from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dsRWV2
via IFTTT
बॉलिवुड को बुधवार सुबह बड़ा झटका लगा है। मशहूर डायरेक्टर-प्रड्यूसर और एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के पति राज कौशल (Raj Kaushal) का निधन हो गया है। बताया जाता है कि राज को हार्ट अटैक आया, जिसके कारण उनकी मौत (Raj Kaushal Death) हो गई। राज कौशल ने रविवार को दोस्तों के साथ पार्टी की थी। उन्होंने सोमवार को मंदिरा और दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी शेयर की थी। राज कौशल ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था। जबकि वह 'माई ब्रदर निखिल', 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी-कभी' के प्रड्यूसर भी थे। उन्होंने 1992 में रिलीज फिल्म 'बेखुदी' के स्टंट्स भी डायरेक्ट किए थे।
मुंबई में पैदा हुए राज कौशल ग्रेजुएशन के बाद एविएशन इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते थे। वह कर्मशियल पालयट बनना चाहते थे। लेकिन 1989 में साइंस से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने कॉपीराइटर के तौर पर करियर की शुरुआत की। उन्होंने विज्ञापन बनाने वाली एजेंसी के लिए ऐड फिल्म्स लिखने शुरू किए। करीब तीन साल तक उन्होंने यह काम किया। इसी दौरान उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले।
साल 1992-1996 के बीच राज कौशल ने दिवंगत डायरेक्टर मुकुल आंनद के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया। वह 'त्रिमूर्ति' फल्म में सुभाष घई के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। 1998 में उन्होंने अपनी खुद की एडवर्टाइजिंग एजेंसी शुरू की। तब से अब तक वह 800 से ज्यादा विज्ञापन बना चुके हैं। इनमें 'उषा' से लेकर 'मैगी', 'क्लोजअप', 'गोदरेज', 'महाराष्ट्र टूरिज्म' के ऐड्स भी शामिल हैं।
राज कौशल ने साल 1999 में मंदिरा बेदी से लव मैरिज की थी। साल 2011 में दोनों बेटे वीर के पैरेंट्स बने। राज कौशल और मंदिरा बेदी की पहली मुलाकात 1996 में हुई थी। राज तब ऐड फिल्म्स बनाने वाली कंपनी में काम करते थे और उन्हें 'फिलिप्स' के विज्ञापन के लिए एक लड़की की तलाश थी। मंदिरा तब 'शांति' सीरियल से पहले ही खूब नाम कमा चुकी थीं। इस पहली मुलाकात के बाद दोनों की अच्छी खासी दोस्ती हो गई, जो प्यार और फिर शादी के रिश्ते में बदल गई।
साल 1999 में राज कौशल ने बड़े पर्दे पर बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म 'प्यार में कभी कभी' थी। बताया जाता है कि इस फिल्म ने ऐक्टर्स से लेकर म्यूजिशियन तक और क्रू मेंबर्स मिलाकर 183 न्यूकमर्स को लॉन्च किया था। साल 2004 में राज कौशल फिल्म 'शादी का लड्डू' लेकर आएं। जबकि 2006 में उन्होंने 'एंथनी कौन है' फिल्म रिलीज की। बॉक्स ऑफिस पर उनकी तीनों ही फिल्में कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं।
बतौर स्क्रिप्ट राइटर राज कौशल की लिखी कुछ लाइनें विज्ञापनों में खूब पॉप्युलर हुईं। 'इस सीमेंट में जान है', 'देश की धड़कन हीरो होंडा' जैसी लाइनें राज कौशल ने ही लिखी हैं। राज कौशल ने विज्ञापन की दुनिया में खूब नाम कमाया और आज भी उनकी एडवरटाइजिंग एजेंसी देश के सबसे मशहूर ऐड फिल्म्स बनाने वाली कंपनियों में से एक है।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला (Alaya F ) उन न्यूकमर ऐक्ट्रेसेस में से हैं, जिनके अफेयर की भी खूब चर्चा रहती है। ऐसी चर्चाएं हैं कि अलाया, बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे (Aaishvary Thackeray) को डेट कर रही हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। अब पहली बार अलाया ने इस पूरे मामले में चुप्पी तोड़ी है। अलाया ने ऐश्वर्य को अपना 'बेहरतीन दोस्त' बताया है। वह कहती हैं कि ऐश्वर्य बहुत ही टैलेंटेड इंसान हैं।
अलाया, पूजा बेदी की बेटी हैं। वह बताती हैं कि शुरुआत में जब ऐश्वर्य संग उनके अफेयर की चर्चा हुई तो उनके चाहने वाले इसे लेकर बहुत एक्साइटेड और जिज्ञासा से भर गए, लेकिन अब वह ऐसी खबरों के आदी हो गए हैं। इस रिश्ते को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई थी जब वह बीते साल ऐश्वर्य की बर्थडे पार्टी में शरीक होने दुबई गई थीं। यही नहीं, बाद में ऐश्वर्य भी अलाया की 22वीं बर्थडे पार्टी में नजर आए थे।
अलाया ने हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' से बातचीत में कहा, 'अगर आपके बारे में बात हो रही है तो यह अच्छी बात है। लेकिन कभी भी ऐसी रिपोर्ट्स को बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। ऐश्वर्य एक बेहतरीन दोस्त और बहुत ही टैलेंटेड इंसान हैं। इन चर्चाओं से मेरे चाहने वालों में खूब जिज्ञासा बढ़ी, लेकिन अब वो भी इसके आदी हो चुके हैं।'
आलिया आगे कहती हैं, 'जहां तक मेरी पर्सनल लाइफ की बात है। मैं इसके बारे में ज्यादा तनाव नहीं लेती हूं। मैं अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ज्यादा सोचती हूं। मुझे लगता है कि मेरी पर्सनल लाइफ में जो होना होगा, वह नैचुरली होगा। आपको सिर्फ अपने काम और खुद को हर दिन बेहतर बनाने के बारे में सोचना चाहिए। मैंने पूरे लॉकडाउन पीरियड में यही किया है। यह पूरी तरह से मेरे बारे में थे। मैं किसी और की बजाय खुद के बारे में सोच रही थी।'
इससे पहले अलाया ने शुरुआती चर्चाओं के बाद ऐश्वर्य को फैमिली फ्रेंड बताया था। यह भी कहा था कि वह ऐश्वर्य को लंबे समय से जानती हैं। अलाया ने बताया था कि वह और ऐश्वर्य हमेशा साथ में ऐक्टिंग और डांस क्लास जाते थे, लेकिन जब पपाराजी ने इसे नोटिस किया तो इसे अलग रूप दे दिया गया।
अलाया का कहना है कि वह पहले भी ऐश्वर्य के साथ तस्वीरें लेने से हिचकती थीं, क्योंकि उन्हें पता था कि ये 'मुश्किलें' पैदा कर सकता है। लेकिन जब पपाराजी को ऐसी तस्वीरें मिल गईं तो उन्हें पता था कि इसका क्या होने वाला है।
अलाया कहती हैं, 'हम एक जगह पर साथ हैं। हमें वहां से बाहर निकलना है और वहां ढेर सारे फोटोग्राफर्स हैं, जो हमें साथ में पोज देने के लिए कह रहे हैं। मैंने कई बार मुस्कुराकर इससे इनकार भी किया है।'
बॉलिवुड में कुछ ऐक्टर और ऐक्ट्रेस की जोड़ियों को बेहद पसंद किया गया है। ऐसी ही एक जोड़ी अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की भी है। इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और फैन्स इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं। भले ही पर्दे पर अक्षय कुमार और कटरीना कैफ एक-दूसरे को प्यार करते नजर आए हों मगर शायद आपको पता नहीं होगा कि एक बार कटरीना कैफ अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थीं। आइए, जानते हैं पूरा किस्सा।
साल 2016 में करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में कटरीना कैफ पहुंची थीं। इस शो के दौरान कटरीना ने बताया था कि फिल्म 'तीस मार खान' के गाने 'शीला की जवानी' की शूटिंग के दौरान वह अक्षय कुमार को राखी बांधना चाहती थीं मगर अक्षय कुमार ने इसके लिए मना कर दिया था। अक्षय के बाद कटरीना अर्जुन कपूर को भी अपना राखी भाई बनाना चाहती थीं।
कटरीना ने इस मजेदार किस्से को याद करते हुए बताया कि उनसे कोई भी राखी नहीं बंधवाना चाहता था। उन्होंने कहा, 'कोई भी मेरे ऊपर ध्यान नहीं दे रहा है। मैं एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रही थी जिसका मैं काफी सम्मान करती हूं और एक अच्छा दोस्त मानती हूं। मैं इसमें कुछ भी गलत नहीं समझती तो मैंने अक्षय से कहा- क्या मैं तुम्हें राखी बांध सकती हूं?' और इसके जवाब में अक्षय बोले- कटरीना तुम्हें थप्पड़ खाना है क्या?
कटरीना इसके बाद अपने एक दोस्त के घर गईं जहां उन्हें अर्जुन कपूर दिख गए। अर्जुन उस वक्त काफी गोल-मोल हुआ करते थे तो कटरीना ने अर्जुन को ही राखी बांधने का फैसला किया। मगर जब तक कटरीना ने अर्जुन को राखी बांधनी चाही तो अर्जुन वहां से भाग गए। इसके बाद अगले दिन भी जब कटरीना ने ऐसी कोशिश की तो अर्जुन फिर से भाग गए।
बॉलिवुड में अक्षय कुमार और कटरीना ने हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, सिंग इज किंग, तीस मार खां, दे दना दन, वेलकम जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब यह सुपरहिट जोड़ी 10 साल के लंबे इंतजार के बाद रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली है।