Saturday, October 2, 2021

सामंथा-नागा चैतन्य के ‘तलाक’ पर बिफरीं कंगना रनौत, आमिर खान को बताया जिम्मेदार?

पिछले काफी दिनों से साउथ के स्टार कपल () और () के तलाक की काफी खबरें सामने आ गई थीं। अब फाइनली दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह से पहले अलग होने की यानी तलाक की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच अब इस बात पर चर्चा चल रही है कि आखिर इतने लंबे रिश्ते के बाद दोनों के बीच दरार क्यों आ गई। () ने अब इस मामले में एक बॉलिवुड स्टार पर आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर एक वर्ग बॉलिवुड स्टार () को सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक जिम्मेदार ठहरा रहा है। आमिर का भी कुछ दिनों पहले अपनी पति किरण राव से तलाक हुआ था। उस दौरान आमिर खान लद्दाख में नागा चैतन्य के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रहे थे। सामंथा और नागा चैतन्य ने अपने तलाक के कारणों पर कोई चर्चा नहीं की है। इसके बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान के नाम की चर्चा होने लगी। इसके बाद कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सामंथा-नागा चैतन्य के तलाक पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में कंगना ने लिखा, 'इस साउथ के ऐक्टर ने हाल में अचानक शादी के 4 साल बाद और 10 साल से ज्यादा की रिलेशनशिप के बाद अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। यह हाल में एक बॉलिवुड सुपरस्टार के संपर्क में आए थे जिन्हें बॉलिवुड के तलाक एक्सपर्ट के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने कई औरतों और बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर दी है और वह उन्हें भड़का रहे हैं। सभी को पता है मैं किसकी बात कर रही हूं।' कंगना के इस पोस्ट से माना जा रहा है कि उन्होंने तलाक के लिए आमिर खान को जिम्मेदार बताया है। बता दें कि शनिवार की शाम को सोशल मीडिया के जरिए सामंथा और नागा चैतन्य ने अपने तलाक की घोषणा कर दी। सामंथा और नागा चैतन्य के पोस्ट्स देखकर उनके फैन्स हैरान रह गए। बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य के बीच 2014 की फिल्म 'ऑटोनागर सूर्या' की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद 2017 में दोनों ने गोवा में शादी कर ली थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3A5OQP6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment