Thursday, August 19, 2021

आमिर के भाई फैजल की फिल्म Faactory का ट्रेलर रिलीज़, जिन्हें कभी बताया था मानसिक रूप से कमजोर

आमिर खान (Aamir Khan) के भाई फैज़ल खान (Faissal Khan) की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'फैक्ट्री' (Faactory) का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। फिल्म की कहानी प्यार में जुनून, ट्विस्ट और थ्रिल पर बेस्ड है, जिसमें फैज़ल खान लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म Faactory 3 सितम्बर 2021 को रिलीज़ हो रही है। बता दें कि फैज़ल इससे पहले कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्म 'मेला', 'चिनार दास्तान' के अलावा 'जो जीता वही सिकन्दर' में कॉलेज स्टूडेंट के रूप में भी नजर आ चुके हैं फैज़ल। हालांकि, फैजल का फिल्मी करियर अपने भाई आमिर की तरह सफल नहीं रहा और एक बार फिर से वह डायरेक्शन के जरिए इस इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। फैज़ल निर्देशित इस फिल्म में ऐक्ट्रेस Roaleey Ryan हैं। इस फिल्म को लेकर शुरुआत में ही मिड डे से हुई बातचीत में फैज़ल ने बताया था कि उनके इस फैसले के बारे में न तो भाई आमिर खान को पता है और न ही उनकी मां को। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में एक और डायरेक्टर शरीक मिन्हाज शामिल होने वाले थे, लेकिन डेट इशू की वजह से ऐसा हो नहीं पाया और इस जिम्मेदारी को उन्होंने अपने हाथों में ले लिया। फैजल ने कहा था- भाई और मां को फिल्म के बारे में तो पता है, लेकिन उनके डायरेक्शन की बात पता नहीं और यह सरप्राइज वह उन्हें तब देंगे जब फिल्म बनकर तैयार हो जाएगी। फैज़ल ने इस बातचीत में यह भी कहा था कि वे उनका रिऐक्शन देखना चाहेंगे। याद दिला दें कि पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फैजल खान ने भी अपने डिप्रेशन को लेकर कुछ बातें कही थी। उन्होंने करण जौहर द्वारा अपमान किए जाने से लेकर यह भी बताया कि फैमिली ने उन्हें करीब एक साल तक जबरदस्ती दवाइयां दीं। साल 2007 में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि फैजल मेंटली फिट नहीं और डिप्रेशन में होने के साथ-साथ सीज़ोफ्रेनिक के शिकार भी हैं। फैजल ने इस बारे में बातें करते हुए बताया कि वह बिल्कुल फिट और सही थे। उन्होंने बताया कि यदि वह मानसिक रूप से कमजोर होते तो वह अपनी फिल्म खुद से हैंडल नहीं कर पाते। फैजल ने बताया था, 'आमिर खान के 50वें जन्मदिन पर मुझे किसी और ने नीचा दिखाया। मैं नाम तो नहीं लेना चाहता था, लेकिन करण जौहर ने मेरे साथ अजीब व्यवहार किया, उन्होंने मुझे नीचा दिखाया। जब मैं किसी सी बातें करने की कोशिश कर रहा था तो उन्होंने मेरा अपमान किया और उस व्यक्ति से डिस्कनेक्ट करने की कोशिश की। ऐसी बहुत सारी चीजें मेरे साथ हुईं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AQUJRa
via IFTTT

No comments:

Post a Comment