() के भाई () एक बार फिर फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। इस बार फैजल केवल ऐक्टर नहीं बल्कि एक डायरेक्टर के तौर पर भी नजर आने वाले हैं। फैजल ने हमारे सहयोगी ETimes के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने अभी तक के करियर और भाई आमिर के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बातचीत की है। फैजल खान फिल्म '' () से वापसी कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह पहले केवल ऐक्टर के तौर पर इस फिल्म से जुड़े थे। मगर बाद में डायरेक्टर शारिक मिनहाज फिल्म को टाइम नहीं दे पा रहे थे। इसके बाद फैजल ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट करने का मन बना लिया। फैजल ने कहा, 'मैंने अपने करियर में 'मेला' और 'मदहोश' के फ्लॉप होने के बाद बहुत सी छोटी फिल्में की हैं। ये फिल्में या तो ठीक से बनी नहीं या फिर रिलीज नहीं हुईं। मेरी मेहनत बेकार गई। अब मैं चीजों को समझने लगा हूं इसलिए प्रड्यूसर्स ने खुद कहा कि क्यों न मैं ही इस फिल्म को डायरेक्ट करूं।' आमिर खान से अपने रिश्ते पर भी फैजल ने खुलकर बात की। आमिर के बारे में फैजल ने कहा, 'आमिर हमारे परिवार में सबसे मशहूर आदमी है लेकिन इस फिल्म के बाद लोग फैजल खान को भी एक ऐक्टर, डायरेक्टर और सिंगर के तौर पर जानेंगे। मैं अपनी फिल्मों के जरिए खुद को साबित करना चाहता हूं। जब दूसरे आपके भीतर की संभावनाओं को न देखें तो आपको खुद को साबित करना होता है।' फैजल खान से शादी के बारे में भी सवाल पूछा गया, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'बदकिस्मती से मैंने इतना पैसा नहीं कमाया कि मैं बीवी के खर्चे उठा सकूं। मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है क्योंकि इसमें बहुत खर्चा होता है। एक बीवी तो और भी महंगा पड़ता है। पिक्चर हित तो लड़की ढूंढना शुरू करूं।' आमिर खान और किरण राव के तलाक पर फैजल बोले, 'मेरी पिछली शादी तो चल नहीं पाई तो मैं किसी को उनकी पर्सनल लाइफ पर सलाह नहीं दे सकता।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2XKWmBC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment