'बिग बॉस 15' (Bogg Boss 15) में एंट्री करने वाली तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash ) ने प्रीमियर नाइट पर ही बता दिया है कि वह दर्शको का भरपूर मनोरंजन करने वाली हैं। इस शो में एंट्री से पहले मां ने घर से विदा करते समय तेजस्वी (Tejasswi Prakash ) की आरती की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash ) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जो बिग बॉस 15 शुरू होने से पहले की है। इस वीडियो में फिल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' का टाइटल सॉन्ग भी बैकग्राउंड में सुनाई पड़ रहा है। वीडियो में आरती अपनी मां के सामने शाहरुख खान की तरह ही अपना सूटकेस लिए खड़ी नजर आ रही हैं। इसके बाद मां बेटी की आरती उतारती हैं और दुखी होकर अपनी बेटी को घर से विदा करती हैं। फैन्स और उनके दोस्तों ने तेजस्वी (Tejasswi Prakash ) के इस पोस्ट पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। 'बिग बॉस 15' के प्रीमियर पर ही तेजस्वी ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। जंगल थीम पर बेस्ट इस बार के शो में तेजस्वी पोपट यानी तोते के किरदार में रहेंगी। अपने इस कैरक्ट से तेजस्वी काफी खुश भी थीं। उन्होंने खुद माना कि वह तोते की तरह ही बातूनी हैं, इसलिए यह किरदार उनपर सबसे ज्यादा सूट करेगा। इस शो में एंट्री पर तेजस्वी को एक परीक्षा से होकर गुजरना पड़ा, जिसमें उनके आंखों पर पट्टी बांध दी गई और उन्हें कुछ कच्ची सब्जियां खिलाई गई। तेजस्वी को उन सब्जियों के नाम बताने थे, जो उन्हें खिलाया जा रहा था। तेजस्वी के इस दौरान बैंगन, लौकी, करेले जैसी कई सब्जियां खिलाई गईं जिनका नाम उन्होंने सही-सही बता भी दिया। बता दें कि तेजस्वी प्रकाश इससे पहले 'खतरों के खिलाड़ी 10' में भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर चुकी हैं और इससे पहले 'बिग बॉस 14' के लिए भी अप्रोच किया गया था, उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। तेजस्वी 'स्वरागिनी', 'पहरेदार पिया की', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे शोज से दर्शकों के दिलों पर रा कर चुकी हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39ZxmcC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment