'बजरंगी भाईजान' (Bajrangi Bhaijaan), 'काबुल एक्सप्रेस' और 'एक था टाइगर' (Ek Tha Tiger) जैसी फिल्मों के डायरेक्टर कबीर खान ने फिल्मो में मुगलों को गलत तरीके से दिखाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें देश का 'असली राष्ट्र निर्माता' बता दिया। कबीर खान के इस स्टेटमेंट के बाद से ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग कबीर खान को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं और जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि अगर मंदिर तोड़ना और यूनिवर्सिटीज को जलाना राष्ट्र का निर्माण है तो सच में मुगल 'राष्ट्र निर्माता' थे। ट्विटर पर कबीर खान के खिलाफ लोगों का गुस्सा किस तरह फूट रहा है, यहां रिऐक्शन्स देखें: पढ़ें: 'बॉलिवुड हंगामा' को दिए इंटरव्यू में कबीर खान ने फिल्मों में मुगलों को 'हत्यारा' दिखाए जाने और उन्हें बदनाम करने पर भी गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि जब एक फिल्ममेकर रिसर्च करता है और अपने एक पॉइंट को साबित करना चाहता है, तो उसमें अलग-अलग नजरिया हो सकता है। अगर आप मुगलों को गलत दिखाना चाहते हैं तो फिर पहले रिसर्च करें। किसी रिसर्च के आधार पर ऐसा करें और हमें भी समझाएं कि आखिर मुगल गलत क्यों हैं? आपको ऐसा क्यों लगता है कि मुगल विलन थे? अगर आप कुछ रिसर्च करेंगे और इतिहास पढ़ेंगे तो आपके लिए समझना बहुत मुश्किल होगा कि मुगल गलत क्यों थे? मुझे ऐसा लगता है कि मुगल हमारे राष्ट्र के मुख्य निर्माताओं में से एक थे। इसलिए उन्हें गलत या हत्यारे के तौर पर दिखाना और वो भी बिना किसी सबूत के एकदम गलत है।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3DjgbQJ
via IFTTT
No comments:
Post a Comment