Sunday, October 3, 2021

Drugs Case: आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान से मिलने मन्नत पहुंचे सलमान खान

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने () के बेटे आर्यन खान () को मुंबई में क्रूज पर रेव पार्टी करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया है। आर्यन खान को कोर्ट में पेश करने के बाद एक दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है। आर्यन खान के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को भी एक दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेजा गया है। आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद रविवार की रात को शाहरुख खान के घर मन्नत में () पहुंचे थे। शाहरुख खान के दोस्त सलमान खान उनसे मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। सलमान खान मन्नत में करीब 40 मिनट रुके और शाहरुख खान के सपॉर्ट में खड़े हुए। बताते चलें कि सलमान खान से पहले ऐक्टर सुनील शेट्टी, ऐक्ट्रेस पूजा भट्ट और सुचित्रा कृष्णमूर्ति भी शाहरुख खान के सपॉर्ट में आ चुके हैं। पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'शाहरुख खान मैं आपके साथ खड़ी हूं। ऐसा नहीं है कि आपको इसकी जरूरत है। यह समय भी बीत जाएगा।' वहीं, सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'वो सभी जो बॉलिवुड को निशाना बना रहे हैं याद रखें फिल्मी सितारों के खिलाफ की गई एनसीबी की रेड? हां, कुछ भी नहीं मिला। कुछ भी साबित नहीं हुआ। बॉलिवुड को एक तमाशा बना दिया गया है। ये मशहूर होने की कीमत है।' आर्यन खान के मुद्दे पर सुनील शेट्टी ने ने कहा, 'जब कहीं पर छापा मारा जाता है, तो बहुत से लोगों को हिरासत में लिया जाता है। हम मान लेते हैं कि बच्चों ने कुछ सेवन किया होगा या कुछ किया होगा। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि प्रक्रिया जारी है, उस बच्चे को सांस लेने दें। जब भी बॉलिवुड से जुड़ी कोई बात होती है, तो पूरा मीडिया हर ऐंगल पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर देता है और मान लेता है कि हर कोई ऐसा ही है। मुझे लगता है कि बच्चे को एक मौका दिया जाना चाहिए और असली रिपोर्ट सामने आने दी जानी चाहिए। तब तक, वह एक बच्चा है और मुझे लगता है कि वह हमारी जिम्मेदारी है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oq6xqF
via IFTTT

No comments:

Post a Comment