from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/323KjMc
via IFTTT
टीवी डेस्क. साल 2019 खत्म होने में सिर्फ दो महीने बाकी और इस दौरान इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी उथल-पुथल मचने वाली है। एक तरफ कुछ ऐसे शोज हैं जो सालों से चलते आ रहे हैं फिर चाहे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हो या 'ये रिश्ता क्या कहलाता हैं', 'कुंडली भाग्य' हो या 'ये हैं मोहब्बतें', लोगों को ये शोज काफी पसंद आ रहे हैं और चैनल भी उन्हें रिप्लेस करने का नहीं सोच रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे शोज हैं जिन्हें शुरू हुए कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन कम टीआरपी की वजह से इन्हें साल के अंत तक बंद कर दिया जाएगा।
सलमान खान निर्मित डांस रियलिटी शो 'नच बलिये 9' पिछले तीन महीने से लोगों का मनोरंजन करने में जुटा था। मेकर्स ने हाल ही में इसका फिनाले एपिसोड शूट कर दिया है, जिसका प्रीमियर नवम्बर के पहले वीकेंड में होगा। इस शो को दो शो रिप्लेस करेंगे - शाहरुख खान का टेड टॉक 2 और रेमो डिसूजा का डांस प्लस। हालांकि अब तक इस पर ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ हैं।
सुनने में आया हैं की दीपिका सिंह की कमबैक शो 'कवच 2' भी बहुत जल्द ऑफ-एयर जाना वाला है। चैनल से जुड़े करीबी बताते हैं, "यह शो कहानी में कई बदलाव लाने के बावजूद दर्शकों को प्रभावित करने में सफल नहीं रहा। जाहिर है, शो को बंद करने के अलावा चैनल के पास कोई ऑप्शन नहीं था। शो के क्रू मेंबर्स और एक्टर्स ने शूटिंग खत्म कर दी हैं और 20 नवम्बर को इसका आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट होगा।" दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान शो के लीड एक्ट्रेस दीपिका ने भी शूटिंग खत्म होने की बात कन्फर्म की।
स्टोरीलाइन में कई बदलाव लाने के बावजूद सीरियल 'राजा बेटा' ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब नहीं रहा। यह शो राउल सुधीर, शंभन मोहनते के साथ मुख्य भूमिकाओं में लॉन्च किया गया था। हालांकि, दो अभिनेताओं को बदल दिया गया। निर्माताओं ने बाद में दिशांक अरोरा और प्रणाली घोघरे को नए लीड के रूप में लिया। हालांकि, इसके बावजूद टीआरपी रेटिंग में कोई फर्क नहीं पड़ा। ये शो भी नवम्बर के आखरी हफ्ते में ऑफ एयर करने का फैसला ले लिया गया।
सुनने में आया है की चैनल ने मुदित नायर और सिमरन परीनजा स्टारर शो 'इशारों इशारों में' को भी बंद करने का फैसला ले लिया हैं। चैनल से जुड़े करीबी बताते हैं की इस साल के अंत तक ये शो ऑफ एयर हो जाएगा और इसकी वजह भी टीआरपी रेटिंग्स ही है। शो का कांसेप्ट बहुत ही यूनिक था हालांकि लोगों को ये ज्यादा रास नहीं आया। इस शो की कहानी एक मूक-बधिर लड़के योगी की है जो हर किसी को काफी सहजता से समझता है व सबकी मदद करता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह शो इसी साल अप्रैल महीने में शुरू हुआ था, जिसे तकरीबन 7 महीने बीत चुके हैं। ऐसे में शो की कहानी के अनुसार इस शो का लॉजिकल एंड हो रहा है। इसलिए मेकर्स ने इस शो को नवंबर महीने में ऑफ एयर करने का फैसला किया है। शो से एक्ट्रेस हेली शाह को न सिर्फ डबल रोल निभाने का मौका मिला बल्कि राजवीर सिंह ने भी एक्टिंग में खुद को एक बेहतरीन तरीके से एक्सप्लोर किया। इसपर एक्ट्रेस हेली शाह ने बताया कि, "इस शो में दर्शकों को कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिले और मेरे दोहरे किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा। ऐसे में अब मेकर्स ने इस शो का लॉजिकल एंड करने का फैसला किया है।"
जान खान और चाहत पांडे स्टारर 'हमारी बहू सिल्क’ भी उम्मीदों के मुताबिक एंटरटेन करने में सफल नहीं रहा। इस हफ्ते ये शो भी ऑफ एयर हो जाएगा।
कलर्स टीवी का शो 'गठबंधन’, जो एक महिला पुलिस और सड़क पर चलने वाले स्मार्ट लड़के की प्रेम कहानी पर केंद्रित है, नवंबर के दूसरे सप्ताह में अंत हो जाएगा। इस शो में अबरार काजी और श्रुति शर्मा लीड रोल में हैं। इस शो को रिप्लेस करेगा 'शुभ आरम्भ'।
बॉलीवुड डेस्क. 1989 में आई जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर की "परिंदा" को नवंबर में तीस साल होने जा रहे हैं। इस मौके पर विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स द्वारा फिल्म का सीन शेयर किया गया है, जिसमें जैकी, अनिल को तमाचा मार रहे हैं। खास बात है कि सीनको सही से फिल्माने के लिए अनिल ने 17 थप्पड़ खाए थे। खबर है कि दोनों की जोड़ी एक बार फिर सुभाष घई की फिल्म में आ सकती है। आखिरी बार दोनों 2013 में आई "शूटआउट एट वडाला" में नजर आए थे।
फिल्म में किशन का किरदार निभा रहे जैकी, छोटे भाई करन के रोल में अनिल को थप्पड़ मार रहे हैं। इस सीन के बारे में इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने बताया की फिल्माए गए सीन से अनिल संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्होंने इसे दोबारा शूट करने के लिए कहा। रीटेक के कारण अनिल ने 17 थप्पड़ खाए। उन्होंने बताया कि अनिल को असल में थप्पड़ मारने पड़े क्योंकि हवा में हाथ घुमाने पर सही एक्सप्रेशन नहीं आ पा रहे थे।
##"पहली बार में ही थोबड़ा फूट जाता"
17 थप्पड़ों के बारे अनिल ने ट्वीट कियाकि "मेरे दोस्त थप्पड़ों की गूंज अभी तक गूंज रही है।" इसपर जैकी श्रॉफ ने ट्वीट किया कि "17 में से एक एक थप्पड़ मेरे छोटे भाई करन के लिए प्यार से भरा हुआ था। अगर दुश्मन होता तो पहली बार में ही थोबड़ा फूट जाता।" फिल्म में अनिल और जैकी के अलावा नाना पाटेकर और माधुरी दीक्षित भी अहम भूमिका में थी।आगामी 30 नवंबर को यह फिल्म अपने तीस साल पूरे कर लेगी।
बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मॉर्निंग वॉक पर हुआ एक किस्सा शेयर किया है। अक्षय ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उनके साथ बेटी नितारा भी नजर आ रही हैं। अक्षय एक झोपड़ी में दिखाई दे रहे हैं, जहां वे पानी की तलाश में गए थे।
अक्षय ने बताया बेटी को मिली जीवन की सीख : पोस्ट में उन्होंने लिखा है- "आज की मॉर्निंग वॉक छोटी नितारा के लिए जीवन का सबक बन गई। हम इस दयालु और बुजुर्ग दंपती के घर पानी की तलाश में गए थे। लेकिन उन्होंने हमारे लिए बेहद स्वादिष्ट गुड़ रोटी बनाई। सच में, दयालु होने में कुछ खर्च नहीं होता, लेकिन इससे मिलता बहुत कुछ है।"
छुट्टियां मना रही अक्षय की फैमिली : अक्षय इन दिनों अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के गांव शिलिम में छुट्टियां मना रहे हैं। जहां उन्होंने नानी सास का 80वां जन्मदिन भी मनाया था। गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हुई है। जिसने 109 करोड़ की कमाई कर ली है।
बॉलीवुड डेस्क.महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खींचतान जारी है। इस बीच एक फैन ने सलाह दी कि जब तक कोई हल नहीं निकलता अनिल कपूर को सीएम बनना चाहिए। फैन को उसके ट्वीट का परफेक्ट रिप्लाय देते हुए अनिल ने कहा- मैं नायक ही ठीक हूं ।
सबको पसंद आया था किरदार : विजय गुप्ता नाम के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया - "महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है। देवेंद्र फडणवीसऔर आदित्य ठाकरेक्या सोच रहे हैं ??"
18 साल पहले आई थी फिल्म नायक:अनिल कपूर की फिल्म नायक 2001 में आई थी। जिसमें वे सीएम के चैलेंज एक दिन के सीएम बनने को एक्सेप्ट करते हैं। एक दिन में चलाई गई सरकार को देखकर लोग उनसे पॉलिटिक्स जॉइन करने के लिए कहते हैं। फिल्म का डायरेक्शन एस शंकर ने किया था। यह फिल्म 1999 में आई तमिल-तेलुगु फिल्म 'मुधालवन' का हिन्दी रीमेक थी।
13 मंत्री पद देने को भाजपा तैयार :महाराष्ट्र में एनडीए सरकार बनाने के लिए भाजपा शिवसेना को डिप्टी सीएम और13 मंत्री पद देने के लिए तैयार है,लेकिनगृह, राजस्व, वित्त औरनगरीय विकास जैसे विभाग देने के लिए तैयार नहीं। शिवसेना की नजर इन विभागों पर टिकीहै। पिछली सरकार में6 कैबिनेट और7 राज्यमंत्री पद दिए गएथे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा को शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद देने में कोई समस्या नहीं है,लेकिन गृह मंत्री पद देने को तैयार नहीं है।
बॉलीवुड डेस्क. अगर आप रणवीर सिंह को अपने यहां शादी, पार्टी में बुलाना चाहते हैं तो उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण से संपर्क कर सकते हैं। यह एड हाल ही में रणवीर सिंह ने इंस्टा पर अपने सेल्फी के साथ पोस्ट किया है। मजे की बात यह है कि "एंटरटेनर फॉर हायर" कैप्शन के साथ पोस्ट की गई तस्वीर पर दीपिका ने कमेंट किया है कि बुकिंग के लिए आप मुझसे कॉन्टेक्ट करें।
बुधवार को रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर ब्लू शेरवानी के साथ सेल्फी पोस्ट की। रणवीर ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा कि "शादी सीजन आ गया है। शादी, बर्थडे पार्टी के लिए एंटरटेनर उपलब्ध है।" उनके इस पोस्ट पर पत्नी दीपिका ने कमेंट किया कि "बुकिंग के लिए संपर्क करें।" इस फिल्मी कपल के सोशल मजाक पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं।
फिलहाल रणवीर और दीपिका अपनी अगली फिल्म "83" में व्यस्त हैं। यह फिल्म अप्रैल 2020 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं दीपिका की फिल्म "छपाक" अगले साल की शुरुआत यानी जनवरी में रिलीज होगी।
बॉलीवुड डेस्क. अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला और पुरुष
टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी का करीना कपूर अनावरण करेंगी। इस मौके पर करीना ने खुशी जताते हुए कहा कि मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं। करीना दिवंगत भारतीय क्रिकेटर और पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी की बहू हैं।
आईसीसी के महिला एवं पुरुष टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होना है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की ट्रॉफी का उद्घाटन पटौदी खानदान की बहूऔर अभिनेत्री करीना कपूर करने जा रही हैं। इस मौके पर करीना ने बताया कि "इस शाम का हिस्सा बनकर मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं उन सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन करना चाहती हूंजो अपने देशों के लिए खेल रही हैं। उन्हें ऐसे अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उन्हेंदेखना सशक्तिकरण का एहसास कराता है।"
उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के बारे में कहा कि "मेरे दिवंगत ससुर भारत के महान क्रिकेटर्स में से एक थे। इस ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए सम्मान की बात है।"
फिलहाल करीना अक्षय कुमार के साथ "गुड न्यूज" में व्यस्त हैं। यह फिल्म इस साल के अंत में दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा करीना अगले साल रिलीज होने जा रही आमिर खान स्टारर "लाल सिंह चड्ढा" में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वालेआईसीसी कासातवांपुरुष टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। वहीं महिला टूर्नामेंट की शुरुआत 21 फरवरी से होगी, जो की 8 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
बॉलीवुड डेस्क. इंड्स्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोसर और सिंगर विशाल ददलानी ने रीमिक्स करने कंपोजर्स को चेतावनी दे दी है। विशाल ने ट्विटर पर नोट लिखा कि अगर उनके गानों को रीमिक्स किया गया तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे। फिलहाल विशाल सिंगिंग रियालिटी शो "इंडियन आइडल 11" में जज की भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में नेहा कक्कर के साथ हुई किस कंट्रोवर्सी पर प्रतिक्रिया देते नजर आए थे।
साकी साकी गाने पर हुए नाराज
इस साल रिलीज हुई"बाटला हाउस" में विशाल-शेखर के गाने साकी साकी का रीमिक्स वर्जन पेश किया गया था। इस बात से नाराज विशाल ने संगीतकारों को वार्निंगनोट लिखा है। अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि "चेतावनी। बिना इजाजत के विशाल-शेखर के गानों को रीमिक्श ना करें। खासतौर से वो संगीतकार जो ऐसा कर रहे हैं। अगर ऐसा किया गया तो मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।"
विशाल ने आगे कहा कि मैंने सुना है दस बहाने, देसी गर्ल, सजनाजी वारी वारी और कई अन्य गानें रीमिक्स किए जाने हैं। जाओ खुद के गाने बनाओ। इससे पहले पंजाबी संगीतकार डॉ जीयुस भी बादशाह को बिना अनुमति के गाने रीमिक्स करने के कारण लताड़ लगा चुके हैं।
रेटिंग | 3.5/5 |
3.5/5 | सन्नी सिंह, मानवी गागरू, सौरभ शुक्ला |
डायरेक्टर | अभिषेक पाठक |
प्रोड्यूसर | कुमार मंगत पाठक |
म्यूजिक | गौरव-रोशिन |
जोनर | कॉमेडी |
अवधि | 120 मिनट |
बॉलीवुड डेस्क.उजड़ा चमन मूल रूप से राज बी शेट्टी की कन्नड़ फिल्म की रीमेक है। फिल्म में रिलेशनशिप को लेकर आज की पीढ़ी की सोच एप्रोच और पूर्वाग्रह को दिखाया गया है। गर्लफ्रेंड के तौर पर अलग सोच एप्रोच की लड़की की सबको तलाश है तो शादी के लिए हस्बैंड और दुल्हन मटेरियल की अलग खोज है। ज्यादातर मामलों में एक दूसरे की अंदरूनी खूबसूरती के बजाय बाहरी चमक-दमक और आकर्षण के साथ-साथ फ्यूचर की सिक्योरिटी को शादी के रिश्तों के लिए पैमाने बनाए जाने लगे हैं। यह फिल्म इन सारे पहलुओं को अपने किरदारों की जर्नी से एक्सप्लोर करती है।
यह फिल्म राजधानी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में बेस्ट है नायक चमन कोहली 31 साल का होने वाला है और गंजा है। कॉलेज में हिंदी का टीचर है। मोहल्ले में पड़ोसियों से और कॉलेज में अपने स्टूडेंट्स से गंजेपन के चलते बार-बार उपहास का पात्र बनता रहता है। फैमिली एस्ट्रोलॉजर की तरफ से यह भविष्यवाणी भी है कि अगर उसकी शादी 31 से पहले नहीं हुई तो वह आजीवन कुंवारा रह जाएगा। यह बात चमन कोहली के माता-पिता को गवारा नहीं है। खुद चमन कोहली का भी आत्मविश्वास हमेशा डिगा हुआ रहता है। ऊपर से उस पर शादी को लेकर अपने मां बाप का जबरदस्त दबाव है। कई लड़कियों से रिजक्ट होने के बाद चमन कोहली की जिंदगी में अप्सरा नाम की लड़की दस्तक देती है। अप्सरा भी समाज के द्वारा बनाए गए लुक के संदर्भ में सो कॉल्ड फिट नहीं बैठती है क्योंकि इसलिए कि वह मोटी है। वह फाइनली कैसे चमन की जिंदगी में बदलाव लाती है, फिल्म उस बारे में है।
फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक पाठक ने किया है, जो अब तक फिल्में प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते रहे हैं। डायरेक्शन में यह उनका डेब्यू है। इस लिहाज से उन्होंने एक अच्छी फिल्म बनाई है। कलाकारों की कास्टिंग और उनकी अदाकारी से एक असरदार मैसेज देने में बहुत हद तक सफल भी साबित हुए है पर फिल्म की रफ्तार जरूर धीमी है। कलाकारों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है।
नायक चमन कोहली के रोल में सनी सिंह ने किरदार को सही तरीके से पॉट्रेट किया गया है। नायिका अक्षरा के रोल में मानवी गागरू की कास्टिंग परफेक्ट की गई है। भारत जैसे देश में शादी को लेकर युवक और युवती पर दिखने वाले दबाव को फिल्म सही तरीके से सामने रखती है।
बॉलीवुड डेस्क. चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनने जा रही है। लालू के जीवन पर आधारित इस फिल्म का नाम "लालटेन" होगा। खास बात है कि लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का चिन्ह भी लालटेन ही है। यह फिल्म फरवरी में रिलीज हो सकती है।
खराब तबियत से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं। "लालटेन" में लालू प्रसाद यादव का मुख्य किरदार भोजपुरी कलाकार यश कुमार निभाएंगे, जबकि बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू की पत्नि राबड़ी देवी के रूप में स्मृति सिन्हा नजर आएंगी। बिहार और गुजरात में शूट हुई यह फिल्म अगले साल फरवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिलहाल लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजायाफ्ता हैं। लालू को मामले में 14 साल की जेल हुई है।