गौहर खान (Gauahar Khan) हसबैंड ज़ैद दरबार (Zyed Dalbar) के साथ फिलहाल मालदीव (Maldives) में छुट्टियां मना रही हैं। गौहर ने इस वकेशन की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। गौहर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिखाया है कि मालदीव के रेजॉर्ड में उनका स्वागत किस तरह से किया गया। इस वीडियो में गौहर ने अपने रेजॉर्ट के अंदर का नजारा भी दिखाया है, जिसे देखकर वह खुशी से उछल पड़ती हैं। इस लेटेस्ट वीडियो में गौहर डांस करती हुई समंदर पर बने अपने रेजॉर्ट के अंदर जाती दिख रही हैं। वहां के लोकल ढोल बजाते हुए उनका स्वागत करते हुए उनके कमरे तक ले जाते दिख रहे हैं। गौहर औऱ ज़ैद दोनों ने इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत झलकियां शेयर की हैं जिसमें दोनों डांस करते दिख रहे हैं। इसके बाद गौहर ने कमरे के अंदर का व्यू भी दिखाया है, जिसमें उनके स्वागत में बेड पर - Belated Happy Birthday Gauhar लिखा दिख रहा है। रूम से बाहर का नजारा भी काफी खूबसूरत है, जहां समंदर की सतहें स्विमिंग पूल को छूती दिख रही हैं। इससे पहले गौहर ने एक और खूबसूरत वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बेड पर बैठी हुई स्विमिंग पूल के पानी से मस्ती करती दिख रही हैं। गौहर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया था कि वह मालदीव पहुंच गई हैं। उन्होंने अपनी इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा था कि यह वो जगह है जहां हमेशा से वह शादी के बाद आना चाहती थीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3jinPTy
via IFTTT
No comments:
Post a Comment