Monday, August 23, 2021

Video: राखी सावंत ने सलमान खान और सोहेल को बांधी राखी, देर से शयर किया है यह वीडियो

राखी सावंत (Rakhi Sawant) बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान (Salman Khan) को अपना भाई मानती हैं और इस रक्षा-बंधन (Raksha Bandhan)से पहले ही उन्होंने कहा भी था कि वह उन्हें राखी बांधना चाहती हैं। राखी सावंत ने ऐसा किया भी, हालांकि इसका वीडियो उन्होंने जरा देर से शेयर किया है। हालांकि, राखी इस वीडियो को रक्षा बंधन के बाद शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'मेरे भाई सलमान खान, सोहेल, विकास गुप्ता...आप सबको हैपी राखी, आप तीनों मेरे साथ खड़े रहे और मेरी मदद की।' इस वीडियो में विकास गुप्ता, जिन्हें राखी अपना भाई और बहुत अच्छा दोस्त मानती हैं, वह राखी से मिलने पहुंचते हैं। राखी के हाथ में रक्षा-बंधन की थाली नजर आ रही। हालांकि, यहां सलमान, सोहेल खुद तो नहीं लेकिन उनकी तस्वीर दीवार पर नजर आ रही हैं। राखी सलमान और सोहेल की तस्वीर पर टीका लगाती हैं। राखी बताती हैं कि सोहेल और सलमान ने उनकी मां के ऑपरेशन से लेकर हर चीज का ध्यान रखा है। वह उन्हें राखी बांधना चाहती हैं, लेकिन वह इस वक्त रशिया में हैं इसलिए नहीं बांध सकती। विकास गुप्ता से राखी कहती दिख रही हैं, आप अभी मुंबई में हो इसलिए मैं आपको राखी बांधूंगी। बता दें कि राखी सावंत जब बिग बॉस में थीं तभी उनकी मां कैंसर की वजह से हॉस्पिटलाइज़ थीं। इसी वजह से राखी ने 'बिग बॉस 14' से प्राइज़ मनी लेकर घर से निकलने का फैसला किया था, ताकि उन पैसों से वह अपनी मां का इलाज करवा सकें। हालांकि, राखी ने खुद बताया था कि उनकी मां के इलाज और ऑपरेशन का पूरा खर्च सोहले और सलमान ने उठाया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zdzzfI
via IFTTT

No comments:

Post a Comment