नजर इन विभागों पर टिकीहै। पिछली सरकार में6 कैबिनेट और7 राज्यमंत्री पद दिए गएथे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा को शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद देने में कोई समस्या नहीं है,लेकिन गृह मंत्री पद देने को तैयार नहीं है।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fan said Anil Kapoor should take charge as Maharashtra CM, actor replied Main Nayak hi theek hoon


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ow49ly

रणवीर सिंह ने शादी-पार्टी के लिए पोस्ट किया एड, दीपिका ने कहा- बुकिंग के लिए संपर्क करें

बॉलीवुड डेस्क. अगर आप रणवीर सिंह को अपने यहां शादी, पार्टी में बुलाना चाहते हैं तो उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण से संपर्क कर सकते हैं। यह एड हाल ही में रणवीर सिंह ने इंस्टा पर अपने सेल्फी के साथ पोस्ट किया है। मजे की बात यह है कि "एंटरटेनर फॉर हायर" कैप्शन के साथ पोस्ट की गई तस्वीर पर दीपिका ने कमेंट किया है कि बुकिंग के लिए आप मुझसे कॉन्टेक्ट करें।

बुधवार को रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर ब्लू शेरवानी के साथ सेल्फी पोस्ट की। रणवीर ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि "शादी सीजन आ गया है। शादी, बर्थडे पार्टी के लिए एंटरटेनर उपलब्ध है।" उनके इस पोस्ट पर पत्नी दीपिका ने कमेंट किया कि "बुकिंग के लिए संपर्क करें।" इस फिल्मी कपल के सोशल मजाक पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं।

फिलहाल रणवीर और दीपिका अपनी अगली फिल्म "83" में व्यस्त हैं। यह फिल्म अप्रैल 2020 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं दीपिका की फिल्म "छपाक" अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ranveer Singh posted Ad for wedding-party, Deepika said- contact for booking


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Nq0PB6

'दबंग 3' में पुलिसवाली बनेंगी प्रीति जिंटा? शेयर किया लुक

सलमान खान की 'दबंग 3' और भी धमाकेदार होने वाली है। इसकी अनाउंसमेंट के वक्त से ही फैन्स खूब एक्साइटेड थे और जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया। लेकिन अब इस फिल्म से प्रीति जिंटा का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। साथ में चुलबुल पांडे वाले लुक में सलमान खान हैं। इस फोटो के साथ प्रीति ने लिखा है, 'इस हैलोवीन में यूपी में किसी स्पेशल से मिली। बोलो कौन? सोचो और बोलो। #police #surprise #dabangg 3' प्रीति के इस पोस्ट ने फैन्स के बीच बेचैनी बढ़ा दी है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में प्रीति जिंटा भी हैं। लेकिन देखते हैं कि इससे सस्पेंस कब उठता है। 'दबंग 3' को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। 20 दिसंबर को को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के जरिए महेश मांजरेकर की बेटी साई माजरेकर डेब्यू कर रही हैं। वहीं साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप भी इस फिल्म के जरिए बॉलिवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। 'दबंग 3' में सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान भी नजर आएंगे। जबकि चुलबुल पांडे के सौतेले पिता का रोल स्वर्गीय ऐक्टर विनोद खन्ना के भाई प्रमोद खन्ना निभाएंगे। 'दबंग 2' और 'दबंग 3' में यह रोल विनोद खन्ना ने निभाया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WtUR69
via IFTTT

टर्मिनेटर: डार्क फेट

सुपरहिट तिकड़ी अर्नोल्ड श्वार्जनेगर, लिंडा हेमिल्टन व जेम्स कैमरून की तिकड़ी एक बार फिर 'टर्मिनेटर: डार्क फेट' में दिख रही। फिल्म की कहानी लिंडा के बेटे जॉन की मौत के 22 साल बाद मैक्सिको पहुंचती है।

from Bollywood Movie Review in Hindi, मूवी रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Hindi Movies Review & Rating | Navbharat Times https://ift.tt/32XAjp7
via IFTTT

Wednesday, October 30, 2019

ट्विटर यूज़र ने जब दी मुख्यमंत्री बनने की सलाह तो अनिल कपूर ने भी दिया दो टुक जवाब

की स्थिति को देखते हुए एक ट्विटर यूज़र ने सलाह दी कि जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता अनिल कपूर को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया जाए, जिसपर ऐक्टर ने कड़क जवाब दे डाला है। एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक @AnilKapoor को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है। @Dev_Fadnavis और @AUThackeray क्या सोच रहे हैं ?? अनिल कपूर ने दो टुक में अपनी सारी बात कह डाली। उन्होंने इस ट्विटर यूज़र को जवाब देते हुए कहा है, 'मैं नायक ही ठीक हूं।' इसके साथ उन्होंने चश्मा लगाए एक स्माइली वाली इमोजी भी शेयर की है। आपको याद दिला दें कि फिल्म नायक में अनिल कपूर ने एक दिन के लिए सीएम की भूमिका में निभाई थी। अनिल कपूर के इस ट्वीट पर लोगों ने भी जमकर मजे लिए हैं और कइयों को यह सलाह काफी पसंद भी आई है। फिल्म नायक में अनिल कपूर के अलावा लीड रोल में हैं रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी और परेश रावल। फिल्म में अनिल कपूर एक टीवी जर्नलिस्ट की भूमिका में होते हैं, जो सीएम को चैलेंज करता है कि उन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाए। उन्हें एक दिन के लिए सीएम पद पर बिठाया भी जाता है और सिर्फ एक दिन में वह काफी कुछ बदलकर रख देते हैं। हालांकि, सीएम पद के लिए शिवसेना और बीजेपी में तकरार कम होने के संकेत हैं। महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद शिवसेना को उप मुख्‍यमंत्री पद के साथ 13 मंत्री पद देने का फैसला किया है। फडणवीस ने कहा है कि बीजेपी जल्‍द से जल्‍द शिवसेना नेतृत्‍व से सरकार बनाने पर बात करेगी। दूसरी तरफ शिवसेना के सांसद संजय राउत ने अपने रुख में नरमी लाते हुए कहा है कि अच्‍छा होगा अगर बीजेपी और शिवसेना महाराष्‍ट्र में अगली सरकार बनाते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2qcPkVp
via IFTTT

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2020 ट्रॉफी का उद्घाटन करेंगी करीना कपूर, कहा- मेरे लिए सम्मान की बात

बॉलीवुड डेस्क. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला और पुरुष
टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी का करीना कपूर अनावरण करेंगी। इस मौके पर करीना ने खुशी जताते हुए कहा कि मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। करीना दिवंगत भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बहू हैं।

  1. आईसीसी के महिला एवं पुरुष टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होना है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ट्रॉफी का उद्घाटन पटौदी खानदान की बहूऔर अभिनेत्री करीना कपूर करने जा रही हैं। इस मौके पर करीना ने बताया कि "इस शाम का हिस्सा बनकर मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं उन सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन करना चाहती हूंजो अपने देशों के लिए खेल रही हैं। उन्हें ऐसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हेंदेखना सशक्तिकरण का एहसास कराता है।"

    उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के बारे में कहा कि "मेरे दिवंगत ससुर भारत के महान क्रिकेटर्स में से एक थे। इस ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

  2. फिलहाल करीना अक्षय कुमार के साथ "गुड न्यूज" में व्यस्त हैं। यह फिल्म इस साल के अंत में दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा करीना अगले साल रिलीज होने जा रही आमिर खान स्टारर "लाल सिंह चड्ढा" में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

  3. 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वालेआईसीसी कासातवांपुरुष टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं महिला टूर्नामेंट की शुरुआत 21 फरवरी से होगी, जो की 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Kareena Kapoor to inaugurate ICC T20 World Cup 2020 Trophy, said- its a matter of respect for me


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JzXSMU

शाहरुख, सलमान या फिर अक्षय कुमार नहीं हूं जो मनपसंद रिलीज डेट मिलेगी: सूरज पंचोली

सलमान खान के प्रॉडक्शन की फिल्म 'हीरो' से साल 2015 में बॉलिवुड डेब्यू करने वाले सूरज पंचोली अब अपनी दूसरी फिल्म के साथ तैयार हैं। उनकी दूसरी फिल्म यानी 'सैटलाइट शंकर' 8 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इससे एक दिन पहले यानी 7 नवंबर को आयुष्मान खुराना स्टारर 'बाला' रिलीज होगी। यानी सूरज पंचोली की बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान से सीधी टक्कर होगी। इसी को लेकर जब सूरज से सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या वह टेंशन में हैं? इस पर वह बोले, 'कॉम्पिटिशन हेल्दी होता है। मैं न तो शाहरुख, आमिर या सलमान खान हूं और न ही अक्षय कुमार कि मुझे अपने मनमुताबिक रिलीज डेट मिल जाएगी। हालांकि मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में मुझे वही रिलीज डेट मिल जाए जो मैं चाहूं। रही बात क्लैश की, तो अगर 'बाला' नहीं होती तो कोई बड़ी हॉलिवुड रिलीज ही होती। आयुष्मान भी एक बड़े स्टार हैं और उनकी फिल्म 'बाला' भी अच्छी लग रही है।' पहले कहा जा रहा था कि 'सैटलाइट शंकर' की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है और यह 15 नवंबर को रिलीज होगी। लेकिन फिल्म के ऑफिशल ट्विटर हैंडल और सूरज पंचोली के एक पोस्ट के अनुसार, यह 8 नवंबर को ही रिलीज हो रही है। बता दें कि सूरज पंचोली की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसके बाद पंचोली ने अगली फिल्म के लिए कुछ वक्त का ब्रेक लिया। अब वह एक बार फिर फुल फॉर्म में हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि 'सैटलाइट शंकर' लोगों को पसंद आए। इस फिल्म के अलावा वह 'टाइम टू डांस' में नजर आएंगे, जिसे भूषण कुमार और रेमो डिसूजा मिलकर प्रड्यूस कर रहे हैं। जबकि इसे स्टेनली डिकोस्टा डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में कटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ और वलूशा डिसूजा भी नजर आएंगी। यह इस साल 29 नवंबर को रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/322OIPF
via IFTTT

विशाल ददलानी ने संगीतकारों से कहा- बिना परमिशन हमारा गाना रीमिक्स किया तो केस कर दूंगा

बॉलीवुड डेस्क. इंड्स्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोसर और सिंगर विशाल ददलानी ने रीमिक्स करने कंपोजर्स को चेतावनी दे दी है। विशाल ने ट्विटर पर नोट लिखा कि अगर उनके गानों को रीमिक्स किया गया तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल विशाल सिंगिंग रियालिटी शो "इंडियन आइडल 11" में जज की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में नेहा कक्कर के साथ हुई किस कंट्रोवर्सी पर प्रतिक्रिया देते नजर आए थे।

साकी साकी गाने पर हुए नाराज
इस साल रिलीज हुई"बाटला हाउस" में विशाल-शेखर के गाने साकी साकी का रीमिक्स वर्जन पेश किया गया था। इस बात से नाराज विशाल ने संगीतकारों को वार्निंगनोट लिखा है। अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि "चेतावनी। बिना इजाजत के विशाल-शेखर के गानों को रीमिक्श ना करें। खासतौर से वो संगीतकार जो ऐसा कर रहे हैं। अगर ऐसा किया गया तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।"

विशाल ने आगे कहा कि मैंने सुना है दस बहाने, देसी गर्ल, सजनाजी वारी वारी और कई अन्य गानें रीमिक्स किए जाने हैं। जाओ खुद के गाने बनाओ। इससे पहले पंजाबी संगीतकार डॉ जीयुस भी बादशाह को बिना अनुमति के गाने रीमिक्स करने के कारण लताड़ लगा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vishal Dadlani told the musicians - I will do the case if you remix our song without permission


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NvpHHH

...तो इस वजह से ऐक्टर नहीं बनना चाहते शाहरुख खान के बेटे आर्यन

एक तरफ जहां सारा अली खान, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर जैसे स्टार किड्स बॉलिवुड में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान के बच्चे यानी आर्यन और सुहाना फिलहाल इससे कोसों दूर हैं। लेकिन लोगों को इसी बात का इंतजार है कि दोनों कब फिल्मों में दिखाई देंगे। सुहाना को लेकर शाहरुख कई बार बता चुके हैं कि उनमें ऐक्टिंग के गुर हैं और वह ऐक्टर ही बनना चाहती हैं। लेकिन आर्यन को लेकर हमेशा ही असमंजस रहा है। हाल ही में शाहरुख ने बताया कि उनका बेटा आर्यन ऐक्टर नहीं बनना चाहता। शाहरुख एक चैट शो में पहुंचे थे। यहां उनसे आर्यन के ऐक्टिंग प्लान्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आर्यन में वह बात है जो एक ऐक्टर के लिए चाहिए। खुद उसे भी ऐसा ही लगता है। उन्होंने आगे कहा कि एक बार आर्यन ने उनसे कहा था कि वह इसलिए ऐक्टिंग नहीं करना चाहते क्योंकि फिर लोग उनकी तुलना उनके पापा यानी शाहरुख से करेंगे। फिलहाल आर्यन कैलिफॉर्निया के एक फिल्म स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं सुहाना थिअटर में बिजी हैं और खुद को ग्रूम कर रही हैं। वहीं बात करें शाहरुख के प्रफेशनल फ्रंट की, तो फिलहाल उन्होंने अपनी कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है। वह पिछली बार 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2N2hzzm
via IFTTT

उजड़ा चमन

'उजड़ा चमन' कहानी है गंजेपन से दुखी एक ऐसे लड़के की, जो इससे परेशान तो है लेकिन जल्द से जल्द एक अच्छी लड़की के साथ शादी करना चाहता है। फिल्म में सनी सिंह, सौरभ शुक्ला, करिश्मा शर्मा जैसे कलाकर हैं।

from Bollywood Movie Review in Hindi, मूवी रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Hindi Movies Review & Rating | Navbharat Times https://ift.tt/2qaNHaI
via IFTTT

असरदार मैसेज और बेहतरीन अदाकारी का मिक्सचर है 'उजड़ा चमन', कहानी की चाल रही धीमी

रेटिंग 3.5/5
3.5/5 सन्नी सिंह, मानवी गागरू, सौरभ शुक्ला
डायरेक्टर अभिषेक पाठक
प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक
म्यूजिक गौरव-रोशिन
जोनर कॉमेडी
अवधि 120 मिनट

बॉलीवुड डेस्क.उजड़ा चमन मूल रूप से राज बी शेट्टी की कन्नड़ फिल्म की रीमेक है। फिल्म में रिलेशनशिप को लेकर आज की पीढ़ी की सोच एप्रोच और पूर्वाग्रह को दिखाया गया है। गर्लफ्रेंड के तौर पर अलग सोच एप्रोच की लड़की की सबको तलाश है तो शादी के लिए हस्बैंड और दुल्हन मटेरियल की अलग खोज है। ज्यादातर मामलों में एक दूसरे की अंदरूनी खूबसूरती के बजाय बाहरी चमक-दमक और आकर्षण के साथ-साथ फ्यूचर की सिक्योरिटी को शादी के रिश्तों के लिए पैमाने बनाए जाने लगे हैं। यह फिल्म इन सारे पहलुओं को अपने किरदारों की जर्नी से एक्सप्लोर करती है।

यह फिल्म राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बेस्ट है नायक चमन कोहली 31 साल का होने वाला है और गंजा है। कॉलेज में हिंदी का टीचर है। मोहल्ले में पड़ोसियों से और कॉलेज में अपने स्टूडेंट्स से गंजेपन के चलते बार-बार उपहास का पात्र बनता रहता है। फैमिली एस्ट्रोलॉजर की तरफ से यह भविष्यवाणी भी है कि अगर उसकी शादी 31 से पहले नहीं हुई तो वह आजीवन कुंवारा रह जाएगा। यह बात चमन कोहली के माता-पिता को गवारा नहीं है। खुद चमन कोहली का भी आत्मविश्वास हमेशा डिगा हुआ रहता है। ऊपर से उस पर शादी को लेकर अपने मां बाप का जबरदस्त दबाव है। कई लड़कियों से रिजक्ट होने के बाद चमन कोहली की जिंदगी में अप्सरा नाम की लड़की दस्तक देती है। अप्सरा भी समाज के द्वारा बनाए गए लुक के संदर्भ में सो कॉल्ड फिट नहीं बैठती है क्योंकि इसलिए कि वह मोटी है। वह फाइनली कैसे चमन की जिंदगी में बदलाव लाती है, फिल्म उस बारे में है।

फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक पाठक ने किया है, जो अब तक फिल्में प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते रहे हैं। डायरेक्शन में यह उनका डेब्यू है। इस लिहाज से उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई है। कलाकारों की कास्टिंग और उनकी अदाकारी से एक असरदार मैसेज देने में बहुत हद तक सफल भी साबित हुए है पर फिल्म की रफ्तार जरूर धीमी है। कलाकारों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है।

नायक चमन कोहली के रोल में सनी सिंह ने किरदार को सही तरीके से पॉट्रेट किया गया है। नायिका अक्षरा के रोल में मानवी गागरू की कास्टिंग परफेक्ट की गई है। भारत जैसे देश में शादी को लेकर युवक और युवती पर दिखने वाले दबाव को फिल्म सही तरीके से सामने रखती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Ujda Chaman' is a mix of effective messages and excellent performances, the story moves slowly


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NuFd6i

'अटैक' के लिए तैयार जॉन अब्राहम, शेयर किया दिलचस्प विडियो

कुछ वक्त पहले जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब जॉन ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म का नाम 'अटैक' है, जिसमें जॉन हैरतअंगेज स्टंट और ऐक्शन सीन्स करते नजर आएंगे। जॉन ने इस फिल्म के लिए अपनी कमर कस ली है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक एक्सपर्ट के साथ रिवॉल्वर और अन्य हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं। इस विडियो के साथ जॉन ने लिखा है, 'अटैक करने के लिए हो रहा हूं तैयार। मेरी अगली ऐक्शन फिल्म।' रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में जॉन आतंकवादियों से लड़ते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होगी। फिल्म का निर्देशन नए डायरेक्टर लक्ष्य राज आनंद करेंगे। 'अटैक' फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें जॉन का एक अलग ही अवतार और लुक देखने को मिलेगा। इससे पहले उन्होंने 'बाटला हाउस' में भी अपना ऐक्शन अवतार दिखाया था। यह फिल्म दिल्ली के जामिया नगर के बाटला हाउस 19 सितंबर 2008 में हुए एनकाउंटर पर आधारित थी, जिसमें जॉन ने एसीपी संजय कुमार यादव का रोल प्ले किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2owjZN1
via IFTTT

ऐश्वर्या की मैनेजर को बचाया तो सलमान ने शेयर किया शाहरुख की शर्ट जलने वाला विडियो

हाल ही में अमिताभ बच्चन के घर हुई दिवाली पार्टी में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब उनकी बहू ऐश्वर्या राय की मैनेजर के लहंगे ने आग पकड़ ली। शाहरुख अगर वक्त रहते फुर्ती न दिखाते तो कुछ भी हो सकता था। कहा तो यह भी जा रहा है कि शाहरुख से पहले ऐश्वर्या ने फुर्ती दिखाते हुए अपनी मैनेजर के जलते हुए लहंगे को आधा फाड़ दिया था ताकि आग न फैले। इसके बाद शाहरुख ने मैनेजर को ढकने के लिए शाहरुख ने अपनी शेरवानी दी। लेकिन मैनेजर को बचाते वक्त वह भी हल्का-फुल्का जल गए थे। शाहरुख और ऐश्वर्या के इस ऐक्ट की जहां सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है, वहीं सलमान खान ने अब शाहरुख का एक विडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी शर्ट आग पकड़ लेती है और फिर देखते ही देखते पूरी जल जाती है। दरअसल यह विडियो क्लिप शाहरुख की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' का है, जिसमें एक सीन में शाहरुख की शर्ट आग पकड़ लेती है और जलकर राख हो जाती है। फैन्स का कहना है कि इस विडियो को पोस्ट करके सलमान खान ने एक तरह से शाहरुख के उस बहादुरी वाले काम को सैल्यूट किया है। ऐश्वर्या के मैनेजर की जान बचाने के लिए शाहरुख की तारीफ के तौर पर सलमान ने यह विडियो शेयर किया है। पढ़ें: यहां पढ़ें फैन्स के कॉमेंट्स: यह भी पढ़ें: सूत्रों के मुताबिक, आग में ऐश्वर्या की मैनेजर अर्चना करीब 15 प्रतिशत जल गई थीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत नानावती हॉस्पिटल में आईसीयू में ऐडमिट कराया गया। वहीं उन्हें बचाते वक्त शाहरुख भी जल गए। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस ऐक्सिडेंट में मैनेजर को बचाते वक्त खुद ऐश्वर्या के भी हाथ थोड़े जल गए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2pr09mM
via IFTTT

संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई' में आलिया भट्ट के ऑपोजिट नजर आएंगे रितिक रोशन?

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' अनाउंसमेंट के वक्त से खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। और अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए रितिक रोशन को भी अप्रोच किया गया है। रितिक को इस फिल्म में हाजी मस्तान के रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही यह कन्फर्म है कि रितिक ने इस फिल्म के लिए हां कही है या नहीं। लेकिन अगर रितिक इस फिल्म को करने के लिए राजी हो जाते हैं तो फिर यह फैन्स के लिए काफी दिलचस्प होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रितिक और आलिया ने अभी तक एक साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया है। ऐसे में उनकी यूनीक और फ्रेश जोड़ी को स्क्रीन पर देखना फैन्स के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होगा। वहीं 'सुपर 30' जैसी बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद यह रितिक की इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म बन सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'गंगूबाई' की शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू होगी। आलिया जमकर अपने किरदार की तैयारी कर रही हैं और अक्सर भंसाली के ऑफिस में नजर आ जाती हैं। वहीं इस फिल्म के अलावा भंसाली की एक और फिल्म लाइमलाइट में है, जिसकी घोषणा भी उन्होंने हाल ही में दिवाली के आस-पास की थी। इस फिल्म का नाम 'बैजू बावरा' है, जोकिए एक महान संगीतकार के बदले की कहानी होगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी इसे लेकर भी कुछ कन्फर्म नहीं किया गया है। पहले ऐसी खबर आ रही थी कि इस फिल्म में तानसेन के रोल के लिए अजय देवगन को अप्रोच किया गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JCT5up
via IFTTT

दिवाली पर वायरल विडियो, एक बार फिर कटरीना और विकी कौशल के अफेयर को हवा

लंबे समय से के डेटिंग की खबर चली आ रही हैं। हालांकि, बीच में इन दोनों ने काफी समय तक दूरी बना रखी थी। बीते दिनों इंटरनेट पर वायरल विडियो के बाद इनकी डेटिंग की खबरों ने वापस से जोर पकड़ ली है। इस समय इंटरनेट पर एक विडियो वायरल है, जिसमें विकी और कटरीना को अपने किसी दोस्त की दिवाली पार्टी से साथ-साथ बाहर निकलते देखा जा सकता है। वेब पोर्टल रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों पार्टी से बाहर साथ में निकले, लेकिन इसके बाद दोनों अपनी-अपनी गाड़ी से रवाना होकर चल दिए। अपने-अपने रास्ते जाने से पहले दोनों ही कलाकारों ने मीडिया के कैमरे को देख पोज भी दिया। ऑनलाइन छाई इन तस्वीरों में दोनों ही स्टार्स ट्रडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। कुछ वक्त पहले इस अफवाह को और भी हवा मिली जब खबरें आईं कि जल्द ही ये दोनों साथ में किसी फिल्म में काम कर सकते हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। फिलहाल, विकी और कटरीना सिंगल हैं, पार्टी में से दोनों के इस तरह से साथ में निकलने से यह चर्चा फिर से शुरू हो गई। विकी कौशल की फिल्मों की बात करें तो, इन दिनों विकी शूजित सरकार के साथ‌‌ काम कर रहे हैं। वह शूजित की फिल्म में उधम सिंह का किरदार निभा ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌रहे हैं। फिल्म में लीड कैरक्टर पहले इरफान खान निभाने वाले थे मगर उनकी बीमारी की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी और अब विकी उधम सिंह के लिए चुने गए हैं। शूजित सरकार के साथ काम करने को लेकर खुश विकी कौशल ने अपने एक इंटरव्यू में भी कहा है कि उनके लिए एक सपने जैसा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2PIFVQv
via IFTTT

शाहरुख से पहले ऐश्‍वर्या ने अपनी मैनेजर को बचाया, हादसे की पूरी कहानी आई सामने!

बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने दिवाली के मौके पर इंडस्‍ट्री से जुड़े खास लोगों के लिए स्पेशल पार्टी रखी थी। हालांकि, इस पार्टी में की मैनेजर एक हादसे का शिकार हो गईं। दरअसल, ऐश्‍वर्या की मैनेजर अर्चना सदानंद पार्टी खत्‍म होने के बाद सुबह करीब 3 बजे वेन्‍यू से निकलने वाली थीं। वह दोस्‍तों और कलीग्‍स को गुडबाय कर रही थीं और इसी दौरान उनके लहंगे में दीये से आग लग गई जो कि उनके बगल में रखा था। आग ने उनके शरीर को चपेट में ले लिया और वहां मौजूद लोग समझ नहीं पा रहे थे कि कैसे उन्‍हें बचाया जाए। खैर, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन का ही दिमाग था जिन्‍होंने अर्चना के लहंगे को फाड़ दिया ताकि आग उनके शरीर पर न फैले। इसके बाद ने अर्चना के शरीर को ढकने के लिए अपनी शेरवानी दी। मैनेजर के परिवार के एक दोस्‍त और इंडस्‍ट्री इनसाइडर जो कि पार्टी में मौजूद थे, ने बताया, 'शाहरुख भी अर्चना को बचाने के लिए आगे आए और अपनी शेरवानी उतारकर उन्‍हें दी। हालांकि, मुझे लगता है कि अगर ऐश्‍वर्या का प्रेजेंस ऑफ माइंड न होता तो हालात और बुरे हो सकते थे। आग तेजी से फैल रही थी और जिस तरह ऐश्‍वर्या ने कपड़ों को फाड़ा, अगर वैसा न किया होता तो चीजें बहुत गंभीर हो सकती थीं।' इनसाइडर के मुताबिक, इसके बाद अर्चना को पास के हॉस्पिटल ले जाया गया जहां वह अभी भी ऑब्‍जर्वेशन में हैं। यही नहीं, ऐश्‍वर्या खुद मैनेजर के परिवार के लगातार संपर्क में हैं। ऐक्‍ट्रेस के हाथ भी थोड़े जले हैं। वह रोम में अपने इवेंट को कैंसल करना चाहती थीं लेकिन उनकी टीम ने उन्‍हें सुनिश्चित किया है कि उनकी गैर-मौजूदगी में वे लोग सबकुछ देख लेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2q0mBmN
via IFTTT

पीएम मोदी और बाल ठाकरे के बाद अब लालू प्रसाद यादव की बायॉपिक

पीएम नरेंद्र मोदी और दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की बायॉपिक के बाद अब बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री की जिंदगी पर फिल्‍म बनने जा रही है। फिल्‍म का टाइटल 'लालटेन' होगा जो कि उनकी पार्टी राष्‍ट्रीय जनता दल का सिंबल भी है। भोजपुरी ऐक्‍टर और सिंगर यश कुमार फिल्‍म में लालू यादव का रोल अदा करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्‍म में दिलचस्प तरीके से लालू की जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया जाएगा। वहीं, भोजपुरी ऐक्‍ट्रेस स्‍मृति सिन्‍हा फिल्‍म में राबड़ी देवी के रोल में होंगी। 'लालटेन' को बिहार और गुजरात के अलग-अलग हिस्‍सों में फिल्‍माया जाएगा और यह फरवरी 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। बता दें, यादव की जिंदगी और उनका पॉलिटिकल सफर विवादों से घिरा रहा है। जहां लालू यादव दो घोटालों के कारण जेल में हैं, वहीं उनके फैमिली मेंबर्स जैसे पत्‍नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्‍वी और तेज प्रताप यादव व बेटी मीसा भारती भ्रष्टाचार के कई मामलों में आरोपी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2ozqVsU
via IFTTT

द रॉक और मोगैम्‍बो के मशहूर डायलॉग्‍स पर आयुष्‍मान का मजेदार रिस्‍पॉन्‍स

की अपनी आने वाली फिल्‍म '' की रिलीज को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं। फिल्‍म में वह एक गंजे आदमी के किरदार में हैं और कहानी में ऐसे मजेदार मोड़ हैं जिससे दर्शकों को हंसी आती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे आयुष्‍मान का कैरक्‍टर बाला अपने गायब बालों को फिर से पाने के लिए नई-नई चीजों को प्रयोग करता है। उसके दोस्‍त और परिवार के लोग नए विचारों के साथ एक्‍सपेरिमेंट करने को कहते हैं। इस बीच अब आयुष्‍मान ने ट्विटर पर एक सीरीज शुरू की है जिसमें वह लेजंड्स के आइकॉनिक डायलॉग्‍स पर मजेदार रिस्‍पॉन्‍स दे रहे हैं। सबसे पहले उन्‍होंने मशहूर रेसलर से ऐक्‍टर बने ड्वेन जॉनसन के डायलॉग 'कैन यू स्मेल वॉट इज कुकिंग?' का मजेदार रिप्‍लाई किया। ऐक्‍टर ने एक तस्‍वीर शेयर की जो कि सवाल का जवाब दे रही है। इसमें लिखा है, 'नो ऑनली गोबर।' इसके साथ उन्‍होंने पोस्‍ट पर कैप्‍शन दिया, 'नाक में हड़ताल चल रही है रॉक भैया। सांड के वीर्य और भैंस के गोबर को थैंक्‍स।' इसके बाद आयुष्‍मान ने उर्फ अमरीश पुरी के मशहूर डायलॉग 'मोगैम्‍बो खुश हुआ' पर मजेदार रिस्‍पॉन्‍स दिया। उन्‍होंने तस्‍वीर शेयर की जिसमें लिखा है कि बाला कब खुश होगा। उन्‍होंने पोस्‍ट शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया, 'अगर मोगैम्‍बो को भी बाला वाली प्रॉब्‍लम होती तो क्‍या फिर भी वो खुश होता?' बता दें, डायरेक्‍टर अमर कौशिक की फिल्‍म 'बाला' 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें यामी गौतम और भूमि पेडनेकर जैसी ऐक्‍ट्रेसेस अहम रोल्‍स में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31V1JKR
via IFTTT

अनन्‍या संग कार्तिक ने शेयर किया विडियो, ऐक्‍ट्रेस ने बोला 'धोपतूंगी' डायलॉग तो फैंस ने पूछा- ये सारा के लिए है क्‍या?

ऐक्‍ट्रेस आज यानी 30 अक्‍टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर उन्‍हें तमाम लोगों ने बधाइयां दीं। वहीं, ऐक्‍टर कार्तिक आर्यन ने एक विडियो शेयर किया जिसमें वह आलिया भट्ट के मशहूर डायलॉग को बोलते नजर आ रही हैं। विडियो में अनन्‍या फिल्‍म गली बॉय के डायलॉग 'धोपतूंगी' को बोल रही हैं। वहीं, कार्तिक 'प्‍यार के पंचनामा' के अपने पॉप्‍युलर मोनोलॉग से कुछ लाइनें बोलते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में कार्तिक के के साथ ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं और इस विडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, 'दूसरी लड़की' को वॉर्निंग देते हुए पजेसिव गर्लफ्रेंड के बारे में अनन्‍या का यह विडियो उस वक्‍त आया है जब ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कार्तिक और अनन्‍या के बीच फिर से अच्‍छी दोस्‍ती हो गई है। जैसे ही कार्तिक ने इंस्‍टाग्राम पर यह विडियो शेयर किया, लोगों के कॉमेंट्स आने लगे कि क्‍या यह विडियो सारा के लिए है। एक यूजर ने लिखा, 'सामने बोलकर दिखा। फिर पता चलेगा कि कौन किसको ठोंकेगा। वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा कि सारा अली खान के लिए अनन्‍या का स्‍पेशल मेसेज। बता दें, कार्तिक और अनन्‍या फिल्‍म 'पति पत्‍नी और वो' के सेट पर टाइम स्‍पेंड कर रहे हैं जिसमें भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में हैं। बात करें सारा की तो ब्रेकअप के बाद उन्‍होंने शॉर्ट ब्रेक लिया है और वह दोस्‍तों के साथ श्री लंका में इंजॉय कर रही हैं। हालांकि, अलग होने के बाद भी उन्‍हें करण जौहर के ऑफिस में बातचीत करते हुए देखा गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2q28M7o
via IFTTT

लालू प्रसाद यादव के जीवन पर बन रही फिल्म "लालटेन", अगले साल फरवरी में होगी रिलीज

बॉलीवुड डेस्क. चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनने जा रही है। लालू के जीवन पर आधारित इस फिल्म का नाम "लालटेन" होगा। खास बात है कि लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का चिन्ह भी लालटेन ही है। यह फिल्म फरवरी में रिलीज हो सकती है।

खराब तबियत से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। "लालटेन" में लालू प्रसाद यादव का मुख्य किरदार भोजपुरी कलाकार यश कुमार निभाएंगे, जबकि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू की पत्नि राबड़ी देवी के रूप में स्मृति सिन्हा नजर आएंगी। बिहार और गुजरात में शूट हुई यह फिल्म अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

फिलहाल लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं। लालू को मामले में 14 साल की जेल हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lalu Prasad Yadav biopic to be released in February, Yash Kumar is playing the lead


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2qScQY9

इनाया खेमू का गायत्री मंत्रोच्चार इंटरनेट पर वायरल, बेहद क्‍यूट है विडियो

ऐक्‍ट्रेस सोहा अली खान और ऐक्‍टर की बेटी इनाया बॉलिवुड की सबसे क्‍यूट स्‍टार किड्स में से एक हैं। उनके फोटोज और विडियोज भी उनके भाई तैमूर की तरह इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। हाल ही में इनाया एक नया विडियो सामने आया है जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। इसमें वह बेहद क्यूट अंदाज में गायत्री मंत्रोच्चार करते नजर आ रही हैं। इनाया के पिता कुणाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस विडियो को फैंस के साथ शेयर किया। विडियो शेयर होते ही न सिर्फ आम लोग बल्कि सिलेब्‍स ने भी इसकी काफी तारीफ की। विडियो पर कॉमेंट करते हुए ऐक्‍टर विकी कौशल ने लिखा बेहद प्यारी तो नेहा धूपिया ने इस पर रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया। वहीं, परिणीति ने विडियो देखकर कॉमेंट किया। इसके अलावा कई यूजर्स ने पोस्ट पर 'ओह माइ गॉड', 'क्यूट' और 'लवली' जैसे कॉमेंट्स किए। वर्क फ्रंट की बात करें तो कुणाल आखिरी बार कॉमिडी ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' में नजर आए थे। फिल्‍म में गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36gdyPf
via IFTTT

बिजिल की बॉक्‍स ऑफिस पर डबल सेंचुरी, 5 दिनों में कमा डाले 200 करोड़

साउथ के की फिल्‍म '' ने बॉक्‍स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगा दी है। मेगा बजट के इस स्‍पॉर्ट्स ड्रामा ने ग्‍लोबल मार्केट में सिर्फ 5 दिनों में 200 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर लिया है। यह तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्‍मों में शुमार हो गई है। की यह फिल्‍म टिकट विंडो पर नए बेंचमार्क सेट कर रही है। चूंकि 8 नवंबर तक कोई बड़ी रिलीज नहीं है, ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि बिजिल डोमेस्टिक मार्केट में अपना प्रभुत्व बनाए रखेगी। फिल्‍म का इंटरवेल सीक्‍वंस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। खास बात यह है कि यह डायरेक्‍टर ऐटली का भी फेवरिट सीन है। 180 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्‍म में नयनतारा, जैकी श्रॉफ, योगी बाबू जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। 'बिजिल' बॉलिवुड फिल्‍ममेकर करण जौहर को भी काफी पसंद आई है। कुछ दिनों पहले उन्‍होंने सोशल मीडिया पर फिल्‍म की काफी तारीफ की थी। बता दें, लंबे वक्‍त से ऐसी चर्चा भी है कि शाहरुख खान अब डायरेक्‍टर ऐटली के साथ फिल्‍म कर सकते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Prx05I
via IFTTT

'गुलाबो सिताबो' से सामने आया आयुष्‍मान खुराना का लुक, दिखे बिग बी के साथ

'गुलाबो सिताबो' के मेकर्स ने फिल्‍म से जुड़ी एक नई तस्‍वीर शेयर की है। इसमें ऐक्‍टर का लुक सामने आया है। बता दें, डायरेक्‍टर की इस फिल्‍म में आयुष्‍मान पहली बार अमिताभ बच्‍चन के साथ नजर आएंगे। नई तस्‍वीर में अमिताभ और आयुष्‍मान सड़क पर खड़े दिख रहे हैं। बिग बी हरे कुर्ते और वाइट पजामे में काफी फ्रस्‍टेट नजर आ रहे हैं। उन्‍होंने स्‍कार्फ और कैप भी लगा रखी है। वहीं, आयुष्‍मान ब्राउन शर्ट और वाइट पजामे में दिख रहे हैं। उन्‍होंने ब्‍लैक कलर का एक बड़ा बैग भी साथ ले रखा है। दोनों के पीछे दो पुलिसवाले भी नजर आ रह हैं जो किसी चीज पर चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा फोटो में एक पुलिस वैन भी खड़ी है। बता दें, 'गुलाबो सिताबो' अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। आयुष्मान ने इस फिल्म से पहले शूजित के साथ 'विकी डोनर' में काम किया था। वहीं, अमिताभ ने शूजित के साथ 'पीकू' जैसी सफल फिल्म बनाई थी। क्‍या है फिल्‍म की कहानी? अमिताभ और आयुष्मान की इस फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रहने वाले मकान मालिक और किराएदार के रिश्ते के बीच होने वाले झगड़ों पर आधारित है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2JyQ3aC
via IFTTT

गोवा का एक क्लब बेच रहा है उर्वशी रौतेला के नाम का स्ट्रॉन्ग ड्रिंक

गोवा के एक क्लब ने अपने यहां एक नए स्ट्रॉन्ग ड्रिंक का नाम ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के नाम पर रखा है। क्लब के सूत्रों के मुताबिक, उर्वशी रौतेला शॉट उनके व्यक्तित्व से प्रेरित है। क्लब का मानना है कि यह लोगों का ध्यान खींचने में मदद करेगी और यह हर किसी के यहां आने का एक कारण भी बनेगी। यह गोवा में जिस तरह का माहौल है, उसके हिसाब से बिल्कुल सटीक है। इस पर ऐक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे नाम से ड्रिंक को लॉन्च करना क्लब से ओर की गई एक अच्छी शुरुआत है। मुझे अच्छा लग रहा है। उम्मीद करती हूं कि क्लब के मालिक को इससे जिस तरह की प्रतिक्रिया का इंतजार है, उन्हें वह मिले।' आने वाले समय में उर्वशी, अनीस बज्मी की मल्टीस्टारर कॉमिडी फिल्म 'पागलपंती' में नजर आएंगी। इसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, कीर्ति खरबंदा और अरशद वारसी जैसे कलाकार हैं। उर्वशी का कहना है कि यह उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन चरण है, क्योंकि अंतत: उन्हें बॉलिवुड में भिन्न कहानियों और प्रॉजेक्ट का हिस्सा बनने का अवसर मिल रहा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2WqHbZD
via IFTTT

'हाउसफुल 4' 100 करोड़ पार, शरद केलकर ने इस फनी विडियो से जताई खुशी

25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म 'हाउसफुल 4' 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और फिल्म की पूरी टीम इससे बेहद खुश हैं। भले ही शुरुआत के 2 दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत ठंडी रही, लेकिन इसने रफ्तार पकड़ी, जिसका नतीजा अब देखने को मिल रहा है। फिल्म में नेगेटिव रोल प्लेन करने वाले ऐक्टर शरद केलकर इससे फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने एक बेहद क्यूट विडियो बनाकर इस सक्सेस को सेलिब्रेट किया। उन्होंने बच्चों के साथ फिल्म के 'बाला' गाने पर एक विडियो शूट किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन लिखा, '100 करोड़ का आंकड़ा पार...यह मौका इन क्यूट बच्चों के साथ कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया।' विडियो वाकई बहुत क्यूट है। खासकर बच्चों के 'बाला' सॉन्ग के हुक स्टेप्स देखने लायक हैं। बता दें कि पहले 4 दिन में 'हाउसफुल 4' ने करीब 85 करोड़ की कमाई की थी और अब यह 100 करोड़ का भी आंकड़ा पार कर गई है। हालांकि इसे फिल्म क्रिटिक्स और आलोचकों से खराब रिव्यूज मिले थे। लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म मुनाफा कमाने में कामयाब रही। यही बात शायद कुछ लोगों को रास नहीं आया और सोशल मीडिया पर #Housefull4FakeFigures ट्रेंड करने लगा। बाद में इस पर अक्षय ने उन लोगों को जवाब भी दिया और ट्वीट किया, 'हमें प्यार करने और हमारे साथ हंसने के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया। आज हम जहां भी हैं वह आप सभी के प्यार की वजह से हैं। मैं अपने उन फैन्स और दर्शकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने बिना किसी शर्त 'हाउसफुल 4' को इतना प्यार दिया। हमें यह दिखाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया कि इस दुनिया में नफरत को सिर्फ प्यार से ही हराया जा सकता है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36eHStA
via IFTTT

अक्षय कुमार ने ऐसे सेलिब्रेट किया अपनी नानी सास का 80वां बर्थडे

अक्षय कुमार बॉलिवुड के उन स्टार्स में से एक हैं जो चाहे कितना भी बिजी क्यों न रहें, लेकिन अपने परिवार व खास लोगों के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। इन दिनों अक्षय काफी बिजी हैं। वह एक के बाद एक अपनी आने वाली फिल्मों की लगातार शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में उनकी नानी सास का 80वां बर्थडे थे। लेकिन अक्षय ने फैसला कर लिया था कि वह अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अपनी नानी सास के इस बर्थडे को हमेशा के लिए यादगार बनाएंगे। बस फिर क्या था उन्होंने फटाफट मुंबई के बाहर शिलिम्ब जाने का प्लान बनाया और पूरी फैमिली के साथ निकल गए। अक्षय ने नानी सास का बर्थडे धूमधाम से मनाया, जिसकी कुछ तस्वीरें उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अक्षय अपने बेटे आरव और अन्य कजन के साथ नजर आ रहे हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें, तो अक्षय की हालिया रिलीज 'हाउसफुल 4' बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। 4 दिन के अंदर ही यह फिल्म करीब 85 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में उनके अलावा रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े और बोमन ईरानी भी नजर आए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36rcaJQ
via IFTTT