Friday, August 6, 2021

तारा सुतारिया ने बॉयफ्रेंड आदर जैन की बर्थडे पार्टी में मचाया धमाल, लग्‍जरी विला में हुई पूल पार्टी

'हैलो चार्ली' और 'कैदी बंद' मूवी फेम आदर जैन (Aadar Jain) का गुरुवार, 5 अगस्‍त को जन्‍मदिन था। गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने जहां गुरुवार को इंस्‍टाग्राम पर आदर की शर्टलेस फोटो शेयर कर उन्‍हें बर्थडे विश किया था, वहीं इस कपल ने अलीबाग के एक लग्‍जरी विला में दोस्‍तों के साथ जमकर बर्थडे पार्टी (Aadar Jain Birthday Party) सेलिब्रेट की। इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिसमें खूबसूरत तारा अपने बॉयफ्रेंड आदर पर खूब प्‍यार लुटा रही हैं, वहीं दोस्‍तों की टोली स्‍वीमिंग पूल में धमाल मचाती नजर आ रही है।

'हैलो चार्ली' और 'कैदी बंद' मूवी फेम आदर जैन (Aadar Jain) का गुरुवार, 5 अगस्‍त को जन्‍मदिन था। गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने जहां गुरुवार को इंस्‍टाग्राम पर आदर की शर्टलेस फोटो शेयर कर उन्‍हें बर्थडे विश किया था, वहीं इस कपल ने अलीबाग के एक लग्‍जरी विला में दोस्‍तों के साथ जमकर बर्थडे पार्टी (Aadar Jain Birthday Party) सेलिब्रेट की। इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिसमें खूबसूरत तारा अपने बॉयफ्रेंड आदर पर खूब प्‍यार लुटा रही हैं, वहीं दोस्‍तों की टोली स्‍वीमिंग पूल में धमाल मचाती नजर आ रही है।


तारा सुतारिया ने बॉयफ्रेंड आदर जैन की बर्थडे पार्टी में मचाया धमाल, लग्‍जरी विला में हुई पूल पार्टी

'हैलो चार्ली' और 'कैदी बंद' मूवी फेम आदर जैन (Aadar Jain) का गुरुवार, 5 अगस्‍त को जन्‍मदिन था। गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ने जहां गुरुवार को इंस्‍टाग्राम पर आदर की शर्टलेस फोटो शेयर कर उन्‍हें बर्थडे विश किया था, वहीं इस कपल ने अलीबाग के एक लग्‍जरी विला में दोस्‍तों के साथ जमकर बर्थडे पार्टी (Aadar Jain Birthday Party) सेलिब्रेट की। इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्‍वीरें सामने आई हैं, जिसमें खूबसूरत तारा अपने बॉयफ्रेंड आदर पर खूब प्‍यार लुटा रही हैं, वहीं दोस्‍तों की टोली स्‍वीमिंग पूल में धमाल मचाती नजर आ रही है।



शाम ढ़लते ही बारबेक्‍यू पर जमी महफिल
शाम ढ़लते ही बारबेक्‍यू पर जमी महफिल

अलीबाग के विला मैगनोलिया में तारा सुतारिया ने आदर की बर्थ डे पार्टी प्‍लान की थी। शाम को जहां व्‍हाइट ड्रेस में तारा इस पार्टी की जान रहीं, वहीं दिनभर दोस्‍तों के साथ पूल में स्‍वीमसूट और बिकिनी में जमकर मस्‍ती हुई। शाम ढ़लते ही बारबेक्‍यू की भी व्‍यवस्‍था थी।



लेडी लव ने ख‍िलाया बर्थडे केक
लेडी लव ने ख‍िलाया बर्थडे केक

केक कटिंग सेरेमनी के बाद तारा सुतारिया ने आदर जैन को केक ख‍िलाया। इस दौरान आदर के बड़े भाई अरमान जैन भी नजर आए। वह गार्डन एरिया में बारबेक्‍यू पर कुछ पकाते हुए नजर आए।



5 बेडरूम्‍स का है लग्‍जरी ये विला
5 बेडरूम्‍स का है लग्‍जरी ये विला

'हिंदुस्‍तान टाइम्‍स' की रिपोर्ट के मुताबिक, अलीबाग के इस लग्‍जरी विला में 5 बडरूम्‍स, गार्डन एरिया और स्‍वीमिंग पूल है। विला के एक रात का किराया 50 हजार रुपये बताया जाता है।



आदर ने लिखा- लव यू सनशाइन गर्ल
आदर ने लिखा- लव यू सनशाइन गर्ल

इससे पहले गुरुवार सुबह तारा ने आदर की फोटो पोस्‍ट करते हुए उन्‍हें बर्थडे विश किया था। तारा ने तस्‍वीर के साथ कैप्‍शन में लिखा, 'हैप्‍पी बर्थडे, माय लाइट।' इसके जवाब में आदर ने भी रिप्‍लाई करते हुए लिखा, 'आई लव यू सनशाइन गर्ल।'



तारा ने की थी बर्थडे की सारी प्‍लानिंग
तारा ने की थी बर्थडे की सारी प्‍लानिंग

तारा और आदर वैसे तो अपने रिश्‍ते पर पब्‍ल‍िकली बात करने से बचते हैं। लेकिन बाकी सिलेब्रिटीज से अलग इन्‍होंने यह कंफर्म जरूर किया है कि दोनों रिलेशन में हैं। बताया जाता है बर्थडे पार्टी की सारी प्‍लानिंग तारा ने ही की थी।



'तारा मेरे लिए बहुत खास है'
'तारा मेरे लिए बहुत खास है'

तारा सुतारिया के बारे में बात करते हुए आदर जैन ने एक बार कहा था, 'वह मेरे लिए बहुत खास है। तारा मेरी लाइफ में खुश‍ियां लेकर आई है। अच्‍छा लगता है कि जब लोग आपके प्‍यार को देखकर खुश होते हैं।'



दोस्‍तों ने शेयर की हैं तस्‍वीरें
दोस्‍तों ने शेयर की हैं तस्‍वीरें

इस बर्थडे पार्टी की तस्‍वीरें फ्रेंड्स ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं। हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' से बातचीत में आदर से जब शादी की प्‍लानिंग को लेकर सवाल किया गया था तब उन्‍होंने कहा कि फिलहाल वह इस बारे में नहीं सोच रहे हैं। आदर ने कहा कि तारा के साथ समय बिताना उन्‍हें अच्‍छा लगता है। लेकिन अभी दोनों करियर पर फोकस कर रहे हैं। शादी उनकी प्रायरिटी में फिलहाल नहीं है।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xs4hjq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment