Monday, October 4, 2021

ड्रग्स को लेकर NCB की पूछताछ में रोते रहे Aryan Khan, लैंडलाइन पर करवाई गई शाहरुख खान से बात!

बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान ( Shah Ruk Khan) के बेटे आर्यन खान ( Aryan Khan cries) शनिवार देर रात से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी (NCB) की गिरफ्त में हैं। कॉर्डेलिया क्रूज़ पर हो रही रेव पार्टी में छापेमारी के बाद आर्यन और उनके साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आर्यन ( Aryan Khan) से लगातार इस मामले में पूछताछ चल रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अपने साथ हो रही इस कानूनी कार्रवाई को झेल न पाए और वह रो पड़े। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी आर्यन ( Aryan Khan) से ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर तरह-तरह के सवाल-जवाब कर रही थी और इस दौरान वह अपने आंसू रोक न सके। पूछताछ के दौरान लगातार आर्यन ( Aryan Khan) के रोने की बात सामने आई है। इस रिपोर्ट में एनसीबी के सूत्रों के हवाले से यह भी बताया गया है कि आर्यन को वहां ऑफिस में मौजूद लैंडलाइन से उनके पापा शाहरुख खान से बातचीत भी करवाई गई। खबर है कि करीब दो मिनट तक दोनों में बातचीत हुई। बता दें कि इस मामने में पकड़े गए आर्यन ( Aryan Khan) के साथ अन्य दो आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के बाद रविवार को एनसीबी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। बताया गया है कि आर्यन खान ( Aryan Khan) को जब कोर्ट में ले जाया गया था तब वह काफी डरे, सहमे और परेशान दिखाई दे रहे थे। इसके बाद जब उनके वकील सतीश मानशिंदे ने उनसे बातचीत की तो आर्यन खान ( Aryan Khan) रिलैक्‍स दिखने लगे थे। एनसीबी सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी की इस पूछताछ में आर्यन ने स्वीकार किया कि वह पिछले साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। उन्होंने भारत के बाहर भी यूके-दुबई और बाकी अन्य देशों में भी आर्यन ने ड्रग्स का सेवन किया है। एनसीबी ने दावा किया है कि क्रूज शिप में छापेमारी के दौरान 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस, 22 MDMA की गोलिया और 5 ग्राम MD के साथ 1.3 लाख कैश बरामद किया गया है। एनसीबी ने कहा है कि आर्यन, अरबाज और मुनमुन को ड्रग्स लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। इसमें आर्यन खान को केवल ड्रग्स लेने के आरोप में एनडीपीएस ऐक्ट की धारा 27 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इस जुर्म में 1 साल सजा या 20 हजार जुर्माना देना पड़ता है। बाकी दोनों आरोपियों पर ड्रग्स लेने के साथ ही खरीद-फरोख्त के आरोपों की धाराएं भी लगाई गई हैं। एनसीबी के गिरफ्तारी मेमो के मुताबिक, छापे के बाद 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी एवं 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में कहा कि आर्यन को स्पेशल गेस्ट के तौर आयोजकों ने बुलाया था। वह अपनी तरफ से क्रूज पार्टी में नहीं गए थे। उनके पास बोर्डिंग पास भी नहीं था। उसके बैग में भी कोई ड्रग नहीं मिली। अरबाज के पास भी कोई बोर्डिंग पास नहीं था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3l8JDSM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment