पूरा बॉलिवुड उस समय शॉक में आ गया जब नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने के बेटे को ड्रग्स लेने के आरोप में मुंबई में गिरफ्तार कर लिया। आर्यन को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 7 तारीख तक के लिए की कस्टडी में भेज दिया गया है। बेटे के गिरफ्तार किए जाने के बाद शाहरुख खान ने अपनी फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी है। साथ ही शाहरुख ने 7 अक्टूबर को 'पठान' की शूटिंग के लिए स्पेन जाने का प्लान भी कैंसल कर दिया है। शाहरुख इस समय साउथ के डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि शाहरुख की गैरमौजूदगी के बावजूद फिल्म की शूटिंग बदस्तूर जारी है क्योंकि शाहरुख की जगह कोई और ही ऐक्टिंग कर रहा है। यह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख के बॉडी डबल हैं। प्रशांत अक्सर फिल्मों में शाहरुख के बॉडी डबल के रूप में काम करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान को शरनिवार को साउथ मुंबई में रात 9 बजे तक शूटिंग कर रहे थे। मगर इसके बाद आर्यन को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्होंने रविवार का शेड्यूल कैंसल कर दिया। इसके बाद रविवार को फिल्म की शूटिंग में शाहरुख की जगह प्रशांत वाल्दे ने शॉट्स दिए। जब इस बारे में प्रशांत वाल्दे से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बात को कन्फर्म किया कि उन्होंने रविवार को शाहरुख की जगह पर शूटिंग की। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह शाहरुख के लिए कितने दिन और शूटिंग करने वाले हैं। प्रशांत ने आर्यन के गिरफ्तार होने के बाद शाहरुख की गैर-मौजूदगी के बारे में कहा कि बॉलिवुड में किसी बड़े स्टार के काम नहीं करने से काफी लोग प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर शाहरुख काम नहीं करेंगे तो हजारों लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा। प्रशांत ने कहा कि लॉकडाउन के बाद जैसे-तैसे चीजें सामान्य हो रही थीं तभी यह नई प्रॉब्लम खड़ी हो गई।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FaUL9s
via IFTTT
No comments:
Post a Comment