from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2R9WKGV
via IFTTT
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अभी तक अपनी फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं। हालांकि वह अभी तक अपनी ऐक्टिंग से ज्यादा फिल्मों में दिए न्यूड सीन्स को लेकर चर्चा में रही हैं। राधिका ने लीना यादव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पार्च्ड' में आदिल हुसैन के साथ न्यूड सीन दिया था। इस सीन के कारण राधिका काफी सुर्खियों में रही थीं। राधिका का इस बारे में कहना है कि यह सब करना इतना आसान नहीं था।
राधिका ने न्यूड सीन दिए जाने के बारे में कहा, 'यह बिल्कुल भी आसान नहीं था क्योंकि उस समय पर मैं अपनी बॉडी इमेज को लेकर काफी परेशान थी। ऐसे में स्क्रीन पर न्यूड सीन देना काफी भयावह अनुभव था। अब मुझे अपनी बॉडी शेप और साइज पर गर्व है और मैं कहीं भी न्यूड सीन दे सकती हूं।'
राधिका के साथ यह सीन आदिल हुसैन ने दिया था। इस बारे में हमारे सहयोगी ETimes से बात करने हुए उन्होंने कहा, 'राधिका एक बेहतरीन ऐक्टर हैं। राधिका ने खुद को कला के लिए समर्पित कर दिया है और लोगों को यह बात समझनी चाहिए। मेरे और उनके जैसे लोगों के लिए कला मायने रखती है, यह नहीं कि लोग क्या कहेंगे।'
आदिल ने आगे कहा, 'मैं उस सीन में लगभग न्यूड था। मुझे ऐसे सीन्स से कोई परेशानी नहीं है जबतक कि उन्हें भद्दे तरीके से न दिखाया जाए। ऐसे सीन मानव जीवन की उलझनों को दिखाने के लिए फिल्माए जाते हैं।'
जब आदिल से पूछा गया कि ऐसे सीन से उनकी पत्नी को कोई ऐतराज नहीं था, तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल नहीं, बल्कि वह पहली शख्स थीं जिन्हें मैंने सबसे पहले इस सीन के बारे में बताया था। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि मैंने यह सीन अच्छे तरीके से निभाया होगा। मेरी पत्नी मेरे प्रफेशन का सम्मान करती हैं और उन्हें मुझ पर पूरा विश्वास है। हम एक-दूसरे को अपने थिअटर के शुरूआती दिनों से जानते हैं और उन्हें पता है कि मैं क्यों एक ऐक्टर हूं।'
आदिल ने आगे कहा, 'एक ऐक्टर के तौर पर हम एक दुर्दांत हत्यारे का किरदार निभाने में नहीं शर्माते हैं तो हमें लवमेकिंग सीन करने में क्यों शर्म आनी चाहिए? शर्माने का कारण क्या है? क्या हम 130 करोड़ लोगों के देश नहीं हैं? क्या यह वही धरती नहीं है जहां कामसूत्र लिखा गया?'
इस सीन को फिल्माए जाने से पहले राधिका और आदिल के बीच क्या बात हुई थी? इस बारे में आदिल ने कहा, 'मैंने राधिका से पूछा कि तुम्हारे बॉयफ्रेंड का क्या रिऐक्शन होगा? तो इसके जवाब में राधिका ने बताया कि उनकी शादी हो चुकी है। इसके बाद राधिका ने मेरी पत्नी के बारे में पूछा तो मैंने कहा कि कोई समस्या नहीं है।'
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) की रिलीज को 8 साल पूरे हो गए हैं। रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर, कल्कि केकलां स्टारर इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। इसकी कहानी, गाने आज भी लोगों के दिल और दिमाग में बसे हैं। मनाली की खूबसूरत वादियों समेत अलग-अलग जगहों पर फिल्माई गई यह फिल्म कुछ लाइफ लेसन्स भी देती है। आइए जानते हैं, क्या सिखाती है या फिल्म...
फिल्म में कबीर उर्फ बनी (रणबीर कपूर) हमेशा घूमना चाहता है। उसका सपना होता है कि वह दुनिया के हर कोने को देखे। वह ऐसी जिंदगी चाहती है जो उसे दौड़ने, उड़ने, गिरने दे मगर रुकने ना दे। फिल्म में मनाली और विदेशी लोकेशन्स को देखने के बाद कौन नहीं अपना बैगपैक करना चाहेगा।
उदयपुर को एक्सप्लोर करते हुए नैना (दीपिका पादुकोण) और बनी की मजेदार बातचीत शुरू होती है जिसकी टोन एकदम से बदल जाती है जब बनी को नैना एहसास दिलाती है कि कितनी भी कोशिश कर लो, कुछ चीजें आपके हाथ से निकल ही जाती हैं। ऐसे में बेहतर है कि रुको, सांस लोग और मोमेंट का आनंद लो।
फैमिली और दोस्त कितने जरूरी हैं, यह इस फिल्म से सीखा और समझा जा सकता है। कम से कम तीन ऐसे कैरक्टर्स तो यही बयां करते हैं जो बनी को सही रास्ते पर लाते हैं। इसमें पहला कैरक्टर अविनाश (आदित्य रॉय कपूर) का है। दूसरा नैना का जिसके मन में बनी के लिए फीलिंग्स कई वर्षों से है। तीसरा कैरक्टर अदिति (कल्कि केकलां) का है जो बनी के लिए सबकुछ गिवअप कर देती है। फिर जब बनी अपने पिता को खो देता है तो उसे एहसास होता है कि फैंटसी से ज्यादा दोस्त और परिवार जरूरी हैं।
ट्रैवलिंग के अलावा फिल्म में प्यार को भी बखूबी पेश किया गया है। फिल्म के एक सीन में बनी और उसके पिता (दिवंगत ऐक्टर फारुख शेख) के बीच के प्यार और बनी के ट्रैवलिंग के लिए अनकंडिशनल लव को दिखाया गया है। पिता अपने बेटे को खुशी-खुशी सपनों को पूरा करने की छूट देते हैं। बाद में पिता को खोने के बाद यही प्यार याद आता है।
फिल्म के आखिर में बनी और नैना मिल जाएंगे, इसका अंदाजा लगभग सभी को था लेकिन जर्नी जिस तरह आगे बढ़ी, वह हर किसी को पसंद आई। बनी को डर लगता है कि बिना किसी साथी के वह पूरी जिंदगी अकेला हो जाएगा, अगर उसने पेरिस की फ्लाइट पकड़ ली। वह सीधे नैना के पास जाता है, उसे प्रपोज करता है और अपने साथ ट्रैवल करने के लिए पूछता है। आखिर में बनी के साथ-साथ दर्शकों को भी महसूस होता है कि अकेले ट्रैवल करने में उतना मजा नहीं है जितना एक साथी के साथ करने में है।
हालांकि अब मलाइका अपने पुराने अवतार में लौट आई हैं और उन्होंने वेट लॉस (Malaika Arora weight loss) भी कर लिया है। 5 सितंबर को कोविड पॉजिटिव आईं मलाइका को कोरोना से उबरे हुए 32 हफ्ते हो चुके हैं और अब वह एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में लौट आई हैं। उनका बदला अवतार (Malaika Arora transformation) चौंका रहा है।
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरों को कोलाज शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद जब वह वर्कआउट नहीं कर पा रही थीं तो किस तरह उनका वजन बढ़ गया था। हालांकि कड़ी मेहनत के दम पर अब मलाइका ने फिर से अपनी स्ट्रेंथ और पुराना अवतार पा लिया है।
मलाइका अरोड़ा के इस स्लिम अवतार की फैन्स से लेकर उनके करीबी तक खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि यह सफर ऐक्ट्रेस के लिए आसान रहा होगा, लेकिन जब मलाइका अपने उन दुख-दर्द और स्ट्रगल वाले दिनों को याद करती हैं तो डर जाती हैं। मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के कोलाज के साथ अपना पूरा स्ट्रगल शेयर किया है और बताया है कि कोविड से ठीक होने के बाद पहले दिन जब उन्होंने वर्कआउट किया तो कैसी हालत थी।
मलाइका ने लंबे-चौड़े पोस्ट में लिखा है, 'तुम बहुत लकी हो', 'यह तो तुम्हारे लिए बहुत आसान रहा हो होगा', इस तरह की बातें मैं रोजाना सुनती हूं। हां, मैं अपनी लाइफ में कुछ चीजों के लिए बहुत ही ग्रेटफुल हूं, लेकिन उसमें किस्मत ने बहुत ही छोटा रोल प्ले किया है। और ये सब आसान रहा? नहीं, बिल्कुल नहीं। 5 सितंबर को मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था और वह बहुत ही बुरा एक्सीपीरियंस था। जो भी यह कह रहा है कि वह कोरोना से आसानी से रिकवर हो गया तो समझ लो या तो उसकी जबरदस्त इम्यूनिटी है या फिर उसे कोरोना के स्ट्रगल के बारे में कुछ भी नहीं पता है। मैं खुद इससे गुजर चुकी हूं और इसलिए 'आसान' शब्द मेरे लिए सही नहीं है।'
मलाइका ने आगे लिखा, 'इसने मुझे फिजिकली तोड़ दिया था। 2 कदम चलने में भी बहुत भारी और मुश्किल लगता था। उठकर बैठना, बिस्तर से बाहर निकला, अपनी खिड़की पर खड़े होने की चाह, यह सब अपनेआप में एक जर्नी थी। मेरा वजन बढ़ गया था। मैं कमजोर हो गई थी, स्टेमिना खत्म हो गया। परिवार से दूर थी और न जाने ऐसी ही कितनी तकलीफें। आखिरकार 26 सितंबर को मेरा कोविड टेस्ट नेगेटिव आया और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। पर कमजोरी तब भी थी। मुझे बहुत बुरा लग रहा था कि मेरा दिमाग जिस तरह से फील कर रहा है, बॉडी उस हिसाब से सपॉर्ट नहीं कर रही थी। मुझे डर लग रहा थ कि मैं फिर से अपनी ताकत नहीं पा सकूंगी। मैं सोच रही थी क्या 24 घंटों में मैं एक ऐक्टिविटी भी पूरी कर पाऊंगी?
मलाइका ने बढ़े वजन को कम करने के लिए जब वर्कआउट करना शुरू किया तो पहले दिन ही हालत खराब हो गई। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मेरा पहला वर्कआउट बहुत ही मुश्किल था। मैं कुछ भी ढंग से नहीं कर पाई। टूट गई थी। लेकिन दूसरे दिन मैं फिर से उठी और खुद से कहा कि मैं अपनेआप को बनाऊंगी। और फिर तीसरा दिन आया, फिर चौथा और सब होता चला गया। कोविड नेगेटिव आए मुझे 32 हफ्ते गुजर चुके हैं और अब फाइनली मैंने खुद को महसूस करना शुरू कियाा है। अब मैं उसी तरह वर्कआउट कर पाती हूं जैसा कोविड पॉजिटिव होने से पहले करती थी। मैं ढंग से सांस ले पा रही हूं और फिजिकली, मेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग फील करती हूं।'
मलाइका ने अपने इस पोस्ट में तमाम उन फैन्स का शुक्रिया अदा किया जो उन्हें लगातार मेसेज भेज रहे थे और जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे। मलाइका ने लिखा, 'जिन 4 अक्षरों ने मेरी हिम्मत को बढ़ाया और मुझे प्रोत्साहित किया वो हैं HOPE यानी उम्मीद। इस बात की उम्मीद कि सब ठीक हो जाएगा, जबकि खुद को कुछ ठीक नहीं लग रहा था। आप सभी लोग जो मुझे मेसेज और इंस्पायरिंग चीजें भेज रहे थे, उसके लिए बहुत शुक्रिया। लेकिन मैं प्रार्थना करती हूं कि यह दुनिया भी कोरोना से जल्दी उबर जाए और हम सब एक साथ इससे बाहर आ जाएं। मैं इस कोरोना फेज़ से दो शब्दों के जरिए बाहर आ पाई और वो हैं-ग्रिट (Grit) और ग्रैटिट्यूड (Gratitude). थैंक्यू मेरे भाई और पार्टनर @sarvesh_shashi. अब अगला 30 हफ्तों को फेज़ जून में शुरू होगा।'
बता दें कि बीते साल कोरोना से ठीक होने के बाद मलाइका ने अपना स्ट्रगल सोशल मीडिया पर शेयर किया था। तब उन्होंने बताया था कि वह एक दिन में 18 घंटे सोती थी सिर्फ खाना खाने के लिए उठती थीं। काफी स्ट्रॉन्ग दवाइयां चल रही थीं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।
बॉलिवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक परेश रावल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। परेश ने अपने करियर में हर तरह के किरदार बेहतरीन तरीके से निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 30 मई 2021 को परेश रावल अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर जानते हैं फिल्मों के इस बेहतरीन कलाकार के बारे में कुछ अनजानी बातें।
परेश रावल ने साल 1984 में फिल्म 'होली' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 1985 में आई फिल्म 'अर्जुन' एक सपोर्टिंग रोल से परेश रावल की पहचान बननी शुरू हुई। संजय दत्ता की सुपरहिट फिल्म 'नाम' में निभाए परेश के निगेटिव किरदार से परेश रावल को लोग पहचानने लगे। इसके बाद परेश रावल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने केवल कमर्शल सिनेमा ही नहीं बल्कि आर्ट फिल्मों में भी खूब काम किया।
परेश रावल ने अपने करियर में बहुत सारे अवॉर्ड्स जीते हैं। उन्हें फिल्म 'वो छोकरी' और 'सर' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिल चुका है। साल 2014 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया है।
परेश रावल ने 1987 में स्वरूप संपत से शादी की थी। स्वरूप संपत ने साल 1979 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। हालांकि स्वरूप संपत इसके काफी पहले से ही एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
परेश रावल और स्वरूप संपत मुंबई के नर्सी मुंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड इकनॉमिक्स में साथ पढ़ाई करते थे। स्वरूप ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक बार कॉलेज में ब्रॉशर बांट रही थीं तभी परेश उनके सामने आए और कहा कि वह उनसे शादी करना चाहते हैं। तब स्वरूप को भी नहीं पता था कि एक दिन परेश से ही उनकी शादी होगी।
स्वरूप संपत ने बताया कि परेश रावल इतने शर्मीले थे कि इसके एक साल बाद तक परेश ने उनसे बात ही नहीं की। एक बार कॉलेज के थिअटर कॉम्पिटिशन के एक नाटक में स्वरूप परेश की ऐक्टिंग देखकर हैरान रह गईं। इसके बाद दोनों की दोस्ती बढ़ते हुए प्यार में बदल गई।
यूं तो परेश रावल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन भूमिकाएं निभाई हैं मगर कुछ फिल्में उनके करियर में हमेशा याद रखी जाएंगी। इनमें नाम, राम लखन, दामिनी, अंदाज अपना अपना, सर, वो छोकरी, सरदार, दिलवाले, मोहरा, क्रांतिवीर, बाजी, हीरो नंबर वन, जुदाई, गुप्त, मिस्टर ऐंड मिसेज खिलाड़ी, चाची 420, नायक, आवारा पागल दीवाना, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, हंगामा, हलचल, गरम मसाला, मालामाल वीकली, चुप चुप के, गोलमाल, भागम भाग, चीनी कम, भूल भुलैया, वेलकम, ओए लकी लकी ओए, आक्रोश, ओह माय गॉड, संजू जैसी फिल्में शामिल हैं।