Wednesday, August 25, 2021

राखी सावंत का वर्कआउट Video वायरल, बातें ऐसी कही कि फैन्‍स भी शरमा गए!

राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ तहलका मचाती रहती हैं। अब तक जिम के बाहर नजर आनेवाली राखी सावंत () ने जिम के अंदर का एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक बार फिर वह अपने फैन्स को ठहाके लगाने को मजबूर करती नजर आ रही हैं। जिम वाले इस वीडियो में राखी सावंत लंज वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। राखी ने इस वीडियो में बताया है कि उन्होंने 500 लंजेज मारे हैं। इसके बाद राखी हांफती हुई कैमरे के सामने आकर कहती हैं कि उन्होंने इतने लंजेज मारे हैं कि उनके बैक सूझ गए। राखी के इस वीडियो पर फैन्स ने भी मजेदार रिऐक्शंस दिए हैं। 'सूजी का हलवा' सुनकर एक फैन की हंसी रुक नहीं रही। एक ने कहा, 'राखी तुम बहुत फनी हो।' एक यूजर ने लिखा, 'मेरे बेटे ने कहा ये राखी सावंत नहीं ये तो बिग बॉस है।' पिछले दिनों राखी ने बताया था कि हाल ही में जब वह 'बिग बॉस ओटीटी' के सेट पर गई थीं तब उन्हें कुत्ते ने काट लिया था। राखी ने गुस्से में यह भी कहा था कि अब वह भी कुत्ते को काट लेंगी। 'बिग बॉस 14' का हिस्सा रहीं राखी ने घर के अंदर तो धमाल मचाया ही था, बाहर निकलने के बाद भी खूब सुर्खियों में छाई रहती हैं। इन दिनों पैपराजियों की फेवरेट बनी हुई हैं राखी सावंत।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3BbEPB4
via IFTTT

No comments:

Post a Comment