साल 2005 की सुपरहिट तमिल फिल्म 'अन्नियां' () के प्रोड्यूसर आस्कर रविचंद्रन (Aascar ) फिल्म के हिंदी रीमेक बनाने को लेकर निर्देशक शंकर और प्रोड्यूसर जयंतीलाल गडा () के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। हिंदी रीमेक में बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रविचंद्रन पहले ही शंकर के खिलाफ साउथ इंडियन फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (एसआईएफसीसी) में शिकायत दर्ज करा चुके हैं और दावा करते हैं कि कमेटी इस मामले में उनका समर्थन करने जा रही है। हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' से खास बातचीत में रविचंद्रन ने कहा, 'मैं शंकर और जयंतीलाल गडा के खिलाफ कोर्ट जा रहा हूं। वे मेरी सहमति के बिना फिल्म नहीं बना सकते, क्योंकि मेरे पास फिल्म का कॉपीराइट है और किसी दूसरे व्यक्ति का इस पर कोई अधिकार नहीं है क्योंकि मैं फिल्म का लेखक हूं।' फिल्म के निर्देशक शंकर ने रविचंद्रन की शिकायत का जवाब देते हुए कहा है कि 'अन्नियां' उनकी स्क्रिप्ट है और इसके बारे में सभी जानते हैं। रविचंद्रन ने कहा,'वह कुछ भी कह सकते हैं और दावा कर सकते हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि 'अन्नियां' मेरी फिल्म है और मैंने फिल्म का निर्देशन करने के लिए उन्हें काम पर रखा था।' 'अन्नियां' 2006 में डब किए गए हिंदी डायलॉग 'अपरिचित' के साथ रिलीज़ हुई थी। रविचंद्रन मद्रास हाई कोर्ट में एक अर्जी दायर करेंगे, लेकिन उन्होंने यह भी कहा,'एसआईएफसीसी, जो मेरा समर्थन कर रही है, ने मुझे थोड़ा और इंतजार करने के लिए कहा क्योंकि उन्होंने मुंबई में फिल्म एसोसिएशन से बात की है। लेकिन फिल्म के निर्माता शंकर नहीं बल्कि जयंतीलाल गडा हैं जिनके साथ मुझे इस प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा करने की जरूरत है। दक्षिण के सुपरस्टार विक्रम के साथ 'अन्नियां' का बनाने वाले रविचंद्रन को सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा होने के बाद उन्हें पता चला कि उनकी फिल्म 'अन्नियां' का रीमेक बनने जा रहा है। रविचंद्रन ने कहा,'मैं हैरान था कि मेरी जानकारी के बिना फिल्म के रीमेक की घोषणा की गई है। यह पहली बार होगा कि हमारे सिनेमा में ऐसा कुछ हुआ है।' गौरतलब है कि शंकर और जयंतीलाल गडा ने अप्रैल 2021 में घोषणा की थी कि वे 'अन्नियां' का हिंदी में रीमेक बनाएंगे, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Dar5sb
via IFTTT
No comments:
Post a Comment