Wednesday, June 30, 2021

संजय लीला भंसाली ने शुरू की 'Heera Mandi' की शूटिंग, लीड रोल में दिखेंगे ये स्टार्स?

आलिया भट्ट () स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की शूटिंग खत्म करने के बाद फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने अब अपने अगले प्रॉजेक्ट 'हीरा मंडी' (Heera Mandi) की शूटिंग शुरू कर दी है। हालांकि भंसाली इस वेब सीरीज को डायरेक्ट नहीं करेंगे। वह इसे बस प्रड्यूस करेंगे। संजय लीला भंसाली अपने इस प्रॉजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। 'फिल्मफेयर' की रिपोर्ट के मुताबिक, भंसाली ने 'हीरा मंडी' की शूटिंग शुरू कर दी है और इसकी शूटिंग वहीं चल रही है जहां 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सेट लगा था। पढ़ें: बता दें कि 'गगूंबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग का कुछ हिस्सा बचा हुआ था, जिसे हाल ही पूरा गया है। इस फिल्म के बाद भंसाली ने तुरंत ही 'हीरा मंडी' की शूटिंग शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह फिलहाल बिल्कुल भी आराम के मूड में नहीं हैं। बात करें 'हीरा मंडी' की कास्ट की, तो अभी इसे लेकर कुछ भी कन्फर्मेशन नहीं आया है, पर कहा जा रहा है कि इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), निमरत कौर (Nimrat Kaur), मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) और सयानी गुप्ता (Sayani Gupta) अहम किरदारों में नजर आएंगी। वहीं इससे पहले खबरें थीं कि 'हीरा मंडी' में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोल में होंगी। पढ़ें: ऐसा कहा जा रहा था कि संजय लीला भंसाली के दोनों प्रॉजेक्ट यानी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'हीरा मंडी' एक ही हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जहां 'गंगूबाई काठियावाड़ी' कमाठीपुरा की बेगम गंगूबाई पर आधारित है, वहीं 'हीरा मंडी' लाहौर की गलियों के रेड लाइट एरिया और वहां के कल्चर पर आधारित होगी। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 30 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, हुमा कुरैशी, इमरान हाशमी, विजय राज और सीमा पहवा जैसे स्टार्स नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dsRWV2
via IFTTT

T-Series के मालिक गुलशन कुमार मर्डर केस में रउफ मर्चेंट की सजा बरकरार

मुंबई टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार मर्डर केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने राउफ मर्चेंट को दोषी ठहराए जाने का फैसला बरकरार रखा। इसके अलावा हाई कोर्ट ने दूसरे आरोपी अब्दुल राशिद को दोषी ठहराया है जिसे पहले सेशन कोर्ट ने बरी कर दिया था। महाराष्ट्र सरकार ने अब्दुल राशिद को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में अपील की थी। अब्दुल राशिद को दोषी ठहराए जाने के साथ ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। वहीं महाराष्ट्र सरकार की अपील खारिज करते हुए रमेश तौरानी को बरी किए जाने का फैसला बरकरार रखा। उन पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप था। जस्टिस जाधव और बोरकर की बेंच ने इस केस का फैसला सुनाया। गुलशन कुमार से जुड़ी कुल चार याचिकाएं बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की गई थी। इनमें तीन अपील रउफ मर्चेंट, राकेश चंचला और राकेश खाओकर को दोषी ठहराए जाने की खिलाफ की गई थीं। 1997 में गुलशन कुमार की हत्या की गई थी 12 अगस्‍त 1997 को गुलशन कुमार की हत्‍या कर दी गई थी। जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर उनके शरीर को 16 गोलियों से छलनी कर दिया गया। दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम ने गुलशन कुमार की हत्‍या की साजिश रचने का नाम आया था। गुलशन कुमार की हत्या के लिए दो शार्प शूटरों को मंदिर के बाहर तैनात किया था। 2002 में सुनाई गई थी उम्रकैद की सजा गुलशन कुमार ने 80 के दशक में टी सीरीज की स्थापना की थी। 90 के दशक वह कैसेट किंग के नाम से मशहूर हो गए थे। इस मामले में मर्चेंट को दोषी ठहराया गया था। साल 2002 में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थ। 2009 में बीमार मां से मिलने के लिए पैरोल मिली थी लेकिन बाद में बांग्लादेश भाग गया था। फर्जी पासपोर्ट मामले में बांग्लादेश पुलिस ने उसे अरेस्ट किया था। पूर्व डीजीपी राकेश मारिया ने किया था खुलासा अबू सलेम के इस प्‍लान की जानकारी पुलिस को भी थी। पांच महीने पहले अप्रैल महीने में ही एक मुखबिर ने महाराष्‍ट्र के पूर्व डीजीपी राकेश मारिया को इस बारे में खबर दी थी। फोन पर कहा था, 'सर, गुलशन कुमार का विकेट गिरने वाला है।' राकेश मारिया ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qEwXUB
via IFTTT

नोरा फतेही पिंक बिकीनी टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में दिखा रहीं किलर मूव्स, डांस वीडियो वायरल

अपने डांस से हर बार फैन्स का दिल जीतने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नया डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नोरा पिंक बिकीनी टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में किलर मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। वीडियो में नोरा पूल के किनारे अपने डांस का कमाल दिखा रही हैं। नोरा अक्सर अपना स्पेशल डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया करती हैं। नोरा हमेशा ही अपने मूव्स से लोगों को दीवाना बना लिया करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही है। वीडियो में नोरा ड्रेक के गाने 'वन डांस' पर धमाल मचाती दिख रही हैं। नोरा इस वीडियो में जितने खूबसूरत मूव्स दिखा रहीं उतना ही खूबसूरत उनका एक्प्रेशंस भी नजर आ रहा है। कुछ घंटों पहले शेयर हुए इस वीडियो को अब तक करीब 17 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आएंगीं। नोरा 'बाहुबली: द बिगनिंग', 'किक 2', 'स्त्री, 'भारत', 'स्ट्रीट डांसर: 3डी' जैसी कई बॉलिवुड फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3xbcUzt
via IFTTT

हेल्थ अपडेट:दोस्त फैसल फारूकी ने बताया-अस्‍पताल में अब कैसी है दिलीप कुमार की तबीयत, बोले-उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण अस्पताल में कराया भर्ती



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3Acj0BT

National Doctors’ Day: सोनू सूद से सोनाक्षी तक, ऐक्‍टर्स ने 'असली सुपरहीरोज' को किया सलाम

हर साल की तरह इस साल भी 1 जुलाई को 'नैशनल डॉक्टर्स डे' (National Doctor's Day) मनाया जा रहा है। डॉक्टर्स को हमेशा से भगवान का दूसरा रूप समझा जाता है। लेकिन पिछले डेढ़ सालों से कोरोनावायरस महामारी में देश- दुनिया के सभी डॉक्टरों ने जिस तरीके से काम किया है, वह देखकर इन डॉक्टरों को सुपरहीरोज कहना गलता नहीं होगा। 'नैशनल डॉक्टर्स डे' पर बॉलीवुड ऐक्टर्स सोनू सूद, सोनाक्षी सिन्हा, दिव्या दत्ता, शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन ने इन फ्रंटलाइन वारियर्स को खास अंदाज में सलाम भेजा है। सोनाक्षी सिन्हा ने डॉक्टर्स को बताया असली हीरो 'डॉक्टर्स डे' पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा,'हमारे डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स ने कोविड-19 के दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस तरीके से लोगों की मदद की है और जान बचाई उसके लिए इनका जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए कम है। यह हैं असली हीरो। मैं उन सभी डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स को सलाम करती हूं।' डॉक्टरों के नाम शिल्पा शेट्टी का खास मेसेज 'डॉक्टर्स डे' पर शिल्पा शेट्टी कहती हैं,'केवल आज ही नहीं, बल्कि हमें हर दिन सभी डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स के निस्वार्थ सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना चाहिए। क्योंकि जिस तरीके से पिछले डेढ़ सालों में इन डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स ने लगातार काम किया है। उसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते। बिना किसी शर्त के अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने के लिए मैं इन व्हाइट कोट वॉरियर्स को सलाम करती हूं। जो लगातार निस्वार्थ भाव के साथ लोगों को अपनी सेवा दे रहे हैं।' दिव्या दत्ता ने डाक्टर्स डे पर दिया ये मेसेज 'डॉक्टर्स डे' पर दिव्या दत्ता ने मेसेज शेयर करते हुए कहा,' इन डॉक्टरों ने पिछले डेढ़ सालों में जिस तरीके से काम किया है और लोगों की जान बचाई है उनके लिए सिर्फ एक धन्यवाद शब्द बहुत छोटा है। ये सोचकर भी रूह कांप जाता है कि अगर ये डॉक्टर्स नहीं होते तो हमारा क्या होता। 24/7 घंटे लगातार पीपीई किट पहनकर रहना, लोगों की जान बचाना, उनकी देखभाल करना। उनके लिए सिर्फ एक दिन या थैंक्यू शब्द काफी नहीं है। मैं हमेशा से डॉक्टरों का बहुत सम्मान करती हूं, क्योंकि मैं भी एक डॉक्टर फैमिली से आती हूं। इसलिए मुझे पता है कि उन्हें अपनी जॉब के दौरान किन- किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।' 'डॉक्टर्स नहीं ये सुपरहीरोज हैं' 'डॉक्टर्स डे' पर रवीना टंडन कहती हैं,'इस महामारी के दौरान डॉक्टर्स ने जिस तरीके से काम किया है, वह सिर्फ एक असली सुपरहीरोज ही कर सकते हैं। निस्वार्थ सेवा देने के लिए मैं इन डॉक्टरों को सलाम करती हूं और दिल से धन्यवाद देती हूं।' देश की आर्मी की तरह इन डॉक्टरों ने काम किया है सोनू सूद कहते हैं,'डॉक्टर्स ही असली हीरोज हैं। कोरोनावायरस की पहली और फिर दूसरी लहर में इन डॉक्टरों ने यह साबित कर दिया कि वह देश की आर्मी से कम नहीं है। अपनी जान पर खेलकर हजारों लोगों की जान बचाना आसान काम नहीं है।' डॉक्टरों के लिए यह काफी मुश्किल भरा समय था श्रुति हासन कहती हैं,'देश- दुनिया के सभी डॉक्टरों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कोराना महामारी के दौरान इन डॉक्टरों के लिए काम करना कितना मुश्किल समय होगा शायद ही लोग समझ सकते हैं। इस दौरान काम करना आसान नहीं होगा। मुझे सोचकर ही अजीब लगता है कि इन मुश्किल भरे दिनों में ये डॉक्टर्स किस तरह से काम करते होंगे।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AdzGZA
via IFTTT

करीना कपूर ने दिखाई डेब्यू फिल्म की खूबसूरत झलकियां, 2042 तक करेंगी फिल्मों में काम

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने इंडस्ट्री में अपने 21 साल पूरे कर लिए और इस मौके पर उन्होंने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनके साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे हैं। दरअसल ये झलकियां करीना कपूर और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रिफ्यूजी' की हैं, जो उनकी पहली बॉलिवुड फिल्म थी। निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' की रिलीज 30 जून को 2000 को हुई थी। इस फिल्म की कई खूबसूरत झलकियों का कोलाज करीना ने पोस्ट किया है। करीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए फैन्स का आभार जताया है। करीना ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि इस इंडस्ट्री में वह 21 साल और कायम रहने वाली हैं। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '21 साल, आभारी, खुश, खुशकिस्मत, प्रेरित, जज्बा, 21 साल और आने हैं। मैं तैयार हूं। लगातार साथ और प्यार देने के लिए सभी का शुक्रिया।' इस फिल्म में करीना और अभिषेक के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर, रीना रॉय और कुलभूषण खरबंदा भी थे। करीना ने इसी साल अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है। इससे पहले करीना अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा" की शूटिंग कर रही थीं, जिसे उन्होंने मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले खत्म किया। डिलीवरी के कुछ दिनों बाद ही करीना काम पर लौट आईं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3y2YtOa
via IFTTT

'केदारनाथ' के AD जेहन हांडा को डेट कर रही हैं सारा अली खान? लिखा- Love you

ऐक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का नाम अकसर उनके को-स्टार्स के साथ जोड़ा जाता रहा है। दिवंगत ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत () से लेकर कार्तिक आर्यन () तक के साथ सारा अली खान के लिंक-अप के चर्चे रहे, लेकिन सारा ने कभी भी उन्हें ऑफिशली कन्फर्म नहीं किया। अब सारा अली खान का नाम फिल्म 'केदारनाथ' () के असिस्टेंट डायरेक्टर जेहन हांडा (Jehan Handa) के साथ जोड़ा जा रहा है। इसकी वजह है सारा अली खान और जेहन हांडा की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो। दरअसल जेहन हांडा ने अपनी इंस्टाग्राम (Jehan Handa Instagram) स्टोरी पर हाल ही सारा अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बीच पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर सारा अली खान ने लिखा है, 'लव यू', 'टेक मी बैक'। पढ़ें: इससे पहले बीते साल भी जेहन हांडा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सारा अली खान के साथ बिताए लम्हों को कैप्चर किया था। वीडियो शेयर कर जेहन हांडा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हमारे सालों के प्यार, दोस्ती और यादों को ना तो कोई टेस्टामेंट है और न ही कभी होगा। प्यार, जश्न, अच्छा और बुरा वक्त, कोरोना महामारी, किसे मालूम था कि इतनी सी उम्र में हमें इतने अलग-अलग पड़ावों से गुजरना पड़ेगा। लेकिन उस पूरे वक्त में हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहे। थैंक्यू और मैं तुमसे वादा करता हूं कि हमेशा साथ दूंगा।' बता दें कि फिल्म 'लव आजकल 2' के दौरान सारा अली खान का नाम कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा गया। दोनों को अकसर साथ में घूमते-फिरते देखा जाता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ वक्त बाद सारा और कार्तिक ने अपनी राह अलग चुन ली। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) की जोड़ी है। इसके अलावा वह विकी कौशल स्टारर (Vicky Kaushal) 'अश्वत्थामा' में भी नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AjyhAy
via IFTTT

'देली बेली' के 10 साल पूरे:डायरेक्टर अभिनय देव बोले-'देली बेली' का सेकंड पार्ट तो नहीं, लेकिन उस जोनर की फिल्म लिखकर है तैयार



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3h8eVaj

Dilip Kumar Health Update: दोस्‍त ने बताया अस्‍पताल में कैसी है दिलीप कुमार की तबीयत

बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स में शुमार दिलीप कुमार () को बुधवार के दिन 'हिंदुजा हॉस्पिटल' में एडमिट कराया गया है। एक महीने के अंदर ऐसा दूसरी बार हुआ है कि ऐक्टर को सांस लेने की तकलीफ की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। दिलीप कुमार के फैमिली फ्रेंड फैसल फारूकी ने दिलीप कुमार ट्विटर हैंडल से ऐक्टर की हेल्थ अपटेड शेयर किया है। फैसल ने ट्वीट करते हुए कहा,'ऐक्टर को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण हिंदुजा अस्पताल, खार में भर्ती कराया गया है। दिलीप साहब की उम्र 98 हैं, जिसके कारण उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साब ने आपके प्यार और प्रार्थना की सराहना की है।' फारुक के इस ट्वीट से भी यह बात भी साफ होती है कि अब दिलीप कुमार पहले से ठीक हैं। इससे पहले भी जून महीने में ऐक्टर को सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से इसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। ऐक्टर को कुछ दिन ऑक्सीजन सपोर्ट पर भी रखा गया था। बाद में उन्हें 11जून को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी। हॉस्पिटल के एक सोर्स के मुताबिक बुधवार को ऐक्टर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। फिलहाल वह ठीक हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई को हॉस्पिटल सोर्स ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें बुधवार की दोपहर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उनकी उम्र को देखते हुए परिवार किसी भी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहती हैं। इसलिए उन्हें एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह आईसीयू में हैं और पहले से ठीक हैं। दिलीप कुमार की पत्नी और ऐक्ट्रेस सायरा बानो अक्सर ऐक्टर की हेल्थ अपडेट फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। इसके पहले भी जब एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें डिस्चार्ज किया गया था तो इसकी जानकारी भी सायरा ने दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल के जरिए दी थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3y8qPqg
via IFTTT

भास्कर एक्सप्लेनर:सेंसर से पास हुई फिल्म पर भी सरकार की तलवार, बच्चों के साथ सिनेमाघर गए तो साथ रखना पड़ सकता है उनकी उम्र का सर्टिफिकेट

सेंसर सर्टिफिकेशन के बाद भी किसी फिल्म की शिकायत होने पर रिव्यू कराने के लिए सिनेमेटोग्राफ एक्ट में हो रहा संशोधन

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2ThWarU

धाकड़:कंगना रनोट का पासपोर्ट हुआ रिन्‍यू, एक जुलाई को बुडापेस्ट होंगी रवाना; अगस्‍त तक करेंगी 'धाकड़' की शूटिंग



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3w3c5Yg

बॉलीवुड ब्रीफ:अक्षय कुमार और नुपूर सेनन के म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल 2' का टीजर हुआ रिलीज, 'पठान' की शूटिंग में शामिल हुए जॉन अब्राहम



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3dyrMQV

29 साल की हुईं रिया चक्रवर्ती:वीडियो जॉकी से एक्ट्रेस बन गईं थी रिया चक्रवर्ती, फिल्मों से ज्याद महेश भट्ट और सुशांत से रिश्ते को लेकर रहीं चर्चा में



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3h8mrSt

'जलसा' में घुसने से डरते थे मीजान जाफरी? अमिताभ की नातिन नव्‍या से अफेयर पर दिया जवाब

लंबे वक्‍त से खबरें आ रही हैं कि जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) के बेटे मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) और अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्‍या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इस पर मीजान ने खुद बिना कुछ छिपाए ईमानदारी से खुलकर बात की है। मीजान ने माना कि वह और नव्‍या सिर्फ दोस्‍त हैं। लिंक-अप के सवाल पर उन्‍होंने कहा, 'मेरे लिए बच्‍चन फैमिली के घर में घुसना अजीब था। फिर मेरे लिए अपने पैरंट्स को फेस करना मुश्किल था। वे मुझे घूरते थे क्‍योंकि हम दोनों परिवार एक-दूसरे को लंबे वक्‍त से जानते हैं।' अब मीजान को नहीं लगता अजीब हालांकि, अब मीजान को अजीब नहीं लगता है। उन्‍होंने कहा, 'टाइम बदल गया है और अब खास मौकों पर जलसा जाना हो जाता है। आखिरी बार मैं तब गया था जब दिवाली की पार्टी थी। उस वक्‍त वहां पूरी इंडस्‍ट्री थी। असल में जलसा एक स्‍मारक है। अगर आप वहां जाते हैं तो पपराजियों से नहीं बच सकते हैं।' मीजान की बहन और नव्‍या हैं बेस्‍ट फ्रेंड मीजान ने यह भी क्‍लियर किया कि वह और नव्‍या दोस्‍त बने क्‍योंकि उनकी बहन और नव्‍या बेस्‍ट फ्रेंड रहे हैं। ऐक्‍टर ने कहा, 'दोनों न्‍यू यॉर्क में साथ पढ़ते थे। फिर हमारी फैमिली फिल्‍म इंडस्‍ट्री से ही जुड़ी हुई है तो हम एक-दूसरे को जानते हैं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AgHsBN
via IFTTT

फैमिली आउटिंग:प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की क्लीवलैंड में अपनी विजिट की फोटोज, लिखा- धन्यवाद रॉकहॉल मुझे और मेरी फैमिली को इतना शानदार समय देने के लिए



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3dtgGMW

हॉलीवुड से गुड न्यूज:'वंडर वुमन' स्टार गैल गदोत तीसरी बार बेटी की मां बनीं, पोस्ट शेयर कर फैंस को खुद दी खुशखबरी



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3joFolr

Tuesday, June 29, 2021

Naseeruddin Shah Hospitalised: नसीरुद्दीन शाह 2 दिन से हॉस्पिटल में भर्ती, निमोनिया के बाद फेफड़े में मिला पैच

के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक माने जाने वाले ऐक्टर (Naseeruddin Shah) के बारे में कुछ अच्छी खबर नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले ही नसीरुद्दीन शाह को मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती () कराया गया है। खबर है कि नसीरुद्दीन को हुआ है और उनके फेंफड़ों में पैच भी पाया गया है। नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक और उनके बच्चे भी हॉस्पिटल में लगातार मौजूद हैं। वैसे बता दें कि पहले भी कई बार इस तरह की खबरें सामने आती रही हैं कि नसीरुद्दीन शाह की तबीयत ठीक नहीं है मगर अभी तक वह झूठी निकली थीं। हालांकि इस बार यह खबर झूठी नहीं है। नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने उनके हॉस्पिटल में भर्ती होने की बात हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' को कन्फर्म की है। उन्होंने कहा, 'वह दो दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें निमोनिया होने के कारण भर्ती कराया गया है। उनके फेंफड़े में पैच पाया गया है इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराना जरूरी था। उनकी स्थिति अभी स्थिर है और इलाज का असर हो रहा है।' बता दें कि 70 साल के नसीरुद्दीन शाह ने 1975 में फिल्म 'निशांत' से बॉलिवुड डेब्यू किया था। इसके बाद नसीर ने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। पिछली बार नसीरुद्दीन शाह फिल्म 'राम प्रसाद की तेरहवीं' में नजर आए थे जिसका डायरेक्शन सीमा पहवा ने किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2SHhKpq
via IFTTT

Dilip Kumar Hospitalised: दिलीप कुमार फिर से ICU में भर्ती, सांस में तकलीफ की है समस्‍या

दिग्‍गज ऐक्‍टर को एक बार फिर अस्‍पताल में भर्ती () किया गया है। सांस लेने में तकलीफ (Breathlessness) होने के कारण दिलीप साहब को मंगलवार सुबह हिंदुजा अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। वह ICU वार्ड में भर्ती हैं, जहां डॉक्‍टर्स उनके स्‍वास्‍थ्‍य की निगरानी कर रहे हैं। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जून महीने में यह दूसरी बार है जब ऐक्‍टर को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दिलीप कुमार को 10 दिन पहले ही अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किया गया था। 'सांस में तकलीफ के बाद एहतियात किया गया भर्ती'अस्‍पताल के सूत्रों ने हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' को बताया कि 98 वर्षीय दिलीप कुमार को एक नॉन-कोविड-19 आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। उन्‍हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद मंगलवार को उन्‍हें दोबारा अस्‍पताल लाया गया। सांस में तकलीफ और उनकी उम्र को देखते हुए परिवार ने एहतियात के तौर पर उन्‍हें अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया है। वह ठीक हैं। वह आईसीयू में हैं, ताकि डॉक्टर उसकी निगरानी कर सकें। 6 जून को किया गया था भर्ती, 5 दिन बाद मिली थी छुट्टीदिलीप कुमार को इससे पहले 6 जून को सांस लेने में तकलीफ के कारण ही इसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। तब दिलीप कुमार के फेफड़ो में बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन पाया गया था। इसमें फेफड़े इर्द-गिर्द पानी जमा हो जाता है। डॉक्‍टर्स ने प्‍ल्‍यूरल एस्‍प‍िरेशन के जरिए उनके फेफड़ों के पास जमा पानी को बाहर निकाल दिया था। पांच दिन अस्‍पताल में रहने के बाद उन्‍हें छुट्टी दे दी गई थी। अस्‍पताल में पत्‍नी सायरा बानो भी हैं साथअस्‍पताल में दिलीप कुमार के साथ उनकी पत्‍नी और ऐक्‍ट्रेस सायरा बानो भी मौजूद हैं। दिलीप कुमार ने सिनेमाई पर्दे पर 'मुगल-ए-आजम', 'देवदास', 'नया दौर' और 'राम और श्याम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। पांच दशक वह भारतीय सिनेमा के नंबर-1 सुपरस्‍टार रहे हैं। बड़े पर्दे पर आख‍िरी बार वह 1998 में फिल्म 'किला' में नजर आए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qyUOFn
via IFTTT

173 करोड़ का है सोनम कपूर और आनंद आहूजा का दिल्‍ली वाला घर, इसके सामने महल भी है फीका

बॉलीवुड के सबसे स्टाइलिश कपल्स में से एक सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) भले ही भारत से दूर लंदन में रहते हैं, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में उनका एक शानदार घर है। जिसे देखने के बाद आपकी आंख फटी रह जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह घर आनंद के नाम की है। जिसकी कीमत 173 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर सोनम और आनंद के इस शानदार घर की कई तस्वीरें वायरल हो रही है जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि इसके सामने महल भी फीका है। आनंद, सुनील आहूजा के बेटे और हरीश आहुजा के पोते हैं, जो देश के सबसे बड़े गारमेंट एक्सपोर्ट हाउस 'शाही' एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं। सोनम और आनंद की शादी को तीन साल पूरे हो गए हैं और वह फिलहाल लंदन में रह रहे हैं। आनंद का दिल्ली वाला बंगला जिसे उनके दादा हरीश ने 2015 में खरीदा था, वह पृथ्वीराज रोड पर स्थित है। 3170 वर्ग गज का प्लॉट कनॉट प्लेस के मशहूर वैरायटी बुक डिपो के मालिक ओम अरोड़ा से खरीदा गया था। आनंद का बंगला दिल्ली के जिस एरिया में है, उसे लुटियंस बंगला ज़ोन (LBZ) के रूप में जाना जाता है। घर के बाहर का एरिया, जहां चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है। आइए आपको दिखाते हैं, आनंद के दिल्ली वाले घर के अंदर की कुछ खूबसूरच तस्वीरें जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे वाह । सोनम कपूर के बेडरूम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक सभी शानदार है। आनंद आहूजा एक नामी बिजनसमैन हैं, जिनके पास केवल भारत में ही नहीं बल्कि मुंबई और लंदन में भी अपनी प्रॉपर्टी है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2URVg5L
via IFTTT

KRK ने किया बीजेपी का सपोर्ट, बोले- मदरसों से पिछड़ रहे मुस्लिम, स्कूल बना दो

अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले ऐक्टर, प्रड्यूसर और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान यानी () पिछले कुछ दिनों से , मीका और पर बयानबाजी करने के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। अब केआरके ने कहा है कि मुस्लिम बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने वाले को स्कूल में बदल देना चाहिए। केआरके ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'सभी मदरसों को स्कूल में बदल देना चाहिए और मैं इस मुद्दे पर बीजेपी का पूरा सपोर्ट करता हूं। मदरसा मुस्लिमों की तरक्की और बेहतरी में सबसे बड़ी बाधा हैं।' केआरके के इस बयान पर यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। जहां कुछ यूजर्स उनकी सोच का सपोर्ट कर रहे हैं वही कुछ का कहना है कि मदरसे भी इस्लामिक शिक्षा के लिए जरूरी होते हैं। बता दें कि पिछले दिनों केआरके ने सलमान खान के बारे में कई बयान कोर्ट के आदेश के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटाए थे और कहा था कि अब वह सलमान खान पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। इसके बाद पिछले 2-3 दिनों से केआरके कंगना रनौत और उनकी फिल्मों पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3A6XtKN
via IFTTT

Raj Kaushal Death: पायलट बनना चाहते थे राज कौशल, मंदिरा बेदी से ऐसे हुई थी मुलाकात

बॉलिवुड को बुधवार सुबह बड़ा झटका लगा है। मशहूर डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन हो गया है। बताया जाता है कि राज को हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उनकी मौत (Raj Kaushal Death) हो गई। राज कौशल ने रविवार को दोस्तों के साथ पार्टी की थी। उन्होंने सोमवार को मंदिरा और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी शेयर की थी। राज कौशल ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था। जबकि वह 'माई ब्रदर निखिल', 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी-कभी' के प्रड्यूसर भी थे। उन्‍होंने 1992 में रिलीज फिल्‍म 'बेखुदी' के स्‍टंट्स भी डायरेक्‍ट किए थे।

मशहूर डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन हो गया है। राज को हार्ट अटैक आया। राज कौशल ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था। उन्‍होंने 1992 में रिलीज फिल्‍म 'बेखुदी' के स्‍टंट्स भी डायरेक्‍ट किए थे।


Raj Kaushal Death: पायलट बनना चाहते थे राज कौशल, मंदिरा बेदी से ऐसे हुई थी मुलाकात

बॉलिवुड को बुधवार सुबह बड़ा झटका लगा है। मशहूर डायरेक्‍टर-प्रड्यूसर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन हो गया है। बताया जाता है कि राज को हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उनकी मौत (Raj Kaushal Death) हो गई। राज कौशल ने रविवार को दोस्तों के साथ पार्टी की थी। उन्होंने सोमवार को मंदिरा और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी शेयर की थी। राज कौशल ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था। जबकि वह 'माई ब्रदर निखिल', 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी-कभी' के प्रड्यूसर भी थे। उन्‍होंने 1992 में रिलीज फिल्‍म 'बेखुदी' के स्‍टंट्स भी डायरेक्‍ट किए थे।



कमर्श‍ियल पालयट बनना चाहते थे राज
कमर्श‍ियल पालयट बनना चाहते थे राज

मुंबई में पैदा हुए राज कौशल ग्रेजुएशन के बाद एविएशन इंडस्‍ट्री में करियर बनाना चाहते थे। वह कर्मश‍ियल पालयट बनना चाहते थे। लेकिन 1989 में साइंस से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्‍होंने कॉपीराइटर के तौर पर करियर की शुरुआत की। उन्‍होंने विज्ञापन बनाने वाली एजेंसी के लिए ऐड फिल्‍म्‍स लिखने शुरू किए। करीब तीन साल तक उन्‍होंने यह काम किया। इसी दौरान उन्‍हें कई अवॉर्ड्स भी मिले।



मुकुल आंनद के साथ असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर
मुकुल आंनद के साथ असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर

साल 1992-1996 के बीच राज कौशल ने दिवंगत डायरेक्‍टर मुकुल आंनद के साथ असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर का काम किया। वह 'त्र‍िमूर्ति' फल्‍म में सुभाष घई के असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर थे। 1998 में उन्‍होंने अपनी खुद की एडवर्टाइजिंग एजेंसी शुरू की। तब से अब तक वह 800 से ज्‍यादा विज्ञापन बना चुके हैं। इनमें 'उषा' से लेकर 'मैगी', 'क्‍लोजअप', 'गोदरेज', 'महाराष्‍ट्र टूरिज्‍म' के ऐड्स भी शामिल हैं।



1996 में ऐसे हुई थी मंदिरा से पहली मुलाकात
1996 में ऐसे हुई थी मंदिरा से पहली मुलाकात

राज कौशल ने साल 1999 में मंदिरा बेदी से लव मैरिज की थी। साल 2011 में दोनों बेटे वीर के पैरेंट्स बने। राज कौशल और मंदिरा बेदी की पहली मुलाकात 1996 में हुई थी। राज तब ऐड फिल्‍म्‍स बनाने वाली कंपनी में काम करते थे और उन्‍हें 'फिलिप्‍स' के विज्ञापन के लिए एक लड़की की तलाश थी। मंदिरा तब 'शांति' सीरियल से पहले ही खूब नाम कमा चुकी थीं। इस पहली मुलाकात के बाद दोनों की अच्‍छी खासी दोस्‍ती हो गई, जो प्‍यार और फिर शादी के रिश्‍ते में बदल गई।



1999 में बॉलिवुड में बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू
1999 में बॉलिवुड में बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू

साल 1999 में राज कौशल ने बड़े पर्दे पर बतौर डायरेक्‍टर डेब्‍यू किया। उनकी पहली फिल्‍म 'प्‍यार में कभी कभी' थी। बताया जाता है कि इस फिल्‍म ने ऐक्‍टर्स से लेकर म्‍यूजिश‍ियन तक और क्रू मेंबर्स मिलाकर 183 न्‍यूकमर्स को लॉन्‍च किया था। साल 2004 में राज कौशल फिल्‍म 'शादी का लड्डू' लेकर आएं। जबकि 2006 में उन्‍होंने 'एंथनी कौन है' फिल्‍म रिलीज की। बॉक्‍स ऑफिस पर उनकी तीनों ही फिल्‍में कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं।



आज भी जुबान पर हैं राज की लिखी लाइनें
आज भी जुबान पर हैं राज की लिखी लाइनें

बतौर स्‍क्र‍िप्‍ट राइटर राज कौशल की लिखी कुछ लाइनें विज्ञापनों में खूब पॉप्‍युलर हुईं। 'इस सीमेंट में जान है', 'देश की धड़कन हीरो होंडा' जैसी लाइनें राज कौशल ने ही लिखी हैं। राज कौशल ने विज्ञापन की दुनिया में खूब नाम कमाया और आज भी उनकी एडवरटाइजिंग एजेंसी देश के सबसे मशहूर ऐड फिल्‍म्‍स बनाने वाली कंपनियों में से एक है।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hjcZuq
via IFTTT

अवसान:एक्ट्रेस मंदीरा बेदी के पति राज कौशल का 49 साल की उम्र में निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/35Z0oHD

तीसरी बार मां बनीं 'वंडर वुमन' गैल गैडोट, बच्ची डैनिएला को दिया है जन्म

की मशहूर ऐक्ट्रेस और दुनियाभर में '' से पहचान रखने वाली ऐक्ट्रेस ने मंगलवार को तीसरी बच्ची को जन्म दिया है। गैल गैडोट ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ शेयर की है। इस तस्वीर में गैल गैडोट अपनी तीनों बच्चियों और पति यारॉन वर्सानो के साथ नजर आ रही हैं। गैल ने अपनी तीसरी बच्ची का नाम डैनिएला रखा है। गैल गैडोट ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा प्यारा परिवार। मैं इतनी शुक्रगुजार और खुश (और थकी हुई) कभी नहीं हो सकती, हम अपनी फैमिली में डैनिएला का स्वागत करते हैं। मैं आप सभी को प्यार भेज रही हूं।' देखें, गैल गैडोट का इंस्टाग्राम पोस्ट: गैल गैडोट के इस पोस्ट पर दुनियाभर के सिलेब्रिटीज और फैन्स उन्हें विश कर रहे हैं। बता दें कि मार्च के महीने में सोशल मीडिया के जरिए गैल गैडोट ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैन्स को दी थी। गैल गैडोट ने यारॉन वर्सानो से 2008 में शादी की थी। इनकी पहले दो बच्चियां 9 साल की अलमा और 3 साल की माया हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो गैल गैडोट की अगली फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' रिलीज होगी जिसमें बॉलिवुड ऐक्टर भी नजर आएंगे। इसके अलावा गैल गैडोट इजिप्ट की मशहूर रानी क्लियोपैट्रा के किरदार में भी नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dv3IhF
via IFTTT

Raj Kaushal Passed Away: मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत

से बुरी खबरें आना बंद नहीं हो रही हैं। पिछले एक साल में कई सिलेब्रिटीज के बाद ऐक्ट्रेस के पति का भी निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के कारण हुआ है। मंदिरा बेदी और राज कौशल के दो बेटे और एक बेटी हैं। मंदिरा और राज की शादी 1999 में हुई थी। जाने-माने सिलेब्रिटी फटॉग्रफर विरल भयानी ने भी राज कौशल के निधन की खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने राज कौशल के परिवार की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'हम लोग एकदम सदमे में हैं कि मंदिरा बेदी के पति और ऐड फिल्ममेकर राज कौशल का दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह निधन हो गया है।' राज कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे और फिल्म डायरेक्शन और प्रॉडक्शन का काम करते थे। राज ने 'प्यार में कभी कभी', 'शादी का लड्डू', 'माय ब्रदर निखिल' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्में प्रड्यूस की थीं। मंदिरा बेदी और राज कौशल ने लव मैरिज की थी। उनकी पहली मुलाकात डायरेक्टर मुकुल आनंद के घर पर हुई थी। बताया जाता है कि मंदिरा और राज की शादी से उनके घर वाले खुश नहीं थे। मंदिरा और राज ने पिछले साल ही बेटी तारा को गोद लिया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3w63nIO
via IFTTT

'हिमेश के दिल से' में सवाई को पहला ब्रेक, VIDEO:इंडियन आइडल के टॉप 8 सिंगर ने गाया एल्बम का पहला गाना, हिमेश रेशमिया ने पोस्ट शेयर कर लिखा- सवाई की आवाज सभी को पसंद आएगी



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3joqoE9

'संजू' में रणबीर को देखकर इमोशनल हो गए थे ऋषि कपूर, बोले- मुझे लगा ये तो संजय दत्त है

ने अभी तक बॉलिवुड में भले ही गिनती की फिल्मों में काम किया हो मगर कई मूवीज में उनके काम को सराहना मिली है। ऐसी ही एक फिल्म की बायॉपिक '' है। इस फिल्म को रिलीज हुए 3 साल पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म सुपरहिट थी और एक तरह से रणबीर कपूर के लिए धमाकेदार कमबैक थी। केवल ऑडियंस ही नहीं बल्कि रणबीर कपूर के पैरंट्स को भी इस फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस बेहद पसंद आई थी। इस बीच रणबीर कपूर के पिता और लेजेंडरी ऐक्टर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋषि कपूर पहली बार रणबीर कपूर की 'संजू' का ट्रेलर देख रहे हैं और उसे देखकर इमोशनल हो जाते हैं। ऋषि कपूर ने इस ट्रेलर को देखने के बाद कहा कि मुझे बिल्कुल ऐसा लगा जैसे मैं संजय दत्त को देख रहा हूं। उन्होंने कहा, 'मैं नीतू और रणबीर की कसम खाकर कहता हूं कि मुझे लगा ही नहीं कि यह रणबीर है। मुझे सच में लगा कि यह तो संजय दत्त है। अपने बेटे को ज्यादा चढ़ाना नहीं चाहिए मगर उसने अच्छा काम किया है।' देखें, ऋषि कपूर का यह वीडियो: ऋषि कपूर का 30 अप्रैल 2020 को कैंसर के कारण निधन हो गया था। वह लगभग 2 साल तक कैंसर से जूझे थे। बता दें कि राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'संजू' 29 जून 2018 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दीया मिर्जा, परेश रावल, मनीषा कोईराला, विकी कौशल, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AbXqgx
via IFTTT

Video: आशा भोसले ने विवियन रिचर्ड्स को बताया नाना पाटेकर जैसा, नीना गुप्ता ने दिया मजेदार जवाब

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता () इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' (Sach Kahun Toh) को लेकर खासा चर्चा में हैं। इस ऑटोबायोग्राफी में उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अलावा पर्सनल लाइफ, विवियन रिचर्ड्स से प्यार, शादी, बेटी मसाबा के जन्म से जुड़े ढेर सारे खुलासे किए हैं। अब नीना गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर आशा भोसले और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (vivian richards) भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सिंगर आशा भोसले नीना गुप्ता के बॉयफ्रेंड विवियन रिचर्ड्स की तुलना बॉलिवुड ऐक्टर नाना पाटेकर से कर देती हैं और कहती हैं,'विवियन रिचर्ड्स, नाना पाटेकर की तरह दिखते हैं।' आशा भोसले के इस बात पर नीना सहमत नहीं होती हैं और मजेदार जवाब देती हैं। वीडियो में देखेंगे कि आशा भोसले बॉलिवुड के किसी फंक्शन में बैठी नजर आ रही हैं। आशा भोसले के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे सितारें भी नजर आ रहे हैं। कुछ देर बाद नीना गुप्ता विवियन रिचर्ड्स के साथ उसी फंक्शन में एंट्री करती हैं। इस दौरान वह उस फंक्शन में मौजूद खास लोगों से मिलती हैं। वीडियो में आगे देखेंगे कि कुछ देर बाद आशा भोसले, नीना गु्प्ता के बगल में आकर बैठ जाती हैं और बाते करने लगती हैं। बात करने के दौरान आशा भोसले, नीना गुप्ता से कहती हैं कि विवियन रिचर्ड्स, नाना पाटेकर की तरह दिखते हैं। नीना ,आशा भोसले की बात पर सहमत नहीं होती हैं और कहती है,'विवियन रिचर्ड्स बेहतर दिखते हैं', कुछ देर बाद नीना विवियन रिचर्ड्स से कहती हैं,'हमारे यहां एक ऐक्टर है, जिनका नाम नाना पाटेकर है, आशा जी कह रही हैं कि आप उनकी तरह दिखते हैं।' वीडियो में जब विवियन रिचर्ड्स ने पूछा कि आशा किस ऐक्टर के बारे में बात कर रही थी, तो वह नाना पाटेकर का नाम बताते हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qCxUNq
via IFTTT

कंगना रनौत पर तापसी पन्नू का जवाबी हमला, बोलीं- मेरे लिए वह कोई अहमियत नहीं रखतीं

में कई ऐक्ट्रेसेस का आपस में 36 का आंकड़ा होता है। ऐसा ही कुछ () और () के बीच भी है। कंगना रनौत और उनकी बहन अक्सर तापसी पन्नू को टारगेट करती रहती हैं। तापसी ऐसा कम करती हैं मगर वह भी मौके पर जवाब जरूर देती हैं। अब एक बार फिर तापसी ने ऐसा ही जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि वह ट्विटर पर कंगना रनौत को बिल्कुल मिस नहीं करती हैं क्योंकि उनके लिए कंगना की कोई अहमियत ही नहीं है। तापसी ने हाल में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत पर बात की। उन्होंने कहा कि वह कंगना रनौत को अपने आसपास नहीं देखना चाहतीं और ऐसा ट्विटर पर कंगना के बैन होने के पहले से है। तापसी ने कहा कि उनकी जिंदगी में कंगना रनौत की कोई अहमियत ही नहीं है। ट्विटर पर कंगना के बैन होने पर तापसी ने कहा, 'नहीं, मैं उन्हें मिस नहीं करती और न ही उन्हें वहां पहले भी देखना चाहती थी। मेरी निजी जिंदगी में वह मेरे लिए कोई अहमियत नहीं रखतीं। वह एक ऐक्टर हैं और एक सम्मानित साथी हैं लेकिन इससे ज्यादा उनकी मेरी जिंदगी में कोई अहमियत नहीं है। मेरे मन में उनके लिए अच्छी या खराब कोई फीलिंग्स नहीं हैं। और मुझे लगता है प्यार और नफरत दोनों दिल से आती हैं।' तापसी ने आगे कहा, 'अगर आप किसी से नफरत करते हैं तो यह दिल से आती है। मगर इससे भी खराब होता है कि आपको कोई फर्क ही नहीं पड़ता क्योंकि आप उस इंसान के बारे में सोचते ही नहीं है और वह इंसान आपकी जिंदगी में कोई कीमत नहीं रखता। मुझे लगता है कि किसी दूसरे इंसान के लिए यह सबसे बुरी फीलिंग है। और जो है सो है, मुझे फर्क नहीं पड़ता।' बता दें कि पिछले हफ्ते ही कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू को टारगेट किया था। तापसी ने अपने रशियन ट्रिप से साड़ी में स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की थीं जिस पर रंगोली ने कहा कि तापसी फिर से कंगना को कॉपी कर रही हैं। उन्होंने तापसी को 'क्रीपी फैन' कहा था। इससे पहले वह तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी भी बोल चुकी हैं। माना जा रहा है कि तापसी का यह कॉमेंट इसी के जवाब में आया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां कंगना अपनी आने वाली फिल्मों थलाइवी, तेजस और धाकड़ में नजर आएंगी, वहीं तापसी जल्द ही हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट, शाबाश मिठु, लूप लपेटा, दोबारा और वो लड़की है कहां जैसी कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qAmycq
via IFTTT

कंगना रनौत को मिल गया नया पासपोर्ट, जल्द शुरू करेंगी 'धाकड़' की शूटिंग

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Kangana Ranaut) पिछले कुछ दिनों से अपने पासपोर्ट के रिन्यूवल को लेकर परेशान थीं। कंगना ने इस मामले में () में याचिका भी दायर की थी। अब फाइनली कंगना का पासपोर्ट रिन्यू () हो गया है और जल्द ही वह अपनी आने वाली फिल्म 'धाकड़' () की टीम को जॉइन करेंगी और आगे की शूटिंग करेंगी। पासपोर्ट रिन्यूवल के मामले में कंगना पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई थीं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर 'धाकड़' के डायरेक्टर रजनीश घई के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने नए पासपोर्ट के मिलने की जानकारी दी है। कंगना ने लिखा, 'मेरा पासपोर्ट मिल गया...आपकी चिंताओं और शुभकामनाओं का शुक्रिया...रजनीश चीफ मैं जल्द धाकड़ के लिए आपके साथ होऊंगी।' बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कंगना ने अपने पासपोर्ट रिन्यूवल के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका डाली थी। कंगना के खिलाफ कुछ मामले दर्ज हैं जिनके चलते रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने पासपोर्ट रिन्यूवल के लिए कोर्ट के निर्देश की मांग की थी। बता दें कि कंगना को इसी महीने अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट जाना था मगर पासपोर्ट रिन्यू नहीं होने के कारण वह नहीं जा सकीं। कंगना जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री 'जयललिता' की बायॉपिक में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' में भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट का किरदार भी निभाने जा रही हैं। हाल में कंगना ने अपनी एक और फिल्म की घोषणा की है जिसमें वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी और यह इमर्जेंसी पर आधारित होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3y3EZsL
via IFTTT

फिल्म इंश्योरेंस में ब्लॉकबस्टर डील्स:ब्रह्मास्त्र का 350, आदिपुरुष का 180 करोड़ का इंश्योरेंस, कोरोना ने बढ़ाया फिल्मों और वेब सीरीज के इंश्योरेंस का ट्रेंड

ओटीटी वेब सीरिज फोरगॉटन आर्मी का 120 करोड़ का इंश्योरेंस,कोविड की वजह से शूटिंग रुकने पर कोई बीमा नहीं, हेल्थ कवर की बढ़ी डिमांड

from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3x86H7F

भुल भुलैया 2 अपडेट:2 जुलाई से फिल्म का सेट होगा दुरुस्‍त, 15 जुलाई से कार्तिक आर्यन शुरू कर देंगे शूटिंग



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3A9mapQ

बॉलीवुड ब्रीफ:करन जौहर 'जलियांवाला बाग नरसंहार' पर लेकर आ रहे फिल्म, आलिया भट्ट ने अपनी अगली फिल्म 'डार्लिंग्स' की तैयारियां शुरू की



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/35Z0fDW

बांग्लादेश की स्वतंत्रता पर मूवी बना रहे श्याम बेनेगल, जल्द पूरी होगी शेख मुजीबुर रहमान की बायॉपिक

भारतीय उपमहाद्वीप के इतिहास में की स्वतंत्रता का संघर्ष हमेशा याद किया जाएगा। बांग्लादेश की स्वतंत्रता के जनक और पहले राष्ट्रपति की जन्म शताब्दी पर उनकी बायॉपिक रिलीज किए जाने का प्लान था मगर कोरोना वायरस और बीच में आए तूफान के कारण यह नहीं हो सका। इस बायॉपिक को बॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर बना रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म आने वाले 2-3 महीनों में पूरी हो जाएगी। फिल्म का नाम '' है और यह हिंदी-बांग्लादेशी भाषा में बन रही है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए श्याम बेनेगल ने कहा, 'फिल्म के बीच में कोविड और 2 चक्रवाती तूफान आ गए लेकिन मैंने भारतीय और बांग्लादेशी सरकार से बात की है और उन्होंने इस बारे में चिंता नहीं करने के लिए बोला है। इसलिए हम फिल्म तो पूरी करेंगे ही। अभी तक 80 पर्सेंट फिल्म पूरी हो चुकी है।' फिल्म के ढाका वाले सीन की शूटिंग ज्यादातर फिल्मसिटी में हुई है। इस बारे में श्याम बेनेगल ने कहा, 'फ्लाइट्स रुक गई थीं और लॉकडाउन का भी खतरा नजर आ रहा था। इसलिए हमने ढाका वाले सीन फिल्मसिटी में ही शूट कर लिए।' अब श्याम बेनेगल मॉनसून के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि शूटिंग पूरी की जा सके। इस फिल्म में ज्यादातर ऐक्टर्स बांग्लादेश के हैं। पहले इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा बांग्लादेश में शूट किए जाने का प्लान था। इस फिल्म को भारत का नैशनल फिल्म डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (NDFC) और बांग्लादेश फिल्म डिवेलपमेंट ने मिलकर समझौते के तहत बना रहे हैं। यह फिल्म मार्च 2021 में शेख मुजीबुर रहमान की 100वीं जन्मतिथि पर रिलीज किए जाने का प्लान था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dseRzS
via IFTTT

सेलेब्स के विवादित बयान:​​​​​​​आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जब सेलेब्स ने आपसी लड़ाई के चलते सरेआम दूसरे एक्टर पर उछाली कीचड़



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3hnbN98

'बालिका वधु' का 24 वां जन्मदिन:एक रात आइने में बड़े हाथ, पैर और पेट को देखकर खूब रोई थीं अविका गौर, 13 किलो वजन कम करके खुद को किया ट्रांसफॉर्म



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3AcUQHd

पिंक बिकीनी में आलिया भट्ट बनीं वॉटर बेबी, खास दोस्‍त ने शेयर किया 2021 का बेस्‍ट मोमेंट

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। प्रफेशनल हो या लव लाइफ, ऐक्‍ट्रेस से जुड़ी हर चीज सुर्खियों में रहती है। इस साल की शुरुआत में वह बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ वकेशन पर गई थीं और उसके बाद अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ छुट्टियां मनाती दिखी थीं। आलिया ने रणबीर के साथ तस्‍वीरें शेयर नहीं की थीं लेकिन अपनी गर्ल गैंग वाले स्‍टनिंग फोटोज के जरिए फैंस को ट्रीट दी थी। अब मंगलवार को आलिया की बेस्‍ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर ने ट्रिप की अनदेखी तस्‍वीर शेयर की। आकांक्षा का AMA सेशन दरअसल, यह तब हुआ जब आकांक्षा ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर AMA (Ask Me Anything) सेशन किया। इसी दौरान उनसे एक फैन ने 2021 का बेस्‍ट मोमेंट शेयर करने के लिए कहा। आकांक्षा ने शेयर की तस्‍वीर इस पर जवाब देते हुए आकांक्षा ने एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें आलिया नजर आ रही हैं। इसमें पिंक बिकीनी में आलिया का वाटर बेबी अवतार दिख रहा है। दूसरी तरफ, आकांक्षा पर्पल बिकीनी में नजर आ रही हैं। इन फिल्‍मों में दिखेंगी आलिया वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट अब 'ब्रहास्‍त्र', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' जैसी बड़ी फिल्‍मों में नजर आएंगी। इन फिल्‍मों का फैंस लंबे वक्‍त से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3AdADRK
via IFTTT

रणवीर का एडवेंचरस डिजिटल डेब्यू:PM मोदी, रजनीकांत और अक्षय कुमार के बाद रणवीर सिंह भी करेंगे बेयर ग्रिल्स के साथ काम



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3x5lKyF

विक्रांत मैसी ने की प्रोजेक्ट्स पर बात:एक्टर बोले-मुझे दो बार फिल्मों से बाहर कर दिया गया था, इस बात की जानकारी मुझे मीडिया के जरिए मिली थी



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3y9vPLn

किस्सा:जब अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थीं कटरीना कैफ, एक्टर ने दिया था जवाब-तुम्हें थप्पड़ खाना है क्या?



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3qwzhgx

अब देशभक्ति की फिल्म बनाएंगे करण जौहर, जलियांवाला बाग की दिखाई जाएगी सच्ची कहानी

के सबसे बड़े प्रड्यूसर्स में एक () ज्यादातर कमर्शल और रोमांटिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। अब वह एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। करण जौहर ने घोषणा की है कि वह आजादी से पहले हुए (Jallianwala Bagh Massacre) पर फिल्म बनाएंगे। इस फिल्म को करण सिंह त्यागी डायरेक्टर करेंगे। इससे ज्यादा अभी तक इस फिल्म के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा, 'यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को सामने लाने के लिए ब्रिटिश राज से कोर्टरूम में लड़े की कहानी को सामने लाएगी। शंकरन नायर की बहादुरी ने स्वतंत्रता आंदोलन की चिंगारी को पूरे देश में भड़का दिया था। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और किताब 'द केस दैट शुक द एंपायर' से अडैप्ट की गई है। इस किताब को शंकरन नायर के पड़पोते रघु पालत और उनकी पत्नी पुष्पा पालत ने लिखा है।' बता दें कि इस फिल्म के अलावा करण जौहर ने और भी कई फिल्मों की घोषणा की है। वह संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म को भी प्रड्यूस कर रहे हैं जिसे शशांक खेतान डायरेक्टर करेंगे। इसके साथ ही वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को भी प्रड्यूस कर रहे हैं जिसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dItn6T
via IFTTT

सामने आया RRR का नया पोस्टर, 2 गाने छोड़कर पूरी हो गई शूटिंग

पिछले काफी समय से डायरेक्टर () के डायरेक्शन में बन रही फिल्म काफी चर्चा में है। इस फिल्म में (), (), (), अजय देवगन और श्रिया सरन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। अब फिल्म के मेकर्स ने घोषणा कर दी है कि केवल 2 गानों को छोड़कर इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। राम चरण और जूनियर एनटीआर ने दो भाषाओं में फिल्म की डबिंग भी पूरी कर ली है और बाकी की भी जल्द ही पूरी कर लेंगे। पिछले हफ्ते ही राम चरण और जूनियर एनटीआर ने फिल्म की बची हुई शूटिंग पूरी कर ली थी। फिल्म के मेकर्स ने एक नया पोस्टर रिलीज किया है जिसमें जूनियर एनटीआर और राम चरण एक मोटरबाइक पर नजर आ रहे हैं। पोस्टर रिलीज करते हुए पोस्ट में लिखा, 'तेजी से बढ़ते हुए। 2 गानों के अलावा हमने शूटिंग पूरी कर दी है। जूनियर एनटीआर और राम चरण ने 2 भाषाओं में फिल्म की डबिंग भी पूरी कर दी है।' बता दें कि भारी-भरकम बजट से बन रही RRR को इस साल अक्टूबर में रिलीज किया जाना था मगर कोरोना वायरस के चलते इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो सकी और अब इसे अगले साल संक्रांति त्योहार के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। फिल्म 1920 के दौर की एक काल्पनिक कहानी पर आधारित है जिसमें दो क्रांतिकारियों को दिखाया जाएगा।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3x7WM1G
via IFTTT

हैप्पी बर्थडे पिंकी बुआ:दिल में छेद होने के कारण डॉक्टर ने उपासना सिंह को दिया था महज 4 महीनों का समय, आज हैं इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/360F5W8

'येलो' जूतों में 'डर्टी फेलो' बने अनिल कपूर, शेयर किया पुरानी फिल्‍म का मजेदार पोस्‍टर

ऐक्टर () अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। अनिल कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर काफी मजाकिया पोस्ट्स शेयर करते हैं। अनिल कपूर ने अब अपनी एक काफी पुरानी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस पर मजेदार कॉमेंट भी किया है। इस पोस्टर में अनिल कपूर पीले रंग के कपड़ों और जूतों में नजर आ रहे हैं। दरअसल अनिल कपूर की फिल्म '' का यह पोस्टर फिल्म क्रिटिक राजा सेन ने शेयर किया था। राजा ने अनिल कपूर को टैग करते हुए पोस्ट में लिखा, 'इस पुराने मूवी पोस्टर पर नजर ठहर गई। अनिल कपूर के कपड़ों पर ध्यान गया। उनके जूतों को बिल्कुल मिस न करें।' अनिल कपूर ने इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'येलो येलो डर्टी फेलो...लेकिन जूते हमेशा चर्चा में रहेंगे।' देखें, फिल्म का पोस्टर: अनिल कपूर की फिल्म 'इंसाफ की आवाज' साल 1986 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा रेखा, रिचा शर्मा, राज बब्बर, कादर खान, अनुपम खेर, असरानी, गुलशन ग्रोवर और अनुपम खेर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में थे। अभी अनिल कपूर अगली फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yhZ5Qf
via IFTTT

क्‍या Alaya F और बाल ठाकरे के पोते ऐश्‍वर्य ठाकरे का है अफेयर? ऐक्‍ट्रेस ने तोड़ी चुप्‍पी

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F ) उन न्‍यूकमर ऐक्‍ट्रेसेस में से हैं, जिनके अफेयर की भी खूब चर्चा रहती है। ऐसी चर्चाएं हैं कि अलाया, बाल ठाकरे के पोते ऐश्‍वर्य ठाकरे (Aaishvary Thackeray) को डेट कर रही हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। अब पहली बार अलाया ने इस पूरे मामले में चुप्‍पी तोड़ी है। अलाया ने ऐश्‍वर्य को अपना 'बेहरतीन दोस्‍त' बताया है। वह कहती हैं क‍ि ऐश्‍वर्य बहुत ही टैलेंटेड इंसान हैं।

अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F ) और बाल ठाकरे के पोते ऐश्‍वर्य ठाकरे (Aaishvary Thackeray) की डेटिंग को लेकर तमाम खबरें आती रहती हैं। अब पहली बार अलाया ने इस पूरे मामले में चुप्‍पी तोड़ी है।


क्‍या Alaya F और बाल ठाकरे के पोते ऐश्‍वर्य ठाकरे का है अफेयर? ऐक्‍ट्रेस ने तोड़ी चुप्‍पी

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F ) उन न्‍यूकमर ऐक्‍ट्रेसेस में से हैं, जिनके अफेयर की भी खूब चर्चा रहती है। ऐसी चर्चाएं हैं कि अलाया, बाल ठाकरे के पोते ऐश्‍वर्य ठाकरे (Aaishvary Thackeray) को डेट कर रही हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। अब पहली बार अलाया ने इस पूरे मामले में चुप्‍पी तोड़ी है। अलाया ने ऐश्‍वर्य को अपना 'बेहरतीन दोस्‍त' बताया है। वह कहती हैं क‍ि ऐश्‍वर्य बहुत ही टैलेंटेड इंसान हैं।



दुबई की बर्थडे पार्टी की तस्‍वीरों ने मचाई थी सनसनी
दुबई की बर्थडे पार्टी की तस्‍वीरों ने मचाई थी सनसनी

अलाया, पूजा बेदी की बेटी हैं। वह बताती हैं कि शुरुआत में जब ऐश्‍वर्य संग उनके अफेयर की चर्चा हुई तो उनके चाहने वाले इसे लेकर बहुत एक्‍साइटेड और जिज्ञासा से भर गए, लेकिन अब वह ऐसी खबरों के आदी हो गए हैं। इस रिश्‍ते को लेकर सबसे ज्‍यादा चर्चा तब हुई थी जब वह बीते साल ऐश्‍वर्य की बर्थडे पार्टी में शरीक होने दुबई गई थीं। यही नहीं, बाद में ऐश्‍वर्य भी अलाया की 22वीं बर्थडे पार्टी में नजर आए थे।



'वह बेहतरीन दोस्‍त, बहुत टैलेंटेड इंसान हैं'
'वह बेहतरीन दोस्‍त, बहुत टैलेंटेड इंसान हैं'

अलाया ने हमारे सहयोगी 'ईटाइम्‍स' से बातचीत में कहा, 'अगर आपके बारे में बात हो रही है तो यह अच्‍छी बात है। लेकिन कभी भी ऐसी रिपोर्ट्स को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। ऐश्‍वर्य एक बेहतरीन दोस्‍त और बहुत ही टैलेंटेड इंसान हैं। इन चर्चाओं से मेरे चाहने वालों में खूब जिज्ञासा बढ़ी, लेकिन अब वो भी इसके आदी हो चुके हैं।'



'मैं पर्सनल लाइफ के बारे में इतना नहीं सोचती'
'मैं पर्सनल लाइफ के बारे में इतना नहीं सोचती'

आलिया आगे कहती हैं, 'जहां तक मेरी पर्सनल लाइफ की बात है। मैं इसके बारे में ज्‍यादा तनाव नहीं लेती हूं। मैं अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ज्‍यादा सोचती हूं। मुझे लगता है कि मेरी पर्सनल लाइफ में जो होना होगा, वह नैचुरली होगा। आपको सिर्फ अपने काम और खुद को हर दिन बेहतर बनाने के बारे में सोचना चाहिए। मैंने पूरे लॉकडाउन पीरियड में यही किया है। यह पूरी तरह से मेरे बारे में थे। मैं किसी और की बजाय खुद के बारे में सोच रही थी।'



कहा था- ऐवर्श्‍य पुराना फैमली फ्रेंड है
कहा था- ऐवर्श्‍य पुराना फैमली फ्रेंड है

इससे पहले अलाया ने शुरुआती चर्चाओं के बाद ऐश्‍वर्य को फैमिली फ्रेंड बताया था। यह भी कहा था कि वह ऐश्‍वर्य को लंबे समय से जानती हैं। अलाया ने बताया था कि वह और ऐश्‍वर्य हमेशा साथ में ऐक्‍ट‍िंग और डांस क्‍लास जाते थे, लेकिन जब पपाराजी ने इसे नोटिस किया तो इसे अलग रूप दे दिया गया।



...इसलिए साथ तस्‍वीर लेने से है परहेज
...इसलिए साथ तस्‍वीर लेने से है परहेज

अलाया का कहना है कि वह पहले भी ऐश्‍वर्य के साथ तस्‍वीरें लेने से हिचकती थीं, क्‍योंकि उन्‍हें पता था कि ये 'मुश्‍क‍िलें' पैदा कर सकता है। लेकिन जब पपाराजी को ऐसी तस्‍वीरें मिल गईं तो उन्‍हें पता था कि इसका क्‍या होने वाला है।



कई मौकों पर पपाराजी को किया इनकार
कई मौकों पर पपाराजी को किया इनकार

अलाया कहती हैं, 'हम एक जगह पर साथ हैं। हमें वहां से बाहर निकलना है और वहां ढेर सारे फोटोग्राफर्स हैं, जो हमें साथ में पोज देने के लिए कह रहे हैं। मैंने कई बार मुस्‍कुराकर इससे इनकार भी किया है।'





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hh9dSf
via IFTTT

'मसीहा' के लिए दीवानगी:सोनू सूद से मिलने के लिए एक और फैन 709 किमी. पैदल चला, एक्टर की अपील- ऐसा कर के अपनी जिंदगी खतरे में न डालें



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3y8QKhF

रणदीप हुड्डा ने अपने डॉगी को बताया संस्कारी, तस्वीर शेयर कर दिखाई झलक

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)ने अपने प्यारे डॉगी की के साथ एक फोटो शेयर कर उसे संस्कारी बताया है। दरअसल यह तस्वीर उस समय की है जब भगवान की मूर्ति के सामने रणदीप सिर झुकाए नजर आ रहे हैं और वहीं उनके पास उनका प्यारा डॉगी बाम्बी भी उनके ही अंदाज में खड़ा है। रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर अपने डॉगी के साथ यह खास तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में रणदीप भगवान की मूर्ति के सामने सिर झुकाए प्रणाम करते दिख रहे हैं। उनके साथ उनका प्यारा बाम्बी भी अपनी दोनों पिछली टांगों पर खड़ा दिखाई दे रहा है। तस्वीर वह भी भगवान के सामने प्रणाम वाली मुद्रा में नजर आ रहा है। इसे शेयर कर रणदीप ने कैप्शन में लिखा, 'संस्कारी डॉग अलर्ट', बाम्बी, #MondayMotivation #DogsOfInstagram #adoptdontshop.' रणदीप का इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है उन्हें जानवरों से काफी प्यार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, हाल ही में सलमान खान और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'राधे:योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में दमदार विलन के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा रणदीप जल्द ही 'अनफेयरएनलवली' में इलियाना डिक्रूज के साथ नजर आने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3y5r8C4
via IFTTT

जब अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थीं कटरीना कैफ, जवाब मिला- थप्पड़ खाएगी?

बॉलिवुड में कुछ ऐक्टर और ऐक्ट्रेस की जोड़ियों को बेहद पसंद किया गया है। ऐसी ही एक जोड़ी अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की भी है। इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और फैन्स इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं। भले ही पर्दे पर अक्षय कुमार और कटरीना कैफ एक-दूसरे को प्यार करते नजर आए हों मगर शायद आपको पता नहीं होगा कि एक बार कटरीना कैफ अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थीं। आइए, जानते हैं पूरा किस्सा।

कटरीना कैफ ने एक बार मजेदार किस्सा शेयर किया था कि वह अपने को-स्टार अक्षय कुमार को एक बार राखी बांधना चाहती थीं। इस पर अक्षय कुमार ने कटरीना से राखी बंधवाने से इनकार कर दिया था।


जब अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थीं कटरीना कैफ, जवाब मिला- थप्पड़ खाएगी?

बॉलिवुड में कुछ ऐक्टर और ऐक्ट्रेस की जोड़ियों को बेहद पसंद किया गया है। ऐसी ही एक जोड़ी अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की भी है। इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और फैन्स इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं। भले ही पर्दे पर अक्षय कुमार और कटरीना कैफ एक-दूसरे को प्यार करते नजर आए हों मगर शायद आपको पता नहीं होगा कि एक बार कटरीना कैफ अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थीं। आइए, जानते हैं पूरा किस्सा।



अक्षय कुमार ने कर दिया था मना
अक्षय कुमार ने कर दिया था मना

साल 2016 में करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में कटरीना कैफ पहुंची थीं। इस शो के दौरान कटरीना ने बताया था कि फिल्म 'तीस मार खान' के गाने 'शीला की जवानी' की शूटिंग के दौरान वह अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थीं मगर अक्षय कुमार ने इसके लिए मना कर दिया था। अक्षय के बाद कटरीना अर्जुन कपूर को भी अपना राखी भाई बनाना चाहती थीं।



कटरीना से अक्षय बोले- थप्पड़ खाएगी?
कटरीना से अक्षय बोले- थप्पड़ खाएगी?

कटरीना ने इस मजेदार किस्से को याद करते हुए बताया कि उनसे कोई भी राखी नहीं बंधवाना चाहता था। उन्होंने कहा, 'कोई भी मेरे ऊपर ध्यान नहीं दे रहा है। मैं एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही थी जिसका मैं काफी सम्मान करती हूं और एक अच्छा दोस्त मानती हूं। मैं इसमें कुछ भी गलत नहीं समझती तो मैंने अक्षय से कहा- क्या मैं तुम्हें राखी बांध सकती हूं?' और इसके जवाब में अक्षय बोले- कटरीना तुम्हें थप्पड़ खाना है क्या?



अर्जुन कपूर भी राखी के नाम पर भाग गए
अर्जुन कपूर भी राखी के नाम पर भाग गए

कटरीना इसके बाद अपने एक दोस्त के घर गईं जहां उन्हें अर्जुन कपूर दिख गए। अर्जुन उस वक्त काफी गोल-मोल हुआ करते थे तो कटरीना ने अर्जुन को ही राखी बांधने का फैसला किया। मगर जब तक कटरीना ने अर्जुन को राखी बांधनी चाही तो अर्जुन वहां से भाग गए। इसके बाद अगले दिन भी जब कटरीना ने ऐसी कोशिश की तो अर्जुन फिर से भाग गए।



अक्षय और कटरीना ने इन फिल्मों में किया है काम
अक्षय और कटरीना ने इन फिल्मों में किया है काम

बॉलिवुड में अक्षय कुमार और कटरीना ने हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, सिंग इज किंग, तीस मार खां, दे दना दन, वेलकम जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब यह सुपरहिट जोड़ी 10 साल के लंबे इंतजार के बाद रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली है।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3w4xAYA
via IFTTT

प्राउड डैडी:अनुराग कश्यप बोले- मेरी बेटी आलिया मुझे लंच के लिए बाहर लेकर गई, खाने का बिल भी उसने अपनी पहली कमाई से खुद ही पे किया



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3Abxq4Y

इनिशिएटिव:अनुष्का शर्मा की एक नई पहल, अपने मैटरनिटी क्लोथ्स को ऑनलाइन बेच कर बचाएंगी 2.5 लाख लीटर पानी



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3w2WGY1

एक्टर का संघर्ष:'द फैमिली मैन' फेम शाहब अली का खुलासा, बोले- सीरीज रिलीज होने से पहले आर्थिक तंगी में था, मुंबई में फ्लैट खाली करना पड़ा था



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2UQpo1l

Monday, June 28, 2021

अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंसी वाले कपड़े बेचकर बचाएंगी 2.5 लाख लीटर पानी, जानिए ये पूरा माजरा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इस समय अपने क्रिकेटर पति और बेटी वामिका के साथ इस समय इंग्लैंड में हैं। अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपनी ऐक्टिविटीज के बारे में फैन्स को बताती रहती हैं। अनुष्का शर्मा की सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेती रहती हैं। वह पर्यावरण के प्रति जागरूगता में शामिल रहती हैं और फैन्स को भी इसके लिए जागरूक करती हैं। अब अनुष्का ने एक नए तरीके से इस जागरूकता अभियान में शामिल होने का फैसला लिया है। अनुष्का शर्मा ने मैटरनिटी के दौरान पहने स्टाइलिश और फैशनेबल कपड़ों को ऑनलाइन बेचने का फैसला किया है। इससे मिले पैसे का इस्तेमाल एक एनजीओ स्नेहा मातृत्व सुरक्षा में करेगी साथ ही इससे भी होगा। अनुष्का के शेयर किए पीस के जरिए 2.5 लाख लीटर पानी बचाया जा सकेगा। अनुष्का को इस तरह का आइडिया अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही आया था। हमारे सहयोगी ETimes से बात करते हुए अनुष्का ने कहा, 'यह एक आसान तरीका है जिसके जरिए हम एक बेहतर जिंदगी जी सकते हैं। अपने कपड़ों को सिस्टम में इस्तेमाल करके हम पर्यावरण के लिए काफी पॉजिटिव काम कर सकते हैं। मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने सोचा कि हमारी जिंदगी का यह दौर बेहत खास होता है और क्यों न इसका इस्तेमाल सर्कुलर इकॉनमी में किया जाए। इसलिए मुझे उम्मीद है हम साथ मिलकर इसकी शुरूआत कर सकते हैं।' अनुष्का ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, 'मान लीजिए कि अगर भारत की 1 पर्सेंट शहरों में रहने वाली प्रेगनेंट महिलाएं इन मैटरनिटी कपड़ों को दोबारा खरीदती हैं तो हम इतने पानी का संरक्षण कर सकते हैं कि एक आदमी उसे 200 साल तक पी सकता है। यह एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए हर आदमी एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है।' वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा पिछली बार दिसंबर 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आई थीं। इसके बाद से अनुष्का ने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है और वह पूरा ध्यान अपनी बच्ची पर दे रही हैं। अनुष्का और विराट इसी साल जनवरी में अपनी पहली बच्ची के पैरंट्स बने हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Ueer9i
via IFTTT

Indian Idol 12: हिमेश रेशमिया ने सवाई भट्ट को दिया बड़ा ब्रेक, Himesh ke Dil Se में गाएंगे गाना

टीवी के सबसे मशहूर सिंगिंग रियेलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' () लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में शो से के बाहर होने की खबर से फैन्स काफी दुखी हो गए थे। अब सवाई के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज है। 'इंडियन आइडल 12' के जज और सिंगर () जल्द ही सवाई के साथ अपना अगला एल्बम लाने जा रहे हैं। हिमेश और सवाई के इस एल्बम का नाम है '', इस एल्बम में सवाई अपने सिंगिंग टैलेंट से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सवाई के साथ फोटो शेयर करते हुए लंबा सा पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सवाई के साथ अपने अगले एल्बम की पूरी जानकारी फैन्स के साथ शेयर की है। हिमेश रेशमिया अपने पोस्ट में लिखते है, 'कंपोजर के तौर पर मेरा पहला एल्बम 'हिमेश के दिल से' मेरे म्यूजिक लेवल हिमेश रेशमिया मेलोडीज पर रिलीज होगा। इस गाने को सवाई भट्ट ने गाया है और हाल ही में उन्होंने अपना गाना भी रिकॉर्ड किया है। मैं जल्द ही एल्बम के पहले गाने की रिलीज डेट की घोषणा करूंगा। गाने में सवाई की आवाज आपको पसंद आएगी। यह एक रोमांटिक खूबसूरत सा गाना है। यह गाना सवाई का डेब्यू सॉन्ग होगा। इसे अपना ढ़ेर सारा प्यार दें। जिस तरह से आपने 'सुरूर 2021' और 'तेरे बगैर' को इतना सारा प्यार दिया है। दोनों एल्बमों की ब्लॉकबस्टर सफलता से मुझे यह विश्वास हो गया है कि म्यूजिक पसंद करने वालों लोगों की पहली पसंद आज भी मेलोडी है। 'सुरूर 2021' के टाइटल ट्रैक के 55 मिलियन व्यू और 11 मिलियन ऑडियो स्ट्रीम के लिए धन्यवाद। ऐसा ही प्यार आप सवाई भट्ट के गाने को भी दें।' हिमेश रेशमिया ने 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) की शानदार जोड़ी 'अरुदीप' यानी कि अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) और पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) का पहला इमोशनल रोमांटिक सॉन्ग 'तेरे बगैर' (Tere Bagairr) हाल ही में रिलीज किया है। इस गाने को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, वहीं हिमेश रेशमिया ने उससे पहले 'सुरूर 2021' एल्बम का एक गाना भी रिलीज हुआ है। हिमेश रेशमिया 'इंडियन आइडल 12' को जज कर रहे हैं। उनके अलावा अनु मलिक (Anu Malik) और मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir)फिलहाल जज की कुर्सी संभाल रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3hjSopG
via IFTTT

तापसी पन्‍नू को मेकर्स ने फिल्‍म से रातोंरात निकाला, बाद में मांगी माफी पर नहीं बताई असली वजह

ऐक्‍टर्स को फिल्‍म से अचानक बाहर निकाले जाने का दर्द नया नहीं है। यह तरीका यकीनन बेहद गलत है, लेकिन कमोबेश हर ऐक्‍टर इस दंश को झेल चुका है। कीर्ति कुल्‍हारी के बाद अब (Taapsee Pannu) ने भी खुलासा किया है कि एक फिल्‍म से मेकर्स ने उन्‍हें रातोंरात, बिना किसी जानकारी के रिप्‍लेस ( Replaced in a film) कर दिया। तापसी कहती हैं कि उन्‍होंने उस फिल्‍म की शूटिंग के लिए अपनी तारीखें भी बुक कर दी थीं, लेकिन बावजूद इसके शूट शुरू होने से ठीक पहले उन्‍हें पता चला कि वह अब इस फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं हैं। हालांकि, तापसी ने न तो फिल्‍म का नाम लिया है और न ही फिल्‍म मेकर्स का। मेकर्स नहीं, मीडिया से पता चला- फिल्‍म से निकाल दियातापसी ने आरजे सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि उन्‍हें फिल्‍म में रिप्‍लेस किए जाने की जानकारी भी मीडिया से ही मिली। यानी मेकर्स ने तापसी को फोन पर या मिलकर यह बताने की भी जहमत नहीं उठाई कि वह अब फिल्‍म में काम नहीं करेंगी। हालांकि, तापसी यह भी बताती हैं कि बाद में फिल्‍म मेकर्स ने उनसे माफी मांगी थी, लेकिन वह रिप्‍लेस किए जाने के कारण को बताने से हिचक रहे थे। 'मैंने फिल्‍म की शूटिंग के लिए बुक कर दी थीं डेट्स' इंटरव्‍यू के दौरान तापसी ने फिल्‍म से 'अचानक निकाले जाने' को लेकर कहा, 'मेरे साथ हुआ है। बस तैयार होकर नहीं गई थी, मैंने सिर्फ डेड्स दी थी और उसके बाद मुझे निकाल दिया।' तापसी ने बताया कि मेकर्स ने उन्‍हें इस बारे में पहले कोई जानकारी नहीं दी। वह कहती हैं, 'मुझे तो मीडिया से पता चला कि फिल्‍म से निकाल दिया गया है।' 'उन्‍होंने मुझसे माफी मांगी, लेकिन कारण नहीं बताया'तापसी से पूछा गया कि क्‍या बाद में मेकर्स मीडिया में आपका कॉमेंट देखकर आपसे बात की? इस पर तापसी ने कहा, 'बिल्‍कुल, उन्‍होंने मुझे फोन किया और मुझसे मिले भी। यह कहने के लिए नहीं कि क्‍यों बोल रहे हो, वह बस माफी मांगना चाहते थे। जब मैंने मीडिया में इस बाबत बयान दिया तब वह मुझसे मिले और माफी मांगी। लेकिन फिर भी वह मुझे फिल्‍म से बाहर निकाले जाने की असली वजह बताने से हिचक रहे थे कि ऐसा क्‍यों किया।' 2019 में 'पति पत्‍नी और वो' में रिप्‍लेस की गई थीं तापसी वैसे, तापसी ने इंटरव्‍यू में भले ही कुछ नहीं बताया, लेकिन 2019 में तापसी ने दावा किया था कि वह फिल्‍म 'पति पत्‍नी और वो' () की शूटिंग के लिए डेट्स ब्‍लॉक कर चुकी थीं, लेकिन बाद में प्रड्यूसर्स ने डायरेक्‍टर मुदस्‍सर अजीज से किसी और ऐक्‍ट्रेस को कास्‍ट करने के लिए कहा। तापसी ने तब 'मुंबई मिरर' से बातचीत में कहा था, 'जब मैंने इस बारे में प्रड्यूसर्स से बात करने की कोश‍िश की तो उन्‍होंने मुझे कोई असली कारण नहीं बताया। मैं यह जानना चाहती थी कि ऐन मौके पर मुझे फिल्‍म से क्‍यों निकाला गया, लेकिन वह हर बार मेरी बात को काट देते थे।' प्रड्यूसर बोले- तापसी से सिर्फ बात हुई थीबहरहाल, 'पति पत्‍नी और वो' में कार्तिक आर्यन () के साथ अनन्‍या पांडे (Ananya Panday) और भूमि पेडनेकर () नजर आई थीं। तापसी के मीडिया में बयान देने के बाद टी-सीरीज के मालिक और प्रड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और जूनो चोपड़ा (Juno Chopra) ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्‍हें फिल्‍म में कास्‍ट‍िंग के लिए कई ऐक्‍ट्रेसेज से संपर्क किया था, उन्‍होंने तापसी से रोल के बारे में बात की थी, लेकिन कभी फिल्‍म के लिए कोई कमिटमेंट नहीं किया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2U5p1Q6
via IFTTT

खिलाड़ी की तेज रफ्तार:अक्षय कुमार ने 21 जून को 'रक्षाबंधन' की शूटिंग शुरू की, तो 23 जून को 'पृथ्‍वीराज' का बोल्‍ट ऑन ट्रैक शेड्यूल किया पूरा



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3y3AL4q

रोते-बिलखते लोगों से इस तरह मिल रहे हैं सोनू सूद, हर दिल में बस रहा रियल हीरो का यह वीडियो

कोरोना महामारी (Covid-19) के दौरान गरीबों और जरूरतमंदों के लिए यदि कोई भगवान साबित हुआ है तो वह हैं (Sonu Sood) सोनू सूद। पिछले साल कोरोना को लेकर हुई शुरुआत से अब तक वह खुद तक पहुंची हर पुकार का जवाब दे रहे हैं। सोनू देश के लोगों के लिए रियल हीरो साबित हुए हैं, जो अपने सामने आए जरूरतमंदों की मदद के लिए सबकुछ करने को तैयार दिखते हैं। फैन्स कहने लगे हैं कि हमारे भगवान, जो देश के लिए सबकुछ हैं। सोनू सूद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने रोते-बिलखते हुए फैन्स से मिलते नजर आ रहे हैं। ये फैन्स रोते हुए जमीन पर घुटने के बल बैठे दिख रहे हैं और उनके सामने सोनू सूद भी जमीन पर घुटने के बल बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोनू सूद उस लड़के से उसकी परेशानी पूछते हुए कहते नजर आ रहे हैं- तू रो क्यों रहा है? इसके बाद वह लड़का अपनी समस्या उनसे बताता है। कुछ और जरूरतमंद उनके सामने अपनी परेशानी सुनाते दिख रहे हैं। सोनू सूद लगातार लोगों की मदद में जुटे हैं। हाल ही में एक शख्स ने अपने भाई के हार्ट के इलाज के लिए 5-6 लाख रुपए की मांग की थी, जिसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा था- दिल का मामला है, करना तो पड़ेगा। कल का अपॉइंटमेंट फिक्स कर दिया है।' सोनू सूद के इस अंदाज को देख लगातार उनके फैन्स की संख्या बढ़ती जा रही है। लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लगे हैं। लोग लगातार उनके लिए प्यार, सम्मान जाहिर कर रहे हैं और उनके इस अंदाज को सल्यूट कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3y3YFN7
via IFTTT

कंगना रनौत को पासपोर्ट केस में राहत, कुछ बदलावों के बाद जल्द हो सकता है रिन्यूवल

पिछले कुछ दिनों से बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Kangana Ranaut) अपने पासपोर्ट के रिन्यूवल के लिए काफी परेशान चल रही हैं। कंगना का पासपोर्ट रिन्यू होना था मगर उनपर हुई कुछ एफआईआर के चलते इसके रिन्यूवल के लिए मुंबई के रीजनल पासपोर्ट ऑफिस को कोर्ट के निर्देश चाहिए थे। इसके बाद कंगना ने पासपोर्ट ऑफिस को निर्देश दिए जाने के लिए () का रुख किया था। अब कंगना को इस मामले () में थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। कंगना रनौत की ऐप्लिकेशन में हैं कुछ गलतियांरीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने बॉम्बे हाई कोर्ट को सोमवार को बताया है कि जब कंगना रनौत अपनी ऐप्लिकेशन में कुछ जरूरी बदलाव कर लेंगी तो पासपोर्ट के रिन्यूवल की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा है कि कंगना की ऐप्लिकेशन में कुछ तथ्य गलत दिए गए हैं। कंगना पर कई क्रिमिनल केस चल रहे हैं जहां उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई हैं और इनकी कार्रवाई अभी तक शुरू नहीं हुई हैं। उन्होंने बताया कि अगर कंगना अपनी ऐप्लिकेशन में कुछ बदलाव कर देंगी तो पासपोर्ट ऑफिस उनकी ऐप्लिकेशन पर आगे की कार्रवाई करेगा। इसलिए नहीं हो रहा था रिन्यूवलराइटर आशीष कौल ने फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा' पर कंगना के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है। आशीष के वकीलों ने बताया है कि कंगना के पासपोर्ट का रिन्यूवल इसी केस के चलते नहीं हो पा रहा था। आशीष के वकीलों योगिता जोशी और अमानी खान ने हमारे सहयोगी ETimes को बताया था कि इस केस के अलावा कंगना के खिलाफ एक अन्य मामला भी बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में लंबित है जिसके कारण उनके को रोक दिया गया है। इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगनाबता दें कि कंगना को इसी महीने अपनी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट जाना था मगर पासपोर्ट रिन्यू नहीं होने के कारण वह नहीं जा सकीं। कंगना जल्द ही तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री 'जयललिता' की बायॉपिक में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' में भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट का किरदार भी निभाने जा रही हैं। हाल में कंगना ने अपनी एक और फिल्म की घोषणा की है जिसमें वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी और यह इमर्जेंसी पर आधारित होगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3w40g4f
via IFTTT