Thursday, August 5, 2021

काजोल के जन्मदिन पर अजय देवगन का आश‍िकाना पोस्‍ट, बोले- मेरी हर मुस्कान के लिए शुक्रिया

बॉलिवुड ऐक्टर (Ajay Devgan)की पत्नी और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Kajol) 5जुलाई, 2021 को अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं। अजय ने पत्नी को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है। अजय ने काजोल के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'आप मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने में हमेशा कामयाब रही हैं। जन्मदिन मुबारक हो प्यारी काजोल, आप जैसे हैं इसे खास बनाने की कोशिश करेंगे।' अजय देवगन के इस फोटो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा,'अजय सर कितना शानदार विश है, ईश्वर आप दोनों पर हमेशा कृपा बनाए रखे, वहीं एक दूसरे यूजर लिखा,'काजोल आप बहुत किस्मतवाली हैं कि आपको अजय जैसे अच्छे लाइफ पार्टनर मिले हैं, आपको जन्मदिन की ढे़र सारी बधाई, भगवान से यही उम्मीद करती हूं कि आने वाला साल आपके लिए खुशियों भरा हो।' एक तीसरे यूजर ने लिखा,'रियल लेडी सिंघम को जन्मदिन की ढे़र सारी बधाई।' अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के कुछ परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों की शादी को 21 साल हो गए हैं। दोनों ने फरवरी 1999 में शादी की थी। बॉलीवुड में रिश्ते जहां वक़्त के बाद फीके पड़ जाते हैं और टूटने के कगार पर आ जाते हैं। वहीं अजय और काजोल की शादी अपने आप में एक मिसाल है। शादी के इतने सालों बाद भी अजय और काजोल की बॉ्न्डिंग देखने लायक है। इनके दो बच्चे हैं। बेटी न्यासा देवगन और बेटा युग देवगन है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ysy5h5
via IFTTT

No comments:

Post a Comment