
सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'साथ क्या निभाओगे' (Saath Kya Nibhaoge)का टीज़र वीडियो शेयर किया है, जिसका उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। इस सॉन्ग में सोनू सूद और निधि अग्रवाल की खूबसूरत केमिस्ट्री फैन्स के दिलों को छू रही है। सोनू सूद ने इस टीजर को शेयर करते हुए बताया है कि गाना 9 अगस्त को रिलीज़ हो रहा है। इस गाने को फराह खान (Farah Khan) ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले सोनू सूद ने अपनी को-स्टार निधि अग्रवाल के साथ इस गाने का फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था। बताया गया है कि सोनू सूद के इस सॉन्ग की शूटिंग पंजाब में की गई है। इस गाने के प्लॉट में सोनू सूद किसान से पुलिस के किरदार में ढलते नजर आ रहे हैं। पूरी कहानी क्या है इसका पता तो सॉन्ग रिलीज़ के बाद ही चलेगा। यहां यह भी बता दें कि यह 90 के दशक के मशहूर सॉन्ग 'साथ क्या निभाओगे' का रीक्रिएशन है, जिसे इसे अल्ताफ राजा और टोनी कक्कड़ ने गाया है। लॉकडाउन के बाद से सोनू सूद के फैन फॉलोइंग में जिस तरह से इजाफा हुआ है उसे देखकर तो यकीनन कहा जा सकता है कि गाना सुपरहिट होने वाली है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ysRoqC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment