Thursday, August 26, 2021

ऐक्ट्रेस नुसरत जहां ने बेटे को दिया जन्म, लगा बधाई देने वालों का तांता

ऐक्ट्रेस और लोकसभा सांसद नुसरत (Nusrat Jahan blessed with baby boy) मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। नुसरत जहां को 25 अगस्त को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। नुसरत और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि नुसरत को ऐक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) अस्पताल लेकर गए थे। कुछ महीने पहले ही नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप वाली तस्वीरें शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। वहीं डिलिवरी से चंद घंटे पहले नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम (Nusrat Jahan Instagram) पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'डर के ऊपर विश्वास।' यश दासगुप्ता संग साथ जुड़ा नाम, निखिल से टूटी शादी बता दें कि नुसरत पिछले दिनों यश दासगुप्ता को डेट करने को लेकर खूब चर्चाओं में रही थीं। उन्होंने साल 2019 में बिजनसमैन निखिल जैन से शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही उनके बीच अनबन शुरू हो गई। नुसरत जहां और निखिल जैन पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं। नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खूब विवाद हुआ था। पढ़ें: नुसरत की प्रेग्नेंसी पर यह बोले थे निखिल जैन जिस वक्त उनकी प्रेग्नेंसी जगजाहिर हुई, उसी दौरान निखिल जैन से उनके अलगाव की बात भी सबके सामने आई थी। वहीं जब नुसरत ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पहली तस्वीर शेयर की थी तो निखिल जैन ने कहा था कि न तो उन्हें उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में पता है और न ही वह बच्चा उनका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, निखिल जैन ने कहा था कि वह नुसरत के बच्चे के पिता नहीं हैं क्योंकि वह काफी दिनों से उनसे दूर रह रहे हैं। सिर्फ प्रेग्नेंसी ही नहीं बल्कि नुसरत जहां और निखिल जैन ने अपनी शादी को लेकर भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। यश दासगुप्ता की वजह से टूटा था रिश्ता? जहां नुसरत ने अपनी शादी को एक लिव-इन रिलेशनशिप बताया था वहीं निखिल जैन ने दावा किया था कि नुसरत जहां से तुर्की में शादी के बाद उन्‍होंने कई बार भारत में शादी रजिस्‍टर करने की बात की, लेकिन उन्होंने हर बार इनकार कर दिया। उन्होंने यह भी इशारा किया था कि नुसरत का यश दासगुप्ता के साथ अफेयर है और उनके रिश्ते में अनबन का कारण यश ही हैं। लेकिन नुसरत जहां या यश दासगुप्ता में से किसी ने भी इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3sPvL1Z
via IFTTT

No comments:

Post a Comment