Monday, May 31, 2021

सुशांत केस: NCB के हत्थे यूं चढ़ा सिद्धार्थ पिठानी, सोशल मीडिया पोस्ट ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

बॉलिवुड ऐक्टर के निधन को एक साल पूरा होने वाला है। सुशांत 14 जून 2020 को मुंबई में अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे। इस मामले की जांच सीबीआई और कर रहे हैं। सीबीआई अभी तक केस में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। एनसीबी ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए हाल में सुशांत के रूममेट रहे को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। सिद्धार्थ को पकड़ना इतना आसान नहीं था। अब पता चला है कि एनसीबी ने सोशल मीडिया के जरिए सिद्धार्थ का पता लगाया और उसे धर दबोचा। सुशांत की मौत के बाद डिलीट कर दिया था इंस्टा अकाउंट 'मिड डे' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी अगस्त 2020 से ही सिद्धार्थ पिठानी का पता लगा रही थी। सिद्धार्थ पिठानी उन गिने-चुने लोगों में से था जो सुशांत के निधन के वक्त उनके घर पर मौजूद थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि एनसीबी ने सिद्धार्थ की सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए उसका पता लगाया है। सुशांत के निधन के तुरंत बाद सिद्धार्थ ने अपना पुराना इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया था। अब कुछ समय पहले उसने नया इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन किया था। अप्रैल में नए अकाउंट से शेयर की तस्वीररिपोर्ट में कहा गया है कि सिद्धार्थ पिछले साल अगस्त से ही एनसीबी से बचता घूम रहा है। नए इंस्टाग्राम अकाउंट पर अप्रैल के महीने में उसने अपनी जिम से एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर के अलावा सिद्धार्थ ने अपनी इंगेजमेंट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। एनसीबी की टीम ने उस जिम का पता लगाया जिसे सिद्धार्थ ने अपनी तस्वीर में टैक किया था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि सिद्धार्थ पिठानी एनसीबी के समन का जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए एनसीबी उसका पता लगाने की कोशिश कर रही थी। सुशांत के हाउस हेल्प नीरज और केशव से भी पूछताछसिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी के बाद सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने संतुष्टि जाहिर की थी। इसके बाद एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत के घर में काम करने वाले नीरज और केशव को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि वानखेड़े ने अभी तक यह नहीं बताया है कि सिद्धार्थ, नीरज और केशव ने पूछताछ में एनसीबी अधिकारियों को क्या-क्या बताया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2R9WKGV
via IFTTT

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस:9 महीने से NCB को चकमा दे रहा था सिद्धार्थ पिठानी, नए सोशल मीडिया अकाउंट से फोटो शेयर करते ही पकड़ा गया



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3c9RIS3

Video: कोरोना के कारण महसूस हो रही है कमजोरी तो अपनाए श‍िल्‍पा शेट्टी का यह तरीका

कोरोना संक्रमित लोगों में वीकनेस यानी कमजोरी की श‍िकायत के मामले बढ़ रहे हैं। खासकर संक्रमण ठीक होने के बाद पीड़‍ितों की श‍िकायत है कि वह बहुत ज्‍यादा कमजोरी का अनुभव करते हैं। इस ओर डॉक्‍टरी दवाइयां और खानपान समय के सुधार भी लाती हैं। लेकिन इसी बीच बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस श‍िल्‍पा शेट्टी () ने योग के जरिए कमजोरी की समस्‍या से निदान पाने का तरीका बताया है। टीवी पर इन दिनों डांस रियलिटी शो की जज बनकर नजर आने वाली श‍िल्‍पा उन सिलेब्रिटीज में शुमार हैं, जिन्‍होंने देश में योग को खूब बढ़ावा दिया है। इसी कड़ी में ऐक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर नया योग वीडियो शेयर किया है। श‍िल्‍पा ने 'मंडूकासन' करने का तरीका बताया है। शिल्पा के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। फैन्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर में शिल्पा शेट्टी को छोड़कर उनकी पूरी फैमिली और घर के सभी स्टॉफ कोरोनावायरस के चपेट में आ गए थें। शिल्पा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। फिलहाल अभी सब ठीक है। शिल्पा कहती हैं, 'इस महामारी के दौरान सबसे ज्यादा जो जरूरी चीज है वह है खुद का ख्याल रखना।' वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने 'मंडूकासन' करने के फायदे भी बताए हैं। उन्होंने लिखा, 'यह आसन बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि नाभि आपके शरीर का सेंटर है जो कि आपके जीवन शक्ति का केंद्र भी है। और तो और इसे दूसरा दिमाग भी कहा जाता है। यह आपको सभी कमजोरियों का मुकाबला करने की शक्ति भी देता है। महामारी के इस दौर में सबसे ज्यादा जरूरी है खुद को पॉजिटिव कैसे रखें और आपको पॉजिटिव रहने के लिए यह आसान बेहद जरूरी है।' शिल्पा ने आगे बताया कि आसन को सही तरीके से कैसे करें। 'मंडूकासन' दो शब्द से मिलकर बना है। 'मंडूक' जिसका अर्थ होता है मेंढक। इस आसन के करते समय शरीर मेंढक के जैसा दिखता है इसलिय इसको 'मंडूकासन' भी कहा जाता है। यह 'Frog Pose' के नाम से भी जाना जाता है। यह आसन पेट से संबंधित कई रोगों के समाधान में भी महत्वपूर्ण है। शिल्पा कहती हैं, 'इसे करने के लिए सबसे पहले आप वज्रासन में बैठ जाएं। फिर मुट्ठी बांधकर इसे आपने नाभि के पास लेकर आएं। मुट्ठी को नाभि एवं जांघ के पास ऐसे रखें कि मुट्ठी खड़ी हो और उंगलियां आपके पेट के तरफ हो। सांस छोड़ते हुए आगे झुकें, चेस्ट को इस तरह से नीचे लाएं कि वह जांघों पर टिकी रहे।आप इस तरह से आगे झुकें कि नाभि पर ज्यादा से ज्यादा दबाब आए। सिर और गर्दन उठाए रखें, आंखे सामने की ओर रखें। धीरे धीरे सांस लें और धीरे धीरे सांस छोड़े और जितना हो सके उसी पोजीशन में बैठे रहें। फिर सांस लेते हुए अपनी नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yU4vC3
via IFTTT

Parched में न्यूड सीन देने से पहले क्या हुई थी राधिका आप्टे से बात? आदिल हुसैन ने अब किया है खुलासा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अभी तक अपनी फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि वह अभी तक अपनी ऐक्टिंग से ज्यादा फिल्मों में दिए न्यूड सीन्स को लेकर चर्चा में रही हैं। राधिका ने लीना यादव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पार्च्ड' में आदिल हुसैन के साथ न्यूड सीन दिया था। इस सीन के कारण राधिका काफी सुर्खियों में रही थीं। राधिका का इस बारे में कहना है कि यह सब करना इतना आसान नहीं था।

राधिका आप्टे और आदिल हुसैन ने फिल्म 'पार्च्ड' में एक न्यूड सीन दिया था जिसकी आज भी चर्चा की जाती है। अब आदिल हुसैन ने बताया है कि इस सीन को फिल्माए जाने से पहले उनकी राधिका आप्टे के साथ क्या बात हुई थी।


Parched में न्यूड सीन देने से पहले क्या हुई थी राधिका आप्टे से बात? आदिल हुसैन ने अब किया है खुलासा

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अभी तक अपनी फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि वह अभी तक अपनी ऐक्टिंग से ज्यादा फिल्मों में दिए न्यूड सीन्स को लेकर चर्चा में रही हैं। राधिका ने लीना यादव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पार्च्ड' में आदिल हुसैन के साथ न्यूड सीन दिया था। इस सीन के कारण राधिका काफी सुर्खियों में रही थीं। राधिका का इस बारे में कहना है कि यह सब करना इतना आसान नहीं था।



राधिका ने कहा- आसान नहीं था न्यूड सीन देना
राधिका ने कहा- आसान नहीं था न्यूड सीन देना

राधिका ने न्यूड सीन दिए जाने के बारे में कहा, 'यह बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि उस समय पर मैं अपनी बॉडी इमेज को लेकर काफी परेशान थी। ऐसे में स्क्रीन पर न्यूड सीन देना काफी भयावह अनुभव था। अब मुझे अपनी बॉडी शेप और साइज पर गर्व है और मैं कहीं भी न्यूड सीन दे सकती हूं।'



आदिल बोले- राधिका बेहतरीन ऐक्टर
आदिल बोले- राधिका बेहतरीन ऐक्टर

राधिका के साथ यह सीन आदिल हुसैन ने दिया था। इस बारे में हमारे सहयोगी ETimes से बात करने हुए उन्होंने कहा, 'राधिका एक बेहतरीन ऐक्टर हैं। राधिका ने खुद को कला के लिए समर्पित कर दिया है और लोगों को यह बात समझनी चाहिए। मेरे और उनके जैसे लोगों के लिए कला मायने रखती है, यह नहीं कि लोग क्या कहेंगे।'



'मैं उस सीन में लगभग न्यूड था'
'मैं उस सीन में लगभग न्यूड था'

आदिल ने आगे कहा, 'मैं उस सीन में लगभग न्यूड था। मुझे ऐसे सीन्स से कोई परेशानी नहीं है जबतक कि उन्हें भद्दे तरीके से न दिखाया जाए। ऐसे सीन मानव जीवन की उलझनों को दिखाने के लिए फिल्माए जाते हैं।'



आदिल के न्यूड सीन पर क्या था पत्नी का रिऐक्शन?
आदिल के न्यूड सीन पर क्या था पत्नी का रिऐक्शन?

जब आदिल से पूछा गया कि ऐसे सीन से उनकी पत्नी को कोई ऐतराज नहीं था, तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं, बल्कि वह पहली शख्स थीं जिन्हें मैंने सबसे पहले इस सीन के बारे में बताया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मैंने यह सीन अच्छे तरीके से निभाया होगा। मेरी पत्नी मेरे प्रफेशन का सम्मान करती हैं और उन्हें मुझ पर पूरा विश्वास है। हम एक-दूसरे को अपने थिअटर के शुरूआती दिनों से जानते हैं और उन्हें पता है कि मैं क्यों एक ऐक्टर हूं।'



लवमेकिंग सीन देने में कैसी शर्म?
लवमेकिंग सीन देने में कैसी शर्म?

आदिल ने आगे कहा, 'एक ऐक्टर के तौर पर हम एक दुर्दांत हत्यारे का किरदार निभाने में नहीं शर्माते हैं तो हमें लवमेकिंग सीन करने में क्यों शर्म आनी चाहिए? शर्माने का कारण क्या है? क्या हम 130 करोड़ लोगों के देश नहीं हैं? क्या यह वही धरती नहीं है जहां कामसूत्र लिखा गया?'



सीन से पहले क्या हुई थी राधिका और आदिल के बीच बात?
सीन से पहले क्या हुई थी राधिका और आदिल के बीच बात?

इस सीन को फिल्माए जाने से पहले राधिका और आदिल के बीच क्या बात हुई थी? इस बारे में आदिल ने कहा, 'मैंने राधिका से पूछा कि तुम्हारे बॉयफ्रेंड का क्या रिऐक्शन होगा? तो इसके जवाब में राधिका ने बताया कि उनकी शादी हो चुकी है। इसके बाद राधिका ने मेरी पत्नी के बारे में पूछा तो मैंने कहा कि कोई समस्या नहीं है।'





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3p6nHYJ
via IFTTT

Video: 20 साल बाद 'सुपर डांसर 4' के सेट पर मिले नीलम और गोविंदा, 'आपके आ जाने से' गाने पर किया धमाकेदार डांस

डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' पर इस वीकेंड बॉलिवुड ऐक्टर गोविंदा () और ऐक्ट्रेस नीलम कोठारी ( kothari) बतौर गेस्ट आने वाले हैं। शो का प्रोमो वीडियो काफी वायरल रहा है, जिसमें दोनों जबरदस्त अंदाज में 90s के सुपरहिट गानों पर डांस करते दिखेंगे। शो के दौरान कंटेस्टेंट्स भी उनके गानों पर परफॉर्म कर उन्हें ट्रिब्यूट देंगे। आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब नीलम और गोविंदा की जोड़ी सुपरहिट जोड़ियों में शुमार थीं। 20 साल बाद दोनों को साथ में स्टेज पर सुपरहिट गाना 'आप के आ जाने से' पर शानदर परफॉर्मेंस करता देख वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स और शो के जज शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु, गीता कपूर की खुशी देखने लायक थीं। नीलम कोठारी के पति समीर सोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नीलम और गोविंदा का एक वीडियो शेयर किया है और लिखा,'और ये 20 साल का इंतजार हुआ खत्म।' आपको बता दें कि 80-90 के दशक में यह जोड़ी काफी सुपरहिट रहीं थीं। दोनों साथ में अब तक कुल 14 फिल्मों में काम कर चुके हैं। 'घराना', 'खुदगर्ज', 'सिंदूर', 'हत्या', 'लव 86', 'दो कैदी', 'इल्जाम', 'फर्ज की जंग', 'बिल्लू बादशाह', 'ताकतवर', 'घर में राम गली में श्याम', 'दोस्त गरीबों का' जैसी शानदार फिल्में की है। 'सुपर डांसर' के स्टेज पर गोविंदा और नीलम ग्रैंड एंट्री करते हुए नज़र आएंगे। दोनों का शानदार अंदाज में स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद दोनों 'पहले पहले प्यार की' गाने पर डांस भी करेंगे।' इस खास मौके पर सुपर डांसर के कंटेस्टेंट्स भी गोविंदा और नीलम के मशहूर गानों पर परफॉर्म करते हुए दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34xpixl
via IFTTT

मुंबई में टीवी एक्टर गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा:'ऐ रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल के नैतिक पर पत्नी से मारपीट; अभी कोरोना से रिकवर हुए हैं करण मेहरा



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3c9ewBr

Video: 20 साल बाद 'सुपर डांसर 4' के सेट पर मिले नीलम और गोविंदा, 'आपके आ जाने से' गाने पर किया धमाकेदार डांस

डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' पर इस वीकेंड बॉलिवुड ऐक्टर गोविंदा () और ऐक्ट्रेस नीलम कोठारी ( kothari) बतौर गेस्ट आने वाले हैं। शो का प्रोमो वीडियो काफी वायरल रहा है, जिसमें दोनों जबरदस्त अंदाज में 90s के सुपरहिट गानों पर डांस करते दिखेंगे। शो के दौरान कंटेस्टेंट्स भी उनके गानों पर परफॉर्म कर उन्हें ट्रिब्यूट देंगे। आपको बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब नीलम और गोविंदा की जोड़ी सुपरहिट जोड़ियों में शुमार थीं। 20 साल बाद दोनों को साथ में स्टेज पर सुपरहिट गाना 'आप के आ जाने से' पर शानदर परफॉर्मेंस करता देख वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स और शो के जज शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु, गीता कपूर की खुशी देखने लायक थीं। नीलम कोठारी के पति समीर सोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नीलम और गोविंदा का एक वीडियो शेयर किया है और लिखा,'और ये 20 साल का इंतजार हुआ खत्म।' आपको बता दें कि 80-90 के दशक में यह जोड़ी काफी सुपरहिट रहीं थीं। दोनों साथ में अब तक कुल 14 फिल्मों में काम कर चुके हैं। 'घराना', 'खुदगर्ज', 'सिंदूर', 'हत्या', 'लव 86', 'दो कैदी', 'इल्जाम', 'फर्ज की जंग', 'बिल्लू बादशाह', 'ताकतवर', 'घर में राम गली में श्याम', 'दोस्त गरीबों का' जैसी शानदार फिल्में की है। 'सुपर डांसर' के स्टेज पर गोविंदा और नीलम ग्रैंड एंट्री करते हुए नज़र आएंगे। दोनों का शानदार अंदाज में स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद दोनों 'पहले पहले प्यार की' गाने पर डांस भी करेंगे।' इस खास मौके पर सुपर डांसर के कंटेस्टेंट्स भी गोविंदा और नीलम के मशहूर गानों पर परफॉर्म करते हुए दिखेंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3p8TbgX
via IFTTT

मॉडल ने जैकी भगनानी सहित बॉलिवुड के 9 बड़े नामों पर लगाया यौन शोषण का आरोप, FIR दर्ज

फिल्म इंडस्ट्री में सेक्शुअल हैरसमेंट की बातें सामने आना कोई नई बात नहीं है। अब एक 28 साल की मॉडल, आर्टिस्ट और सॉन्ग राइटर ने के 9 बड़े लोगों के खिलाफ सेक्शुअल हैरसमेंट और मारपीट के आरोप लगाए हैं। मॉडल का आरोप है कि गुजरे सालों में दर्जनों लोगों ने उनका किया है। महिला ने अपनी शिकायत डेप्युटी पुलिस कमिश्नर जोन 10, डॉक्टर महेश्वर रेड्डी के पास दर्ज कराई है इसके बाद उन्होंने अंधेरी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को बयान दर्ज करने के निर्देश दिए। मॉडल ने 18 मई को अपने बयान दर्ज कराए हैं और आरोप लगाया है कि यौन शोषण की घटनाएं 2013-2019 के बीच हुई हैं। शिकायत में इन लोगों के नाम हैं शामिलमॉडल द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में 9 हाई प्रोफाइल लोगों के नाम शामिल हैं। एफआईआर में मशहूर फटॉग्रफर कोल्टन जूलियन, क्वॉन एंटरटेनमेंट के को-फाउंडर रहे अनिर्बान ब्लाह, प्रड्यूसर , टी-सीरीज के , एएचए के सीईओ अजित ठाकुर, जीरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत, प्रड्यूसर विष्णु इंदुरी, शील गुप्ता और गुरजोत सिंह के नाम शामिल हैं। मॉडल ने सोशल मीडिया पर लगाया था आरोपमॉडल ने इससे पहले 12 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट डालते हुए लिखा था कि पिछले कई सालों में उनके साथ यौन शोषण हुआ। हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए कहा, 'ये सभी घटनाएं 2013 से 2019 के 4 सालों में हुईं। मैंने 11 लोगों पर आरोप लगाए हैं मगर पुलिस ने केवल 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है क्योंकि पुलिस का कहना है कि मुंबई से बाहर हुई घटनाओं पर वे शिकायत दर्ज नहीं कर सकते। मैं डीसीपी महेश्वर रेड्डी से 1 अप्रैल को मिली थी मगर एफआईआर 26 मई को दर्ज की गई है।' मॉडल का आरोप- कोलस्टन ने किया रेप और मारपीटफटॉग्रफर कोलस्टन पर आरोप लगाते हुए मॉडल ने कहा, 'मैं 2014 से 2015 के दौरान कुछ समय उनके साथ रही। उस समय उन्होंने मेरे साथ रेप करने के साथ ही मारपीट भी की। मैंने उनसे सभी संबंध तोड़ लिए और हर जगह से ब्लॉक कर दिया। हालांकि वह 2017 में ईमेल के जरिए दोबारा मेरे संपर्क में आए। उन्होंने मुझे अपने घर पर एक फोटोशूट के लिए बुलाया। वहां पर उन्होंने मुझे किस करने और दोबारा मेरे साथ संबंध बनाने की कोशिश की। मैंने इससे इनकार किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। मैं किसी तरह वहां से निकल कर भाग गई।' 'अजित ठाकुर ने पार्टी के दौरान किया यौन शोषण'मॉडल ने आरोप लगाया, 'अजित ठाकुर ने एक पार्टी के दौरान मेरा यौन शोषण करने की कोशिश की। उन्हें नहीं लगा था कि मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगी। वे चाहते थे कि मैं अपनी सोशल मीडिया पोस्ट भी हटा लूं। अप्रैल में अजित ने मुझसे कहा कि मेरा बॉलिवुड करियर खत्म हो जाएगा और कोई भी मेरे साथ काम नहीं करेगा।' 'कृष्ण कुमार ने जबरन किया था किस'एफआईआर में शामिल अन्य नामों पर बात करते हुए मॉडल ने कहा, 'मैं कृष्ण कुमार को पहले से जानती थी। मैं सबसे पहले उनके ऑफिस में मिली थी। इसके बाद उन्होंने कमला मिल्स के एक रेस्तरां में मुझे मिलने के लिए बुलाया। रेस्तरां के बाहर उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश की मगर मैंने उन्हें दूर हटा दिया। उन्होंने मुझे घर छोड़ने की बात कही और मेरे घर के पास जबरन मुझे किस किया।' जैकी भगनानी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, 'साल 2018 में, मैं जैकी के घर पर हुई एक पार्टी में शामिल हुई। वहां पर उन्होंने मुझे अपना घर दिखाने की बात कही और दूसरे फ्लोर पर ले गए। वहां अंधेरा था और उन्होंने मुझसे भद्दी बातें कहीं जिसके बाद मैं तुरंत वहां से निकल गई।' कोलस्टन ने किया आरोपों से इनकारहालांकि पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपियों ने मॉडल के आरोपों को झूठा बताया है और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। फटॉग्रफर कोलस्टन जूलियन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर सभी आरोपों से इनकार किया है। उनके वकील ने कहा है कि वे पुलिस जांच में पूरा साथ देंगे और कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। अनिर्बान और अजित ठाकुर पर पहले भी लगे हैं यौन शोषण के आरोपक्वॉन टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के को-फाउंडर रहे अनिर्बान ब्लाह पर साल 2018 में कई महिलाओं ने यौन शोषण किए जाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। हालिया शिकायत पर अनिर्बान ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है। अजित ठाकुर ने भी यौन शोषण के आरोपों के बाद 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कॉन्टेंट स्टूडियो हेड के पद से इस्तीफा दे दिया था। अभी वह एएचए के सीईओ हैं। हालिया आरोपों पर उन्होंनने कहा कि वह मामले में अपने वकील से सलाह ले रहे हैं और ये आरोप उनकी इमेज खराब करने और ब्लैकमेल करने के लिए लगाए गए हैं। कृष्ण कुमार बोले- मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा हैटी-सीरीज के कृष्ण कुमार ने आरोपों पर कहा, 'सारे आरोप बेबुनियाद हैं। यह महिला एक साल से ज्यादा समय से मुझे धमकियां दे रही है और ब्लैकमेल करके पैसा मां रही है। मेरे पास पहले दिन से लेकर अप्रैल 2021 तक के सारे चैट्स मौजूद हैं। मैंने कई बार इसकी आवाज भी फोन पर रिकॉर्ड की है। जब मेरे पास पुलिस का कॉल आया तो मैंने सारे सबूत उनके सामने रखे। मैं सही समय पर इन्हें मीडिया के सामने भी लेकर आऊंगा। मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि कुछ लोग कैसे गलत तरीके से फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। मैं एक दोस्त की पार्टी में इस महिला से मिला था। उसके बाद शायद एक-दो बार और मैं उनसे मिला हूं।' इन सभी आरोपों पर अभी जैकी भगनानी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3p6brY0
via IFTTT

खास बातचीत:कोरोना की दूसरी लहर के बीच 'धाकड़' की शूटिंग के लिए 12 जून को हंगरी रवाना होगीं कंगना रनोट, बुडापेस्‍ट में 35 दिनों का होगा शेड्यूल



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2R7cwCo

बॉलीवुड ब्रीफ:पर्दे पर रानी अहिल्याबाई का किरदार निभा सकती हैं प्रियंका चोपड़ा, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कर सकती हैं तेलुगु फिल्मों में डेब्यू



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3fC5EXa

माधवन का 50 वां बर्थ-डे:8वीं में फेल हो चुके थे माधवन, 10वीं में आई थी सप्लीमेंट्री, आर्मी में भी जाना चाहते थे लेकिन 6 महीने कम निकली थी उम्र



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3p4WV2W

'ये जवानी है दीवानी' की रिलीज के 8 साल पूरे, रणबीर की फिल्‍म ने सिखाईं ये 5 बड़ी चीजें

डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी की फिल्‍म 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) की रिलीज को 8 साल पूरे हो गए हैं। रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्‍य रॉय कपूर, कल्कि केकलां स्‍टारर इस फिल्‍म को लोगों ने काफी पसंद किया। इसकी कहानी, गाने आज भी लोगों के दिल और दिमाग में बसे हैं। मनाली की खूबसूरत वादियों समेत अलग-अलग जगहों पर फिल्‍माई गई यह फिल्‍म कुछ लाइफ लेसन्‍स भी देती है। आइए जानते हैं, क्‍या सिखाती है या फिल्‍म...

'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) बॉलिवुड की सबसे पॉप्‍युलर फिल्‍मों में से एक है। इसे हर वर्ग के लोगों ने काफी पसंद किया। यह आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्‍मों में से एक है।


'ये जवानी है दीवानी' की रिलीज के 8 साल पूरे, रणबीर की फिल्‍म ने सिखाईं ये 5 बड़ी चीजें

डायरेक्‍टर अयान मुखर्जी की फिल्‍म 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) की रिलीज को 8 साल पूरे हो गए हैं। रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्‍य रॉय कपूर, कल्कि केकलां स्‍टारर इस फिल्‍म को लोगों ने काफी पसंद किया। इसकी कहानी, गाने आज भी लोगों के दिल और दिमाग में बसे हैं। मनाली की खूबसूरत वादियों समेत अलग-अलग जगहों पर फिल्‍माई गई यह फिल्‍म कुछ लाइफ लेसन्‍स भी देती है। आइए जानते हैं, क्‍या सिखाती है या फिल्‍म...



​ट्रैवल
​ट्रैवल

फिल्‍म में कबीर उर्फ बनी (रणबीर कपूर) हमेशा घूमना चाहता है। उसका सपना होता है कि वह दुनिया के हर कोने को देखे। वह ऐसी जिंदगी चाहती है जो उसे दौड़ने, उड़ने, गिरने दे मगर रुकने ना दे। फिल्‍म में मनाली और विदेशी लोकेशन्‍स को देखने के बाद कौन नहीं अपना बैगपैक करना चाहेगा।



​रुकें और सांस लें
​रुकें और सांस लें

उदयपुर को एक्‍सप्‍लोर करते हुए नैना (दीपिका पादुकोण) और बनी की मजेदार बातचीत शुरू होती है जिसकी टोन एकदम से बदल जाती है जब बनी को नैना एहसास दिलाती है कि कितनी भी कोशिश कर लो, कुछ चीजें आपके हाथ से निकल ही जाती हैं। ऐसे में बेहतर है कि रुको, सांस लोग और मोमेंट का आनंद लो।



​फैमिली और दोस्‍त पहले
​फैमिली और दोस्‍त पहले

फैमिली और दोस्‍त कितने जरूरी हैं, यह इस फिल्‍म से सीखा और समझा जा सकता है। कम से कम तीन ऐसे कैरक्‍टर्स तो यही बयां करते हैं जो बनी को सही रास्‍ते पर लाते हैं। इसमें पहला कैरक्‍टर अविनाश (आदित्‍य रॉय कपूर) का है। दूसरा नैना का जिसके मन में बनी के लिए फीलिंग्‍स कई वर्षों से है। तीसरा कैरक्‍टर अदिति (कल्कि केकलां) का है जो बनी के लिए सबकुछ गिवअप कर देती है। फिर जब बनी अपने पिता को खो देता है तो उसे एहसास होता है कि फैंटसी से ज्‍यादा दोस्‍त और परिवार जरूरी हैं।



​प्‍यार
​प्‍यार

ट्रैवलिंग के अलावा फिल्‍म में प्‍यार को भी बखूबी पेश किया गया है। फिल्‍म के एक सीन में बनी और उसके पिता (दिवंगत ऐक्‍टर फारुख शेख) के बीच के प्‍यार और बनी के ट्रैवलिंग के लिए अनकंडिशनल लव को दिखाया गया है। पिता अपने बेटे को खुशी-खुशी सपनों को पूरा करने की छूट देते हैं। बाद में पिता को खोने के बाद यही प्‍यार याद आता है।



एक साथी को ढूंढें
एक साथी को ढूंढें

फिल्‍म के आखिर में बनी और नैना मिल जाएंगे, इसका अंदाजा लगभग सभी को था लेकिन जर्नी जिस तरह आगे बढ़ी, वह हर किसी को पसंद आई। बनी को डर लगता है कि बिना किसी साथी के वह पूरी जिंदगी अकेला हो जाएगा, अगर उसने पेरिस की फ्लाइट पकड़ ली। वह सीधे नैना के पास जाता है, उसे प्रपोज करता है और अपने साथ ट्रैवल करने के लिए पूछता है। आखिर में बनी के साथ-साथ दर्शकों को भी महसूस होता है कि अकेले ट्रैवल करने में उतना मजा नहीं है जितना एक साथी के साथ करने में है।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3p41AC0
via IFTTT

'दबंग' अब कार्टून में:सलमान खान ने शेयर किया चुलबुल पांडे के एनिमेटेड वर्जन का ट्रेलर, बोले- स्वागत नहीं करोगे हमारा?



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/34waBKC

8 साल से इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहीं जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर, पापा से नहीं मिली मदद

जो लोग यह सोचते हैं फिल्म स्टार्स और सिलेब्रिटीज के बच्चों को इंडस्ट्री में धड़ल्ले से काम मिल जाता है। स्टारकिड्स के लिए फिल्मी सफर आसान होता है, उन्हें एक बार जेमी लीवर () के स्ट्रगल की कहानी जरूर सुननी चाहिए। जेमी लीवर पॉप्युलर कमीडियन और ऐक्टर जॉनी लीवर () की बेटी हैं और पिछले 8 सालों से कॉमिडी की दुनिया में अपनी जगह तलाशने की कोशिश कर रही हैं। जेमी लीवर ने इन 8 सालों में एकाध फिल्म तो की, पर अभी तक वैसा मौका नहीं मिला (Jamie Lever career struggle) जिसकी उन्हें तलाश है। 'न पापा ने किसी से सिफारिश की और न ही फोन किया' 'आजतक' को दिए इंटरव्यू में जेमी लीवर ने अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उन्होंने अब तक अपने स्टार पापा की मदद नहीं ली है और अपने दम पर ही कुछ करना चाहती हैं। जेमी लीवर ने बताया कि उनके पापा जॉनी लीवर ने आज तक न तो उनके लिए किसी से सिफारिश ही और न ही किसी को फोन किया। खुद उन्होंने भी कभी पापा से नहीं कहा कि वह उनके लिए किसी को फोन करके काम दिलवाएं। पापा ने नहीं लगने दिया फेम का चस्का जॉनी लीवर भारत के सबसे पहले कमीडियन्स में से एक हैं और उन्होंने साढ़े तीन दशक लंबे करियर में उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए 13 बार नॉमिनेट किया गया। एक वक्त था जब जॉनी लीवर को हर निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म में जरूर लेता था। उस वक्त जॉनी लीवर का करिश्मा कमाल का था। जेमी लीवर खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि वह एक स्टार पिता की बेटी हैं, पर इस बात की खुशी है कि उनके पापा ने उन्हें और परिवार को स्टारडम और फेम का चस्का नहीं लगने दिया। जेमी लीवर ने कहा कि उनके पापा जॉनी लीवर अपने काम को ऑफिस की ड्यूटी की तरह मानते हैं। उन्होंने परिवार और बच्चों की परवरिश एक आम इंसान की तरह की। बच्चों को कभी महसूस ही नहीं होने दिया कि वह एक सिलेब्रिटी के बच्चे हैं। 'जो भी काम मिला अपने दम पर मिला' शायद उसी परवरिश और गुण का नतीजा है कि आज जेमी लीवर जो कुछ भी हैं अपने दम पर हैं। उन्हें जितने भी प्रॉजेक्ट्स मिले हैं, अपने बलबूते मिले हैं। जेमी लीवर को इस बात की खुशी है कि उन्हें किसी की सिफारिश नहीं बल्कि खुद के टैलंट की वजह से काम मिल रहा है। 'हाउसफुल 4' में जेमी लीवर को तब काम मिला था, जब उनका एक कॉमिडी वीडियो वायरल हो गया था और किसी ने वह वीडियो डायरेक्टर फरहाद सामजी को भेज दिया था। 2012 में बतौर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव करियर शुरू जेमी लीवर ने साल 2012 में एक लंदन बेस्ड मार्केट रिसर्च एजेंसी में बतौर मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव काम किया था। इसके बाद वह मुंबई के द कॉमिडी स्टोरी में बतौर स्टैंड-अप कमीडियन काम करने लगीं। उन्होंने कुछ शोज होस्ट किए और 'किस किसको प्यार करूं' व 'हाउसफुल 4' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। जेमी लीवर मिमिक्री करने भी माहिर हैं। वह रानी मुखर्जी से लेकर सोनम कपूर, करीना कपूर और हेमा मालिनी तक को आसानी से कॉपी कर लेती हैं। 'पापा ने कभी काम के लिए हाथ नहीं फैलाया' भले ही जेमी लीवर की करियर ग्रोथ थोड़ी स्लो है पर उन्हें इस बात खुशी है कि धीरे-धीरे ही सही पर आगे तो बढ़ रही हैं। नहीं तो बहुत से लोगों को करियर 8 साल में ही खत्म हो जाता है। जेमी लीवर के स्ट्रगल को देख किसी के भी मन में सवाल उठ सकता है कि जब उनके पापा इतने बड़े स्टार हैं तो उन्होंने कभी क्यों उनकी मदद नहीं मांगी? पर यह गुण जेमी लीवर को पापा से ही मिला है। इंटरव्यू में जेमी लीवर ने बताया कि उनके पापा जॉनी लीवर ने काम के लिए कभी भी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाए। जो किया अपने दम पर किया। इसलिए जब उन्होंने देखा कि बेटी जेमी तो खुद ही अपने दम पर लोगों से काम मांग रही है और इधर-उधर भागदौड़ कर रही है तो उन्होंने सब जेमी पर ही छोड़ दिया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3uz98xJ
via IFTTT

अजय देवगन ने 60 करोड़ रुपये में खरीदा आलीशान बंगला, जुहू इलाके में सिलेब्रिटीज के बने पड़ोसी

देश में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन ने बीते दो साल में हर किसी की आर्थ‍िक हालत खराब कर दी है, वहीं बॉलिवुड के कुछ सितारे इससे कोई राबता नहीं रखते हैं। बीते दिनों अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) ने 31 करोड़ रुपये में नया घर खरीदा, उनसे पहले अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी 20 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट खरीदकर मलाइका अरोड़ा के पड़ोसी बन गए, वहीं अब इस लिस्‍ट में नया नाम का है। खबर है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) ने जुहू इलाके में नया आलीशान बंगला () खरीदा है, वो भी पूरे 60 करोड़ रुपये में। 5310 sqft में फैला है नया आलीशान बंगलामुंबई में अजय देवगन का यह दूसरा बंगला है। हमारे सहयोगी 'टाइम्‍स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन और का यह बंगला 590 स्‍क्‍वायर यार्ड यानी 5310 sqft में फैला हुआ है। यह बंगला अजय देवगन के पुराने घर के करीब ही है। अजय देवगन अभी जुहू के कपोले को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में मौजूद अपने बंगले 'शक्‍त‍ि' में रहते हैं। रितिक, अमिताभ, धर्मेंद्र और अक्षय बने पड़ोसीअजय देवगन के प्रवक्‍ता ने नए बंगले की खरीद की पुष्‍ट‍ि की है। यह बंगला उसी लेन में है, जहां अजय फिलहाल रह रहे हैं। हालांकि, प्रवक्‍ता ने बंगले की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन रियल एस्‍टेट से जुड़े लोगों का कहना है कि इसकी कीमत 60 करोड़ रुपये है। अजय देवगन ने जहां यह नया बंगला खरीदा है, वहीं पास में रितिक रोशन, अमिताभ बच्‍चन, धर्मेंद्र और अक्षय कुमार का भी आश‍ियाना है। नवंबर-दिसंबर में फाइनल हुई थी डील, 7 मई को रजिस्‍ट्रीरिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन और काजोल बीते करीब एक साल से नया घर खरीदने पर विचार कर रहे थे। बीते साल नवंबर-दिसंबर में इस नए बंगले की डील फाइनल हुई और पैसों के भुगतान के बाद यह बंगला वीना वीरेंद्र देवगन और विशाल उर्फ अजय देवगन के नाम 7 मई को सम्‍म‍िलित रूप से कर दिया गया है। महामारी के कारण हुआ अजय को फायदारियल एस्‍टेट से जुड़े लोगों का कहना है कि यह बंगला कम से 65-70 करोड़ रुपये का है, लेकिन महामारी के कारण कीमतों में कमी आई है, इसलिए अजय देवगन ने डिस्‍काउंट रेट पर 60 करोड़ रुपये में इसे खरीदा है। इसके साथ ही मुंबई में महामारी को देखते हुए स्‍टाम्‍प ड्यूटी में भी छूट दी गई है। इसका भी फायदा अजय देवगन को इस डील में हुआ है। बताया जाता है कि देवगन परिवार ने बंगले का पजेशन ले लिया है और इसमें रेनोवेशन का काम भी शुरू हो गया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fUmjnP
via IFTTT

मसीहा के नाम पर दुकान:फैन ने सोनू सूद के नाम पर खोली मटन की दुकान, एक्टर का रिएक्शन आया सामने; बोले-मैं शाकाहारी हूं



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2R601qH

Video: शाहरुख की तरह ही अबराम को भी आता है 'गुस्‍सा'! पपराजी पर चीखते हुए कहा था- NO

बॉलिवुड के 'किंग खान' शाहरुख (Shah Rukh Khan) सिनेमाई पर्दे के साथ ही असल जिंदगी में दिल जीतना बखूबी जानते हैं। वह अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी मशहूर हैं, लेकिन शाहरुख खान को गुस्‍सा भी आता है। छोटे-मोटे मामलों की अनदेखी कर भी दें तो मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में शाहरुख का वह गुस्‍सा आज भी हर फैन के जेहन में है। सिलेब्रिटीज वैसे तो काफी मीडिया फ्रेंडली हैं, लेकिन कई बार पपराजी की भीड़ उन्‍हें परेशान भी कर देती है। यह हाल सिलेब्र‍िटीज से लेकर स्‍टार किड्स तक का है। ऐसा ही एक मौका अबराम (AbRam) के साथ भी आया, जब चिढ़कर गुस्‍से में 'छोटे किंग खान' पपराजी पर चीख पड़े थे। वायरल हुआ अबराम का पुराना वीडियोसोशल मीडिया की दुनिया में अबराम का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नन्‍हे अबराम कैमरों की फ्लैश लाइट्स से परेशान होकर पपराजी पर चीखते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अभ‍िषेक बच्‍चन और ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की बेटी आराध्‍या की बर्थडे पार्टी (Aaradhya Bachchan's birthday Party) का है। अबराम पार्टी से बॉडीगार्ड्स के साथ बाहर निकल रहे थे, तभी बाहर खड़े पपराजी ने उन्‍हें कैप्‍चर करने की कोश‍िश की। चीखते हुए बोल अबराम- नो पिक्‍चर्सबाहर जमा भीड़ और कैमरे की फ्लैश लाइट्स से अबराम इस कदर परेशान हो गए कि वह चिढ़कर चीख पड़े- नो पिक्‍चर्स। एक ओर इस वीडियो को जहां सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, वहीं फैन्‍स अबराम को सपोर्ट भी कर रहे हैं। पपराजी की आलोचना भी हो रही है कि वह एक छोटे बच्‍चे को इस कदर परेशान कर रहे हैं। हालांकि, यह भी सच है कि यही स्‍टार किड्स मूड सही रहने पर मीडिया के कैमरे के सामने जमकर पोज भी देते हैं। 'पठान' में बिजी हैं पापा शाहरुख खानदूसरी ओर, पापा शाहरुख की बात करें तो वह वर्कफ्रंट पर इन दिनों अपनी फिल्‍म 'पठान' में व्‍यस्‍त हैं। सिद्धार्थ आनंद की इस ऐक्‍शन फिल्‍म में दीपिका पादुकोण भी हैं। जॉन अब्राहम फिल्‍म में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। चर्चा है कि फिल्‍म की शूटिंग जल्‍द ही दोबारा शुरू होने वाली है। खास बात यह है कि 'पठान' में सलमान खान और कटरीना कैफ भी 'टाइगर' और 'जोया' बनकर कैमियो करने वाले हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34uCwe2
via IFTTT

5G टेक्नॉलजी के खिलाफ जूही चावला ने कोर्ट में दी याच‍िका, कहा- पर्यावरण और स्‍वास्‍थ्‍य को होगा नुकसान

लंबे समय से मोबाइल टावरों से निकलने वाले हानिकारक रेडिएशन के खिलाफ लोगों में जागरुकता फैला रहीं ऐक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने अब भारत में 5G टेक्नॉलजी (5G technology implementation in India) के लागू किए जाने के खिलाफ अब अदालत की शरण में चली गई हैं। ऐक्ट्रेस ने 5G टेक्नॉलजी को लागू करने के खिलाफ (Juhi Chawla files lawsuit againtst 5G) मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इसके बारे में जूही चावला ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'अब तकनीकी अडवांसमेंट को लागू किए जाने के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि इसके उलट हम तो टेक्नॉलजी की दुनिया से निकलने वाले लेटेस्ट प्रॉडक्ट्स को यूज करते हैं और उनका लुत्फ उठाते हैं। इसमें वायरलेस कम्युनिकेशन भी शामिल है। लेकिन इन प्रॉडक्ट्स को इस्तेमाल करते वक्त हम हमेशा उधेड़बुन में रहते हैं क्योंकि वायरलेस गैजेट्स और मोबाइल टावरों से निकलने वाले RF रेडिएशन के बारे में रिसर्च और स्टडी करने के बाद हमारे पास यह मानने के लिए पर्याप्त कारण हैं रेडिएशन लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए बहुत ही खतरनाक है।' जूही चावला ने याचिका में कही यह बात वहीं जूही चावला की ओर से दायर की गई याचिका को लेकर ऐक्ट्रेस के प्रवक्ता ने कहा, 'भारत में 5G टेक्नोलॉजी को लागू किये जाने से पहले RF रेडिएशन से मानव जाति, महिला, पुरुषों, बच्चों, शिशुओं, जानवरों, जीव-जंतुओं, वनस्पतियों और पर्यावरण पर पड़नेवाले प्रभावों को लेकर बारीकी से पढ़ा जाए और ध्यान जाए। यह स्पष्ट किया जाए कि 5G टेक्नॉनजी भारत की मौजूदा और आनेवाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित या नहीं?' 2018 में महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम को लिखी थी चिट्ठी बता दें कि कई सालों के 5G टेक्नॉलजी को लेकर जागरुकता अभियान चला रहीं जूही चावला साल 2018 में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने मोबाइल टावर और वाईफाई हॉटस्पॉट से निकलने वाले रेडिएशन से लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में आगाह किया था। तब उन्होंने कहा था कि सरकार डिजिटल इंडिया का लक्ष्य हासिल करने के लिए आंखें मूंदकर 5G टेक्नॉलजी लागू कर रही है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3uzgvWc
via IFTTT

प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने गलत तरीके से नहीं लगवाई वैक्‍सीन, जारी किया बयान

ऐक्‍ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने बयान जारी कर उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि उन्‍होंने गलत तरीके से कोविड-19 वैक्‍सीन लगवाई है। बता दें, मीरा मशहूर ग्‍लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन हैं। मीरा ने रविवार को इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में लिखा, 'हम सभी वैक्‍सीन लगवाना चाहते हैं और हम सभी उसके लिए अपना बेस्‍ट कर रहे हैं। उसी तरह मैंने भी लोगों से मदद मांगी जिन्‍हें मैं जानती हूं और 1 महीने की कोशिश के बाद एक सेंटर पर मैं खुद को रजिस्‍टर करा पाई।' मीरा ने कहा- जो आईडी वायरल हुई, वह मेरी नहीं मीरा ने आगे लिखा, 'मुझसे आधार कार्ड भेजने को कहा गया। जो आईडी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वह मेरी नहीं है। मुझसे आधार कार्ड रजिस्‍ट्रेशन के लिए मांगा गया और सिर्फ वही आईडी मैंने दी। कोई भी आईडी तब तक वैलिड नहीं है जब तक उस पर आपका सिग्‍नेचर ना हो। मैंने खुद वह तथाकथित आईडी कार्ड पहली बार देखा जब ट्विटर पर वायरल हुआ। मैंने ऐसी किसी भी चीज की निंदा करती हूं और अगर ऐसी कोई आईडी बनी है तो मैं जानना चाहूंगी कि कैसे और क्‍यों।' मीरा पर फर्जी स्वास्थ्य कर्मी बनने का आरोप मीरा चोपड़ा का यह बयान तब सामने आया जब उन पर मुंबई से सटे ठाणे में फर्जी स्वास्थ्य कर्मी बनकर कोरोना का टीका लगवाने का आरोप लगा। मीरा 18 से 44 साल आयु वर्ग में आती हैं और अभी इस उम्र के लोगों का वैक्‍सीनेशन महाराष्ट्र में बंद है। लोग आरोप लगाने लगे कि मीरा ने ठाणे के पार्किंग प्लाझा कोविड सेंटर में सुपरवायजर का नकली पहचान पत्र बनवाकर टीका लगवाया। मामले में जांच के आदेश मामला तब और जोर पकड़ा जब बीजेपी ने शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी के नेता मनोहर डुंबरे ने नगर निगम प्रशासन को आड़े हाथों लिया। इस बीच ठाणे नगर निगम आयुक्त ने मामले की जांच के आदेश दे दिए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3p6yCSj
via IFTTT

'सिंघम' की नई प्रॉपर्टी:अजय देवगन ने खरीदा मुंबई में 5310 वर्गफीट का बंगला, महामारी के चलते डिस्काउंट रेट के हिसाब से 60 करोड़ रुपए चुकाए



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3c5ACF7

Sunday, May 30, 2021

कोरोना के कारण टूट गई थीं मलाइका अरोड़ा, ट्रांसफॉर्मेशन की तस्‍वीरें शेयर कर बताई आपबीती

हालांकि अब मलाइका अपने पुराने अवतार में लौट आई हैं और उन्होंने वेट लॉस (Malaika Arora weight loss) भी कर लिया है। 5 सितंबर को कोविड पॉजिटिव आईं मलाइका को कोरोना से उबरे हुए 32 हफ्ते हो चुके हैं और अब वह एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में लौट आई हैं। उनका बदला अवतार (Malaika Arora transformation) चौंका रहा है।

ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कभी सोचा भी नहीं था कि कोरोनावायरस उन्हें फिजिकली और मेंटली इतना कमजोर बना देगा कि वह हिम्मत हारने लगेंगी। उनका वजन बढ़ गया था और 2 कदम चलना भी मुश्किल हो रहा था। (Pics: Instagram@malaikaaroraofficial)


कोरोना के कारण टूट गई थीं मलाइका अरोड़ा, ट्रांसफॉर्मेशन की तस्‍वीरें शेयर कर बताई आपबीती

हालांकि अब मलाइका अपने पुराने अवतार में लौट आई हैं और उन्होंने वेट लॉस (Malaika Arora weight loss) भी कर लिया है। 5 सितंबर को कोविड पॉजिटिव आईं मलाइका को कोरोना से उबरे हुए 32 हफ्ते हो चुके हैं और अब वह एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में लौट आई हैं। उनका बदला अवतार (Malaika Arora transformation) चौंका रहा है।



बदले अवतार ने चौंकाया
बदले अवतार ने चौंकाया

मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरों को कोलाज शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद जब वह वर्कआउट नहीं कर पा रही थीं तो किस तरह उनका वजन बढ़ गया था। हालांकि कड़ी मेहनत के दम पर अब मलाइका ने फिर से अपनी स्ट्रेंथ और पुराना अवतार पा लिया है।

मलाइका अरोड़ा के इस स्लिम अवतार की फैन्स से लेकर उनके करीबी तक खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि यह सफर ऐक्ट्रेस के लिए आसान रहा होगा, लेकिन जब मलाइका अपने उन दुख-दर्द और स्ट्रगल वाले दिनों को याद करती हैं तो डर जाती हैं। मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के कोलाज के साथ अपना पूरा स्ट्रगल शेयर किया है और बताया है कि कोविड से ठीक होने के बाद पहले दिन जब उन्होंने वर्कआउट किया तो कैसी हालत थी।



'मेरे लिए आसान नहीं रहा सब'
'मेरे लिए आसान नहीं रहा सब'

मलाइका ने लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा है, 'तुम बहुत लकी हो', 'यह तो तुम्हारे लिए बहुत आसान रहा हो होगा', इस तरह की बातें मैं रोजाना सुनती हूं। हां, मैं अपनी लाइफ में कुछ चीजों के लिए बहुत ही ग्रेटफुल हूं, लेकिन उसमें किस्मत ने बहुत ही छोटा रोल प्ले किया है। और ये सब आसान रहा? नहीं, बिल्कुल नहीं। 5 सितंबर को मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था और वह बहुत ही बुरा एक्सीपीरियंस था। जो भी यह कह रहा है कि वह कोरोना से आसानी से रिकवर हो गया तो समझ लो या तो उसकी जबरदस्त इम्यूनिटी है या फिर उसे कोरोना के स्ट्रगल के बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैं खुद इससे गुजर चुकी हूं और इसलिए 'आसान' शब्द मेरे लिए सही नहीं है।'



'2 कदम भी नहीं चल पाती थी, डर था कि...'
'2 कदम भी नहीं चल पाती थी, डर था कि...'

मलाइका ने आगे लिखा, 'इसने मुझे फिजिकली तोड़ दिया था। 2 कदम चलने में भी बहुत भारी और मुश्किल लगता था। उठकर बैठना, बिस्तर से बाहर निकला, अपनी खिड़की पर खड़े होने की चाह, यह सब अपनेआप में एक जर्नी थी। मेरा वजन बढ़ गया था। मैं कमजोर हो गई थी, स्टेमिना खत्म हो गया। परिवार से दूर थी और न जाने ऐसी ही कितनी तकलीफें। आखिरकार 26 सितंबर को मेरा कोविड टेस्ट नेगेटिव आया और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। पर कमजोरी तब भी थी। मुझे बहुत बुरा लग रहा था कि मेरा दिमाग जिस तरह से फील कर रहा है, बॉडी उस हिसाब से सपॉर्ट नहीं कर रही थी। मुझे डर लग रहा थ कि मैं फिर से अपनी ताकत नहीं पा सकूंगी। मैं सोच रही थी क्या 24 घंटों में मैं एक ऐक्टिविटी भी पूरी कर पाऊंगी?



कोविड के बाद पहले वर्कआउट में हालत खराब
कोविड के बाद पहले वर्कआउट में हालत खराब

मलाइका ने बढ़े वजन को कम करने के लिए जब वर्कआउट करना शुरू किया तो पहले दिन ही हालत खराब हो गई। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मेरा पहला वर्कआउट बहुत ही मुश्किल था। मैं कुछ भी ढंग से नहीं कर पाई। टूट गई थी। लेकिन दूसरे दिन मैं फिर से उठी और खुद से कहा कि मैं अपनेआप को बनाऊंगी। और फिर तीसरा दिन आया, फिर चौथा और सब होता चला गया। कोविड नेगेटिव आए मुझे 32 हफ्ते गुजर चुके हैं और अब फाइनली मैंने खुद को महसूस करना शुरू कियाा है। अब मैं उसी तरह वर्कआउट कर पाती हूं जैसा कोविड पॉजिटिव होने से पहले करती थी। मैं ढंग से सांस ले पा रही हूं और फिजिकली, मेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग फील करती हूं।'



इन 2 चीजों के जरिए कोविड को दी मात
इन 2 चीजों के जरिए कोविड को दी मात

मलाइका ने अपने इस पोस्ट में तमाम उन फैन्स का शुक्रिया अदा किया जो उन्हें लगातार मेसेज भेज रहे थे और जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे। मलाइका ने लिखा, 'जिन 4 अक्षरों ने मेरी हिम्मत को बढ़ाया और मुझे प्रोत्साहित किया वो हैं HOPE यानी उम्मीद। इस बात की उम्मीद कि सब ठीक हो जाएगा, जबकि खुद को कुछ ठीक नहीं लग रहा था। आप सभी लोग जो मुझे मेसेज और इंस्पायरिंग चीजें भेज रहे थे, उसके लिए बहुत शुक्रिया। लेकिन मैं प्रार्थना करती हूं कि यह दुनिया भी कोरोना से जल्दी उबर जाए और हम सब एक साथ इससे बाहर आ जाएं। मैं इस कोरोना फेज़ से दो शब्दों के जरिए बाहर आ पाई और वो हैं-ग्रिट (Grit) और ग्रैटिट्यूड (Gratitude). थैंक्यू मेरे भाई और पार्टनर @sarvesh_shashi. अब अगला 30 हफ्तों को फेज़ जून में शुरू होगा।'



कोविड में 18 घंटे सोती थीं मलाइका
कोविड में 18 घंटे सोती थीं मलाइका

बता दें कि बीते साल कोरोना से ठीक होने के बाद मलाइका ने अपना स्ट्रगल सोशल मीडिया पर शेयर किया था। तब उन्होंने बताया था कि वह एक दिन में 18 घंटे सोती थी सिर्फ खाना खाने के लिए उठती थीं। काफी स्ट्रॉन्ग दवाइयां चल रही थीं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3p6tUnB
via IFTTT

अनुष्‍का शर्मा ने पूछा- तुमने मेरा हेडफोन कहां रखा है? विराट कोहली ने दिया ये जवाब

अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी केमिस्‍ट्री से हमेशा फैंस कर दिल जीत लेते हैं। हाल ही में विराट ने इंस्‍टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन होस्‍ट किया और जिस आखिरी सवाल का जवाब उन्‍होंने दिया, वह उनसे पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा ने पूछा था। अनुष्‍का ने पूछा कि तुमने मेरा हेडफोन कहां रखा है? इस पर विराट ने प्‍यार से जवाब देते हुए लिखा, 'हमेशा बेड के बगल वाली साइड टेबल पर होता है लव।' इस दौरान फैंस ने विराट से उनकी बेटी वामिका के नाम का भी मतलब पूछा। इसके अलावा यूजर्स ने बेटी की एक झलक दिखाने की भी गुजारिश की। विराट ने बताया बेटी का नाम का बर्थ विराट ने बताया कि वामिका मां दुर्गा का दूसरा नाम है। हालांकि, उन्‍होंने बेटी की झलक दिखाने से इनकार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि हमने तय किया है कि हम अपनी बच्‍ची की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर तब तक नहीं लगाएंगे जब जक इसके बारे में समझ नहीं जाती कि सोशल मीडिया क्‍या है। 11 जनवरी को किया था बेटी का वेलकम बता दें, विराट और अनुष्‍का ने इसी साल 11 जनवरी को बेटी का वेलकम किया था। बेटी के जन्‍म के कुछ महीने बाद अनुष्‍का सेट पर लौटी थीं। वह आखिरी बार 2018 में रिलीज फिल्‍म 'जीरो' में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आई थीं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3i50W5L
via IFTTT

कार्तिक आर्यन के साथ क्‍या हो रहा है? 'दोस्‍ताना 2', 'फ्रेडी' के बाद एक और फिल्‍म से बाहर!

बॉलिवुड के लेटेस्‍ट हार्टथ्रोब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के हाथ से एक के बाद एक फिल्‍में छिनती जा रही हैं। बीते दिनों खबरें आईं कि उन्‍हें करण जौहर की 'दोस्‍ताना 2' से अलग कर दिया गया। इसके बाद उन्‍हें शाहरुख खान के प्रॉडक्‍शन की फिल्‍म 'फ्रेडी' से भी बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया। अब कहा जा रहा है कि एक और बड़ी फिल्‍म से कार्तिक आउट हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो कार्तिक को फिल्‍ममेकर आनंद एल राय (Aanand L Rai) की एक अनटाइटल्‍ड गैंगस्‍टर फिल्‍म के लिए अप्रोच किया गया था मगर अब वह इसका हिस्‍सा नहीं हैं। एक सूत्र ने बताया, 'कार्तिक की आनंद से बात चल रही थी। उन्‍होंने कहानी पढ़ी और नरेशन भी सुना था लेकिन इससे पहले कि वह फिल्‍म साइन करते, चीजें बिगड़ गईं। फिल्‍म का डायरेक्‍शन आनंद के असिस्‍टेंट करने वाले थे।' दूसरों पर भी पड़ा करण जौहर का असर बता दें, आर्यन और राय के साथ में फिल्‍म करने की खबर इस साल फरवरी से ही इंटरनेट पर घूम रही है। यह तब शुरू हुआ जब कार्तिक को फिल्‍ममेकर के मुंबई ऑफिस के बाहर देखा गया। फिलहाल, कार्तिक के फिल्‍म से बाहर होने की असल वजह का पता नहीं चला है। हालांकि, सूत्र का कहना है कि जिस तरह करण जौहर (Karan Johar) ने कार्तिक को फिल्‍म से बाहर किया, उसका असर दूसरों पर भी पड़ा है। ऐसे में यह तीसरी घटना होगी जब आनंद जैसे किसी बड़े फिल्‍ममेकर के साथ कार्तिक फिल्‍म नहीं कर पाएंगे आयुष्‍मान को किया जा सकता है कास्‍ट यही नहीं, कार्तिक को यह भी नहीं मालूम कि मेकर्स उन्‍हें दूसरे ऐक्‍टर के बदले रिप्‍लेस कर चुके हैं। सूत्र के मुताबिक, 'आनंद अब इस फिल्‍म के लिए आयुष्‍मान खुराना को लेने के बारे में सोच रहे हैं जिनके साथ वह पहले 'शुभ मंगल सावधान' और 'शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान' जैसी फिल्‍में कर चुके हैं। ऐसे में यह हैरान करने वाला नहीं होगा, अगर आयुष्‍मान फिल्‍म के लिए ओके कर देते हैं।' आनंद ने कहा- औपचारिक बात नहीं हुई थी जब इस मामले में आनंद एल राय से बात की गई तो उन्‍होंने कहा कि कार्तिक के साथ कुछ भी औपचारिक बात नहीं हुई थी। प्रॉडक्‍शन हाउस के तौर पर हम कई कहानियों पर काम करते हैं और ऐक्‍टर्स को पिच करते हैं जो कि प्रॉसेस है। ऐक्‍टर्स आपसे मिलते हैं, आप उन्‍हें बताते हैं कि आप किस पर काम कर रहे हैं, वे साथ में काम करने की इच्‍छा जाहिर करते हैं और फिर सब्‍जेक्‍ट के आधार पर हम डिसाइड करते हैं कि उस ऐक्‍टर को अप्रोच करना है या नहीं लेकिन इसका यह मतलब नहीं होता है कि आपने उन्‍हें साइन कर लिया। आयुष्‍मान के साथ काम शुरू करेंगे राय यह पूछे जाने पर कि फिल्‍म के लिए आयुष्‍मान को अप्रोच किया गया है, इस पर राय ने कहा, 'मेरे पास स्‍टोरी है जिस पर हम जल्‍द ही आयुष्‍मान के साथ काम करेंगे।' जब इस मामले में कार्तिक से बात करने की कोशिश की गई तो कोई जवाब नहीं मिला।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yOAoM1
via IFTTT

KRK के विवाद:सलमान खान से पहले इन सितारों को भी गुस्सा दिला चुके KRK, कभी अजय देवगन से लिया पंगा तो कभी सिद्धार्थ मल्होत्रा से भिड़े



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3p3f3Kz

मानहानि केस विवाद:सलमान खान और मीका सिंह से झगड़े के बीच केआरके ने लॉक किया ट्विटर अकाउंट, एक पोस्ट में सलमान को बॉलीवुड का गुंडा बताया



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2TuEhpr

कार्तिक को एक और बड़ा झटका:'दोस्ताना 2' और 'फ्रेडी' के बाद आनंद एल राय की फिल्म से बाहर हुए कार्तिक आर्यन, अब मेकर्स आयुष्मान खुराना पर कर रहे विचार



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3uA1a7L

सुशांत ड्रग्‍स केस: NCB ने नौकर केशव और नीरज से की पूछताछ, देर रात तक चले सवाल-जवाब

सुशांत सिंह राजपूत ( ) की पहली बरसी से ठीक पहले एक बार फिर उनकी मौत का मामला सुर्ख‍ियों में हैं। सुशांत केस में ड्रग्‍स के तार (Drugs Case ) खंगाल रही (NCB) ने दिवंगत ऐक्‍टर के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को 28 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। जबकि रविवार को सुशांत के हाउस हेल्‍प रहे केशव और नीरज से भी एनसीबी अध‍िकारियों ने पूछताछ की गई। रविवार देर रात तक चली पूछताछ'द इंडियन एक्‍सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को ही नीरज और केशव को बलार्ड एस्‍टेट स्‍थ‍ित एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दोनों को इससे पहले पूछताछ के लिए समन भी जारी किया गया था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है क‍ि एनसीबी अध‍िकारियों ने रविवार देर रात तक दोनों से लंबी पूछताछ की है। हालांकि, जब अध‍िकारियों से पूछा गया कि नीरज और केशव का ड्रग्‍स केस से क्‍या कनेक्‍शन है, तो अध‍िकारी ने सिर्फ इतना कहा कि पूछताछ अभी जारी है। 1 जून तक एनसीबी की रिमांड पर पिठानीशुक्रवार को एनसीबी ने हैदराबाद से सुशांत के पूर्व फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया था। पिठानी पर आरोप है कि वह सुशांत को ड्रग्‍स सप्‍लाई करने वालों में शुमार हैं। शुक्रवार को ही पिठानी को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से उन्‍हें 1 जून तक के लिए एनसीबी की रिमांड में भेज दिया गया। 14 जून को घर पर ही थे सिद्धार्थ, केशव और नीरजसिद्धार्थ पिठानी, केशव और नीरज, ये तीनों ही 14 जून 2020 को उस वक्‍त सुशांत के घर में थे, जब ऐक्‍टर की लाश उनके बेडरूम में पंखे से लटकी मिली। सिद्धार्थ पिठानी ने ही कमरे की चाबी नहीं मिलने पर चाबी वाले को फोन किया था और उन्‍होंने ही लाश को पंखे से उतारकर ब‍िस्‍तर पर भी रखा था। सुशांत की बहन मीतू सिंह को भी घटना के बाद पहला फोन सिद्धार्थ पिठानी ने ही किया था। एनसीबी ने 33 लोगों को बनाया है आरोपीसुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है, लिहाजा सिद्धार्थ पिठानी से लेकर केशव और नीरज तक सभी से सीबीआई भी इससे पहले कई बार पूछताछ कर चुकी है।सिद्धार्थ पिठानी करीब एक साल से सुशांत के साथ रह रहे थे। मौत से पहले सुशांत से बात करने वाले लोगों में भी सिद्धार्थ शामिल हैं। सुशांत केस में ड्रग्‍स के तार खंगाल रही एनसीबी ने अपनी चार्जशीट में इस मामले में 33 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं। अब तक 35 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारीनारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्‍स केस में अब तक पेडलर्स सहित 35 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और अब सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी भी शामिल है। रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती दोनों ही मामले में जमानत पर र‍िहा हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3z0azce
via IFTTT

तमन्ना भाटिया ने कोविड में चैरिटी का दिखावा करने वाले सिलेब्रिटीज पर कसा तंज

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच सिलेब्रिटीज अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं और उन्हें अस्तपालों में बेड, ऑक्सिजन और दवाइयों से लेकर प्लाज्मा तक मुहैया करवा रहे हैं। बावजूद इसके कुछ लोगों का मानना है कि सेलेब्स फिर भी उतनी मदद नहीं कर रहे हैं, जितनी उन्हें करनी चाहिए। इस पर अब ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया () का रिऐक्शन आया है। तमन्ना भाटिया ने कहा है कि अगर आप किसी की मदद करना चाहते हैं तो उसके बारे में नहीं बताना चाहिए और न ही उसे शोकेस करना चाहिए। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना भाटिया ने कहा कि यह धारणा गलत है कि सिलेब्रिटीज वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं, क्योंकि जरूरी नहीं सभी लोग अपने द्वारा किए गए नेक और अच्छे काम को सबके साथ शेयर करना चाहें। 'मैं किसी की मदद कर रही हूं तो दिखावा क्यों करूं?' तमन्ना भाटिया ने यह भी कहा कि वह दुनिया को दान के लिए किए गए अपने कामों को दिखाने में विश्वास नहीं करतीं। अगर वह किसी की मदद कर रही हैं तो फिर भला इसे जगजाहिर करने की जरूरत क्या है? उन्होंने कहा, 'मेरी इस मामले में अलग ही सोच है। मैं कॉन्ट्रिब्यूशन जैसी चीजों के बारे में बात करना पसंद नहीं करती। इसका कोई मतलब भी नहीं बनता क्योंकि अगर मैं किसी की मदद कर रही हूं तो फिर मैं इसका दिखावा क्यों करूं? मुझे यह समझ नहीं आता।' 'वाकई मदद करनी है तो जगजाहिर मत करिए' हालांकि तमन्ना भाटिया मानती हैं कि आजकल सिलेब्रिटीज पर इस बात का बहुत ज्यादा प्रेशर है कि वो जो भी चैरिटी या डोनेशन करें, किसी की मदद करें तो उसे जगजाहिर जरूर करें। तमन्ना ने कहा कि अगर वाकई कोई किसी की मदद करना चाहता है तो उसके बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए। पर कई ऐसे लोग हैं जो अपने द्वारा की गई मदद के बारे में सबको बताकर यह सोचते हैं कि इससे वो मेसेज फैला रहे हैं, लोगों को अवेयर कर रहे हैं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया के पास इस वक्त पांच फिल्में हैं, जिनमें 4 तेलुगु और एक बॉलिवुड फिल्म 'बोलें चूड़ियां' है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3uCP3qi
via IFTTT

'टाइटैनिक पर पहुंचा पंजाबी कपल', देखें राज कुंद्रा और शिल्‍पा शेट्टी का मजेदार वीडियो

राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मालूम है कि हर किसी को इंस्‍टाग्राम पर कैसे एंटरटेन करना है। वह अक्‍सर मजेदार वीडियोज के जरिए फैंस को ट्रीट देते रहते हैं और अब एक बार फिर उन्‍होंने नया वीडियो शेयर किया है। इस बार राज ने खुद को और पत्‍नी शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को 'पंजाबी कपल ऑन टाइटैनिक' के रूप में इमैजिन किया। राज ने रविवार को यह मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें 1997 में आई फिल्‍म 'टाइटैनिक' का सीन दिखाई दे रहा है। ऑरिजनल फिल्‍म में जैक और रोज के रोल में हॉलिवुड ऐक्‍टर्स लियोनार्डो डीकैप्रियो और केट विंसलेट नजर आए थे। राज ने चेहरे को किया रिप्‍लेसराज ने एडिटिंग स्‍किल्‍स का यूज करते हुए जैक और रोज के चेहरे को अपने और शिल्‍पा के फेस से रिप्‍लेस कर दिया। शिल्‍पा अब सीन में रोज के रूप में राज की तरफ बढ़ रही हैं। दोनों एक-दूसरे की कंपनी को इंजॉय कर रहे हैं। मजेदार यह तब और बन जाता है जब राज ने इसमें पंजाबी गाना 'लौंग लाची' जोड़ दिया। राज ने दिया मजेदार कैप्‍शनवीडियो पर राज ने मजेदार कैप्‍शन भी दिया। उन्‍होंने लिखा, 'फाइनली... सबूत कि टाइटैनिक पर पंजाबी कपल भी था। आई रेस्‍ट माइ केस। हैपी संडे।' राज की साली शमिता शेट्टी ने पोस्‍ट के कॉमेंट सेक्‍शन में हंसने वाला इमोजी बनाया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Rc899m
via IFTTT

KRK ने लॉक किया अपना ट्विटर अकाउंट, सलमान और मीका के ख‍िलाफ बयान के बाद हुए थे ट्रोल

() ने जब से कमाल आर. खान (Kamaal R Khan) के ख‍िलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका है, सोशल मीडिया पर केआरके (KRK) लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। कोर्ट में मामले की पहली सुनवाई के बाद जहां एक ओर सलमान खान के वकीलों से साफ किया है कि केआरके पर 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' के नेगेटिव रिव्‍यू के कारण यह केस नहीं किया गया है, वहीं ट्विटर पर केआरके का बड़बोलापन जारी है। वह लगातार अर्नगल दावे कर रहे हैं। () से भी उनकी जुबानी जंग शुरू हो गई है और इस कारण केआरके कई बार ट्रोल भी हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच केआरके ने अपना ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिया है। यानी अब उनके ट्वीट्स सिर्फ वही यूजर्स देख पाएंगे जो उन्‍हें फॉलो करते हैं। केआरके पर इस कारण हुआ है मानहानि का केसखुद को 'नंबर-1 क्रिटिक' बताने वाले केआरके अभी भी यह दावा कर रहे हैं कि उन पर 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' के नेगेटिव रिव्‍यू के कारण ही यह केस किया गया है। जबकि सलमान खान के वकीलों ने बयान जारी कर कहा कि केआरके ने सलमान खान और उनकी कंपनी 'बीइंग ह्यूमन' को फर्जी, भ्रष्‍टाचारी और मनी लॉन्‍ड्र‍िंग में शामिल बताया, जिस कारण उनके ख‍िलाफ मानहानि का केस किया गया है। कोर्ट में वादा करने के बाद भी नहीं सुधरे केआरकेकेआरके बीते कई दिनों से सलमान खान के ख‍िलाफ लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं। केआरके ने अपने ट्वीट्स में यहां तक कहा कि यदि सलमान खान उनके पैर भी पकड़ लें, तब भी वह उनकी फिल्‍मों के रिव्‍यू करना नहीं छोड़ेंगे। जबकि इसके उलट बीते गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान केआरके के वकील ने अदालत से कहा था कि केआरके मामले की सुनवाई तक सलमान के बारे में कोई भी नकारात्‍मक या आलोचनात्‍मक बातें नहीं करेंगे। मीका बोले- मैं उसका बाप हूं, मुझे अनब्‍लॉक तो करेइस बीच बॉलिवुड सिंगर मीका सिंह भी केआरके पर भड़क गए हैं। सलमान खान का सपोर्ट करते हुए मीका सिंह (Mika Singh) ने कहा कि केआरके जैसे लोगों पर पहले ही कार्रवाई की जानी चाहिए थी। पंजाबी में लिखे अपने एक ट्वीट में मीका ने लिखा, 'वह सिर्फ बॉलिवुड के सॉफ्ट लोगों को टारगेट करता है। वह कभी अपने बाप से पंगा नहीं लेगा। मेरे बेटे से कहो कि मुझे अनब्‍लॉक करे। मैं करण जौहर या अनुराग कश्‍यप नहीं हूं, मैं उसका बाप हूं।' 'मेरी तरफ से केस नहीं, सीधा झापड़ होगा'शनिवार को जब मीका सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्‍होंने कहा कि सलमान खान ने मानहानि का केस कर के बिल्‍कुल सही किया है। मीका ने कहा, 'मेरी तरफ से कोई केस-वेस नहीं होगा। सीधा झापड़ होगा। केआरके इतना बड़ा चूहा है कि वह अपनी बिल से बाहर नहीं निकलेगा, क्‍योंकि उसे पता है जैसे ही वो बाहर निकलेगा उसे झापड़ पड़ने वाले हैं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2TlGt2k
via IFTTT

खास बातचीत:'सर्कस' के बाद 'गोलमाल 5' शुरू करेंगे रोहित शेट्टी, अपनी टीम के साथ फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर जल्द ही जुटेंगे



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3yM1Rhw

बॉलीवुड ब्रीफ:प्रभास स्टारर अपकमिंग फिल्म के एक्टर्स की कुल फीस 200 करोड़, विदेशों में होगी शाहरुख खान स्टारर 'पठान' की 40 फीसदी शूटिंग



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3vAzsco

भास्कर इंटरव्यू:'मिर्जापुर' की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी हो गई थीं कोरोना से संक्रमित, बोलीं- 4-5 दिन बाद मैं ठीक होने लगीं तो पति पॉजिटिव हो गए थे



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3c7S8Iy

फेल हुए नेपोकिड्स:मिमोह चक्रवर्ती से लेकर लव सिन्हा तक, नेपोटिज्म के बावजूद बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाने में फेल हुए ये स्टारकिड्स



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3uDRSYe

जूही चावला ने शेयर की नो मेकअप लुक वाली फोटो, ट्रोल बोले- किरण तुम बूढ़ी हो गई हो

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जूही चावला () भले ही फिल्मों और ऐक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। जूही अक्सर अपने फैन्स के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब जूही ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से नो मेकअप लुक वाली सेल्फी शेयर की है। जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, कुछ ट्रोल ने जूही की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'किरण तुम बूढ़ी हो गई हो।' आपको बता दें कि जूही ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शांति का अर्थ है सूर्यास्त देखना और यह जानना कि इसके लिए किसे धन्यवाद देना है।' जूही की इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ऐक्ट्रेस की फोटो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'किरण तुम बूढ़ी हो गई हो, लेकिन तुम हां करो या न। तुम सिर्फ मेरी हो।', वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'एक दम बूढ़ी हो गई हैं।' अन्य यूजर लिखता है, 'क्या से क्या हो गया देखते- देखते।' आपको बता दें कि साल 1984 में जूही चावला ने 'मिस इंडिया' का खिताब अपने नाम किया था और साल 1986 की रिलीज फिल्म 'सल्तनत' से बॉलिवड में डेब्यू किया था। उसके बाद फिल्म 'कयामत से कयामत तक' ने उन्हें नेम और फेम दिलाया। काफी समय तक फिल्मों में काम करने के बाद जूही ने साल 1997 में बिजनेसमैन जय मेहता के साथ शादी के बंधन में बंधीं। जूही के दो बच्चे हैं जान्हवी और अर्जुन। जूही को आखिरी बार साल 2017 की वेब सीरीज 'द टेस्ट केस' में देखा गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3c6mefB
via IFTTT

कंगना रनौत का बॉडीगार्ड अरेस्ट, शादी का झांसा देकर रेप और चीटिंग का है आरोप

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस (Kangana Ranaut ) के पर्सनल बॉडीगार्ड () को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हेगड़े को कर्नाटक में उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है। कुमार हेगड़े पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर करने और धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाए हैं कि कुमार हेगड़े ने उससे 50 हजार रुपये भी लिए थे जो वापस नहीं किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'मुंबई पुलिस की एक टीम ने शनिवार को कुमार हेगड़े को मांड्या के हेगडाहल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।' कुमार हेगड़े आरोप लगाने वाली महिला के संपर्क में नहीं था जिसके बाद उसने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 साल की एक ब्यूटीशियन महिला ने बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर उनका रेप किया है। एफआईआर के अनुसार, पीड़िता पिछले साल जून में एक फिल्म शूटिंग के दौरान कुमार हेगड़े से मिली थी। महिला ने शिकायत में बताया है कि कुमार हेगड़े ने पहले शादी के लिए प्रपोज किया। इसके अलावा कुमार हेगड़े ने उससे लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए कहा तो वह तैयार हो गई क्योंकि उसे इस बात की उम्मीद थी कि वह उनसे शादी करेगा। शिकायत में महिला ने यह भी बताया कि उसने फिजिकल रिलेशन बनाने से मना कर दिया लेकिन कुमार हेगड़े ने इसके लिए मजबूर किया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि कुमार हेगड़े ने यह कहते हुए 50 हजार रुपये उधार लिए कि उसकी मां की तबीयत खराब है और उसे अपने होमटाउन जाना है। तब से वह उसके संपर्क में नहीं है। (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट्स के साथ)


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3vMQi85
via IFTTT

सोशल मीडिया वॉर:केआरके ने सलमान  मीका सिंह को कहा चिरकुट, सिंगर का पलटवार- मैं करन जौहर या अनुराग कश्यप नहीं, उसका बाप हूं



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3fYPbLs

पर्यावरण के लिए:अक्षय कुमार, भूमि और तापसी सहित कई सितारे देंगे धरती का दिल बचाने का संदेश, यूएन के सहयोग से बन रहा म्यूजिक वीडियो



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3fwOxGg

बिग बी को आया गुस्सा:अमिताभ बच्‍चन को घर में रिनोवेशन के बाद अब नहीं मिली रही पिता हरिवंश राय की लिखी कुछ कविताएं, ब्लॉग पर गुस्सा किया जाहिर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3i31YPL

इंस्पिरेशनल पोस्ट:अनुपम खेर ने सोशल मींडिया पर शेयर की फैमिली फोटो, बोले- एक परिवार का परफेक्ट होना जरूरी नहीं है, उनका सिर्फ साथ होना चाहिए



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2TnTOHn

सोनू सूद के नाम पर फैन ने खोली मटन शॉप, ऐक्टर का आया मजेदार रिऐक्शन

बॉलिवुड ऐक्टर (Sonu Sood) पिछले एक साल से अपनी फिल्मों नहीं बल्कि लोगों की मदद करने के लिए चर्चा में बने हुए हैं। सोनू सूद ने पिछले साल () के कारण हुए लॉकडाउन में पैदल घर जाते प्रवासी मजदूरों की दिल खोलकर सेवा की थी। इस साल भी से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए सोनू सूद और उनकी टीम बहुत से लोगों के लिए फरिश्ते की तरह आगे आई है। सोनू के इन्हीं परोपकारी कामों के कारण उनकी लंबी फैन फॉलोइंग बन चुकी है। अब एक फैन ने सोनू के नाम पर अपनी मटन शॉप (Mutton Shop on Name) का नाम रख दिया है जिस पर ऐक्टर का मजेदार रिऐक्शन सामने आया है। दरअसल हाल में एक तेलुगू न्यूज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें तेलंगाना के करीम नगर इलाके में सोनू सूद के एक फैन ने अपनी मटन शॉप का नाम ऐक्टर के नाम पर रख दिया है। इस वीडियो पर रिऐक्ट करते हुए सोनू सूद ने ट्वीट पर मजाकिया अंदाज में लिखा, 'मैं एक शाकाहारी हूं और मेरे नाम पर मटन शॉप? क्या मैं कुछ शाकाहारी दुकान खुलवाने में इनकी मदद कर सकता हूं?' देखें, सोनू का ट्वीट: बता दें कि हाल में कोरोना वायरस के चलते सोनू सूद ने सोशल मीडिया के जरिए आंध्र प्रदेश के कुरनूल और नेल्लोर में जून के महीने में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा सोनू सूद कोरोना के मरीजों के लिए ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर्स, दवाइयों और अन्य जरूरी सामानों का भी इंतजाम कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yQkXTC
via IFTTT

मीरा राजपूत ने ससुर पंकज कपूर के बर्थडे पर शेयर की कूल फोटो, शाहिद ने भी किया विश

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत () बॉलिवुड की सबसे पॉप्युलर वाइफ में से एक हैं। मीरा सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ फैमिली और पर्सनल फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अब मीरा ने अपने ससुर और ऐक्टर पंकज कपूर के 67वां बर्थडे पर खास अंदाज में विश किया है। मीरा ने शनिवार को एक फोटो पोस्ट की थीं। जिसमें उन्होंने अपने ससुर पंकज कपूर को विश करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड।' मीरा की यह इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। वायरल हो रही फोटो में पकंज कपूर कैमरा की तरफ देखकर हंस रहे हैं। साथ ही उनका लुक भी काफी कूल नजर आ रहा है। मीरा के अलावा पकंज कपूर के बेटे और बॉलिवुड ऐक्टर शाहिद कपूर ने भी पिता के बर्थडे पर फोटो पोस्ट किया था। जिसमें दोनों साथ बैठे नजर आ रहे हैं। शाहिद ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डैड।' आपको बता दें कि मीरा हर साल अपने ससुर के बर्थडे पर खास अंदाज में विश करती हैं। पिछले साल मीरा ने ससुर पंकज कपूर और उनकी पत्नी सुप्रिया पाठक, शाहिद कपूर के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थीं। मीरा राजपूत अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पति शाहिद कपूर और दोनों बच्चे मीशा एंड जैन के साथ क्यूट फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3i3MBqn
via IFTTT

VIDEO: जब माधुरी दीक्षित और जूही चावला ने बताया, 'फिल्मी हीरो' से क्यों नहीं की शादी

बॉलिवुड में एक समय पर () और () ने एक तरह से राज किया था। इन दोनों ऐक्ट्रेसेस ने एक से बढ़कर सुपरहिट फिल्में दी हैं और लाखों-करोड़ों दिलों पर राज किया था। भले ही फिल्म इंडस्ट्री में इन दोनों के हजारों चाहने वाले हों मगर दोनों ने ही बॉलिवुड से बाहर शादी की है। जहां माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की थी वहीं जूही चावला ने साल 1995 में इंडस्ट्रलिस्ट जय मेहता से शादी की थी। 'मेरे पति ही मेरे हीरो'साल 2014 में माधुरी दीक्षित और जूही चावला एक साथ () के टॉक शो '' (Coffee With Karan) में पहुंची थीं। तब करण जौहर ने यह सवाल इन दोनों से पूछा था कि कई टॉप स्टार्स के साथ काम करने के बावजूद इन दोनों उनसे शादी नहीं की। इसके जवाब में माधुरी ने कहा, 'मैंने शाहरुख खान और सलमान के साथ बहुत सारी फिल्में की हैं। आमिर के साथ केवल 2 फिल्में की हैं। शायद मुझे ये इतने पसंद नहीं आए कि मैं इनसे शादी कर लूं। मेरे पति मेरे हीरो हैं।' इसके जवाब में करण ने मजाक करते हुए कहा था कि भले ही उनके पति उनके लिए हीरो बन गए हों मगर वह किसी और को शॉट नहीं दे सकती हैं। 'मैं किसी ऐक्टर से शादी नहीं करना चाहती थी'करण के इस सवाल के जवाब में जूही ने कहा कि उनके पति जय मेहता ने उन्हें आकर्षित कर लिया था। वह जूही को फूल, कार्ड्स और गिफ्ट्स भेजा करते थे। उन्होंने कहा, 'मेरे पास इस सब चीजों का ढेर लग गया था। वे सभी अच्छे हीरो हैं लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उन्हें ऐसे संभाल सकती थी जैसे आइने में देखते हुए अपने पति को संभाल सकती हूं। एक ऐक्टर के तौर पर केवल अपने मैं खोए रहते हैं और मैं अपने जैसे किसी आदमी से शादी नहीं कर सकती थी। इस मामले में मेरी सोच स्पष्ट थी।' वर्क फ्रंट की बात करें तो जूही चावला पिछली बार फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आई थीं। माधुरी दीक्षित की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म 'कलंक' में नजर आई थीं। अब जल्द ही वह नेटफ्लिक्स की सीरीज 'फाइंडिंग अनामिका' में नजर आने वाली हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3fYNDBc
via IFTTT

अनुष्का शर्मा के पति का खुलासा:सोशल मीडिया पर क्यों शेयर नहीं करते  बेटी वामिका के फोटो-वीडियो, विराट कोहली ने लाइव सेशन में बताई वजह



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2SDxJo6

बॉबी देओल-तान्या की शादी को पूरे हुए 25 साल, शेयर की हैं खूबसूरत अनदेखी तस्वीरें

ऐक्टर अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे हैं। बॉबी देओल की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ 30 मई 1996 को हुई थी। अब इस खास मौके को याद करते हुए बॉबी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की एक अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में बॉबी देओल दूल्हे और तान्या दुलहन के रूप में सजे हुए दिखाई दे रहे हैं। बॉबी ने अपनी इस शादी की अनदेखी तस्वीरें को शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरा दिल, मेरी रूह। तुम मेरे लिए दुनिया हो। तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा। हैपी 25th ऐनिवर्सरी।' देखें, बॉबी की शेयर की तस्वीरें: बता दें कि हाल ही में बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में भी 25 साल पूरे किए हैं। बॉबी देओल ने ट्विंकल खन्ना के साथ फिल्म 'बरसात' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद बॉबी ने अपने करियर में गुप्त, सोल्जर, हमराज, बिच्छू और टैंगो चार्ली जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। बीच में कई सालों तक बॉलिवुड से गायब रहने के बाद बॉबी ने सलमान खान की 'रेस 3' से वापसी की। इसके बाद उन्होंने प्रकाश झा की सुपरहिट वेब सीरीज 'आश्रम' में निगेटिव रोल निभाकर अपनी धमाकेदार मौजूदगी दर्ज कराई है। जल्द ही इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हो सकता है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3uAKpcD
via IFTTT

सर्जरी के बाद अनुराग का फर्स्ट लुक:एंजियोप्लास्टी के बाद बेटी आलिया ने शेयर की अनुराग कश्यप की पहली फोटो, बाल्ड बीयर्ड लुक में नजर आ रहे फिल्ममेकर



from बॉलीवुड | दैनिक भास्कर https://ift.tt/34vFjE0

Saturday, May 29, 2021

Paresh Rawal Birthday: बॉलिवुड का 'तेजा', जिसने 'बाबू भैया' बनकर मिस इंडिया से रचा ली शादी

बॉलिवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक परेश रावल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। परेश ने अपने करियर में हर तरह के किरदार बेहतरीन तरीके से निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 30 मई 2021 को परेश रावल अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं फिल्मों के इस बेहतरीन कलाकार के बारे में कुछ अनजानी बातें।

बॉलिवुड में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कैरेक्टर देने वाले परेश रावल 30 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। परेश रावल के बर्थडे पर जानते उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें जो आप अभी तक नहीं जानते होंगे।


Paresh Rawal Birthday: बॉलिवुड का 'तेजा', जिसने 'बाबू भैया' बनकर मिस इंडिया से रचा ली शादी

बॉलिवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक परेश रावल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। परेश ने अपने करियर में हर तरह के किरदार बेहतरीन तरीके से निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 30 मई 2021 को परेश रावल अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं फिल्मों के इस बेहतरीन कलाकार के बारे में कुछ अनजानी बातें।



1984 में किया था फिल्मों में डेब्यू
1984 में किया था फिल्मों में डेब्यू

परेश रावल ने साल 1984 में फिल्म 'होली' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 1985 में आई फिल्म 'अर्जुन' एक सपोर्टिंग रोल से परेश रावल की पहचान बननी शुरू हुई। संजय दत्ता की सुपरहिट फिल्म 'नाम' में निभाए परेश के निगेटिव किरदार से परेश रावल को लोग पहचानने लगे। इसके बाद परेश रावल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने केवल कमर्शल सिनेमा ही नहीं बल्कि आर्ट फिल्मों में भी खूब काम किया।



पद्म श्री से सम्मानित, 2 बार मिल चुका है नैशनल अवॉर्ड
पद्म श्री से सम्मानित, 2 बार मिल चुका है नैशनल अवॉर्ड

परेश रावल ने अपने करियर में बहुत सारे अवॉर्ड्स जीते हैं। उन्हें फिल्म 'वो छोकरी' और 'सर' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिल चुका है। साल 2014 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया है।



मिस इंडिया रह चुकी हैं परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत
मिस इंडिया रह चुकी हैं परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत

परेश रावल ने 1987 में स्वरूप संपत से शादी की थी। स्वरूप संपत ने साल 1979 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। हालांकि स्वरूप संपत इसके काफी पहले से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।



स्वरूप को पहली नजर में दिल दे चुके थे परेश
स्वरूप को पहली नजर में दिल दे चुके थे परेश

परेश रावल और स्वरूप संपत मुंबई के नर्सी मुंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड इकनॉमिक्स में साथ पढ़ाई करते थे। स्वरूप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक बार कॉलेज में ब्रॉशर बांट रही थीं तभी परेश उनके सामने आए और कहा कि वह उनसे शादी करना चाहते हैं। तब स्वरूप को भी नहीं पता था कि एक दिन परेश से ही उनकी शादी होगी।



परेश की ऐक्टिंग देख रह गई थीं हैरान
परेश की ऐक्टिंग देख रह गई थीं हैरान

स्वरूप संपत ने बताया कि परेश रावल इतने शर्मीले थे कि इसके एक साल बाद तक परेश ने उनसे बात ही नहीं की। एक बार कॉलेज के थिअटर कॉम्पिटिशन के एक नाटक में स्वरूप परेश की ऐक्टिंग देखकर हैरान रह गईं। इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ते हुए प्यार में बदल गई।



परेश ने इन फिल्मों में दीं यादगार भूमिकाएं
परेश ने इन फिल्मों में दीं यादगार भूमिकाएं

यूं तो परेश रावल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं मगर कुछ फिल्में उनके करियर में हमेशा याद रखी जाएंगी। इनमें नाम, राम लखन, दामिनी, अंदाज अपना अपना, सर, वो छोकरी, सरदार, दिलवाले, मोहरा, क्रांतिवीर, बाजी, हीरो नंबर वन, जुदाई, गुप्त, मिस्टर ऐंड मिसेज खिलाड़ी, चाची 420, नायक, आवारा पागल दीवाना, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, हंगामा, हलचल, गरम मसाला, मालामाल वीकली, चुप चुप के, गोलमाल, भागम भाग, चीनी कम, भूल भुलैया, वेलकम, ओए लकी लकी ओए, आक्रोश, ओह माय गॉड, संजू जैसी फिल्में शामिल हैं।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3vBpreO
via IFTTT