Friday, August 6, 2021

अमिताभ बच्‍चन की आइकॉनिक फ्रेंच दाढ़ी किसने डिजाइन की? बिग बी ने खुद किया खुलासा

अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सबसे सफल और पॉप्‍युलर ऐक्‍टर्स में से एक हैं। फिल्‍मों के शुरुआती दिनों में उन्‍हें 'ऐंग्री यंग मैन' का दर्जा मिला। फिर 2000 के दशक में उन्‍होंने अपनी इमेज को बदलने का फैसला किया और क्‍लीन शेव लुक की जगह फ्रेंच दाढ़ी रख ली। साल 2001 में अमिताभ की फिल्‍म 'अक्‍स' रिलीज हुई थी जिसमें वह फ्रेंच बियर्ड लुक में नजर आए थे। हालांकि, बहुत से लोगों को यह बात नहीं मालूम है कि इस लुक के पीछे किसका दिमाग था। इस सीक्रेट का खुलासा डायरेक्‍टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की किताब 'The Stranger In The Mirror' में हुआ था। राकेश ओमप्रकाश मेहरा का दिमाग बिग बी ने किताब में एक जगह लिखा, 'वह राकेश ही थे जिन्‍होंने फिल्‍म अक्‍स के लिए फ्रेंच बियर्ड डिजाइन की। फिर मैंने तब से उसे हटाया नहीं।' वहीं, राकेश ने बिग बी के नोट के आगे लिखा, '1998 में सर्दी का वक्‍त था। मैंने अमित जी को एक स्क्रिप्‍ट दी जिसे वह शाम को दिल्‍ली जाने वाली फ्लाइट में पढ़ने वाले थे। मैं कांप रहा था, उत्‍साहित था, सोच रहा था कि वह क्‍या सोचेंगे।' रात में 11 बजे बजा फोन मेहरा लिखते हैं, 'अप्रत्याशित रूप से मेरा फोन रात में 11 बजे बजा। एक भारी आवाज आई। बैकग्रांउड में प्‍लेन के लैंड होने की आवाज आई। अमित जी ने कहा कि क्‍या पी रहे हैं? मैंने कहा- सॉरी सर! अमित जी ने कहा कि जब आपने यह स्‍क्रिप्‍ट लिखी तो क्‍या पी रहे थे? मैंने कहा- रम और कोक सर। अमित जी बोले कि चलिए इसे करते हैं।' फिल्‍म ने जीते कई अवॉर्ड्स बता दें, 'अक्‍स' सुपरनैचरल ऐक्‍शन थ्रिलर थी जिसमें अमिताभ के अलावा मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन भी अहम किरदारों में थे। फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर तो फेल हो गई लेकिन इसने कई अवॉर्ड्स जीते।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fCAPRQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment