Tuesday, August 24, 2021

सलमान खान की 'Tiger 3' में नजर नहीं आएंगे इमरान हाशमी? फिल्म को लेकर ऐक्टर ने किया खुलासा

उस वक्त फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था जब खबरें आईं कि सलमान खान () और कटरीना कैफ () स्टारर 'टाइगर 3' (Tiger 3) में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी नजर आएंगे। यहां तक कहा गया कि इमरान फिल्म में नेगेटिव रोल में होंगे और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है। लेकिन अब इमरान हाशमी ने जो कहा है, उससे फैन्स को करारा झटका लग सकता है। इमरान हाशमी ने कहा है कि वह न तो 'टाइगर 3' का हिस्सा हैं और न ही उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग की है। इमरान ने यह बात 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में कही। 'किसने कहा मैंने शूटिंग कर ली है? नहीं हूं फिल्म का हिस्सा' इमरान हाशमी से जब 'टाइगर 3' में सलमान संग शूट करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'आपसे किसने कहा कि मैंने इसकी शूटिंग कर ली है? लोग खुद ऐसी बातें कर रहे हैं, लेकिन फिल्म की कोई शूटिंग नहीं की है। बल्कि मैं तो इस फिल्म का हिस्सा ही नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि आखिर लोग इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं? मैंने न तो कभी ऐसा कोई स्टेटमेंट दिया और न ही कभी कहा कि मैं यह फिल्म कर रहा हूं।' पढ़ें: 'टाइगर' फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहते थे इमरान इमरान हाशमी का यह स्टेटमेंट चौंकाने वाला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरान अपनी आने वाली फिल्म 'चेहरे' की वजह से 'टाइगर 3' को लेकर ऐसी बातें बोल रहे हैं। वह नहीं चाहते कि 'चेहरे' को लेकर जो इतनी चर्चा हो रही है, वह कहीं भी धूमिल पड़े। इमरान का यह स्टेटमेंट इसलिए भी हैरान करता है क्योंकि कुछ महीने पहले जब ऐसी खबरें आई थीं कि इमरान हाशमी सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' का हिस्सा हैं तो इस बारे में इमरान हाशमी ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा था कि उनका सपना है कि सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिले। वह 'टाइगर' फ्रेंचाइजी में भी काम करना चाहेंगे। तब इमरान ने यह भी कहा था कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि सलमान के साथ काम करने का मौका मिलेगा। रूस में चल रही 'टाइगर 3' की शूटिंग अब इमरान हाशमी वाकई 'टाइगर 3' का हिस्सा हैं या नहीं, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। लेकिन इमरान ने जो कहा है उससे फैन्स का दिल टूट सकता है। 'टाइगर 3' की फिलहाल रूस में शूटिंग चल रही है। सलमान खान वहां कटरीना कैफ के साथ कुछ खास ऐक्शन सीन्स की शूटिंग कर रहे हैं। शूट लोकेशन से कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फिल्म से सलमान और कटरीना का लुक भी लीक हो चुका है। पढ़ें: वहीं इमरान हाशमी जल्द ही फिल्म 'चेहरे' () में नजर आएंगे, जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), क्रिस्टल डिसूजा (Krystle Dsouza), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor), अन्नू कपूर (Annu Kapoor) और रघुबीर यादव (Raghubir Yadav) जैसे स्टार्स हैं। फिल्म 27 अगस्त को रिलीज होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/389Ucxg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment