Sunday, October 3, 2021

NCB नहीं मांगेगी Aryan Khan की और कस्टडी, बेल नहीं मिली तो जाएंगे जेल

मुंबई में क्रूज रेव पार्टी से गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान () के बेटे आर्यन खान () के बारे में एक बड़ी खबर आई है। कहा जा रहा है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने अब आर्यन की और कस्टडी न मांगने का फैसला किया है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, एनसीबी अब आर्यन खान की और कस्टडी बढ़ाने की मांग नहीं करेगी। बताया जा रहा है कि सोमवार को आर्यन खान को ज्यूडिशल कस्टडी में भेजा जा सकता है और उसी दौरान उनके वकील जमानत की अर्जी लगा देंगे। भले ही रविवार को कोर्ट में जिरह के दौरान आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने पैरवी करते हुए कहा कि आर्यन पर लगाए आरोप जमानत के लायक हैं। लेकिन अगर कोर्ट ने नहीं माना तो आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। एनसीबी नहीं करेगी कस्टडी बढ़ाने की मांग बता दें कि क्रूज में मिले ड्रग्स के मामले में पकड़े गए आर्यन खान को रविवार को एक कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें एनसीबी की एक दिन की (Aryan Khan custody) कस्टडी में भेज दिया गया था। आर्यन की पूरी रात एनसीबी के दफ्तर में बने सेल में कटी थी। आर्यन के साथ-साथ इस मामले में अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchantt) और मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha) को भी गिरफ्तार किया गया था। पढ़ें: एनसीबी ने मांगी थी 2 दिन की कस्टडी बता दें कि रविवार को क्रूज रेव पार्टी से गिरफ्तार किए जाने के बाद आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धर्मेचा को किला कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट में तीनों आरोपियों और एनसीबी के वकीलों के खूब बहस हुई थी। एनसीबी ने 5 अक्टूबर तक की कस्टडी मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के लिए एक दिन की कस्टडी दी। 5 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार, आज होगी पेशी वहीं रविवार को आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद एनसीबी के अधिकारियों ने करीब 8 घंटे पूछताछ की थी। इसके अलावा इस केस में 5 अन्य आरोपियों- नुपुर सतीजा, इश्मीत चड्ढा, मोहक जायसवाल, गोमित चोपड़ा और विक्रांत चोकर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन पांचों को आज यानी सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3a32GaD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment