बॉलिवुड ऐक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) के चाहने वालों को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है। चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर () से पीड़ित हैं। इस खबर ने सिनेमा की दुनिया से लेकर राजनीतिक महकमे में हलचल मचा दी है। एक ओर जहां फैन्स और समर्थक किरण की सलामती की दुआ कर रहे हैं, वहीं उनके पति और दिग्गज ऐक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी ट्विटर पर किरण खेर का हेल्थ अपडेट (Health Update) दिया है। किरण खेर को है मल्टीपल मायलोमाअनुपम खेर ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर एक लंबा नोट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'यह इसलिए शेयर कर रहा हूं कि अफवाह ना फैले। मैं और सिकंदर यह जानकारी देना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल मायलोमा (Multiple Myeloma), एक तरह के ब्लड कैंसर (Blood Cancer) से पीड़ित है। वह अभी इलाज करवा रही हैं और हमें पूरा भरोसा है कि वह पहले से कहीं अधिक मजबूत बनकर इससे बाहर आएंगी।' बेहतरीन डॉक्टर्स की देखरेख में हैं किरण अपने नोट में अनुपम खेर ने आगे लिखा है, 'हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि किरण की देखरेख में बहुत ही बेहतरीन डॉक्टरों की टीम है। वह हमेशा से फाइटर रही है और लड़ती है।' 'दुआओं में किरण के लिए प्यार जरूर भेजें'अनुपम खेर ने आगे लिखा है कि किरण खेर जो भी करती है दिल से करती है। उनके दिल में हमेशा प्यार रहता है और यही कारण है कि लोग उनसे इतना प्यार करते हैं। अनुपम लिखते हैं, 'आप अपनी दुआओं में किरण के लिए अपना प्यार ऐसे ही भेजते रहे। वह ठीक है और रिवकर कर रही है। हम आपके प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हैं।' दिसंबर महीने से चल रहा है इलाजअनुपम खेर से पहले भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ से प्रेसिडेंट अरुण सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेस में किरण खेर के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि 68 साल की ऐक्ट्रेस अब रिकवरी के स्टेज पर हैं और उनका ट्रीटमेंट पिछले साल ही शुरू हो गया था। अरुण सूद के मुताबिक, पिछले साल 11 नवंबर को किरण खेर का बायां हाथ टूट गया था। चंडीगढ़ में ही (PGIMER) मेडिकल टेस्ट के दौरान पता चला कि वह मल्टिपल मायलोमा (multiple myeloma) से पीड़ित हैं। यह बीमारी बाएं हाथ के बाजू से लेकर दाएं कंधे तक फैल चुकी थी। इसके बाद 4 दिसंबर से ही किरण खेर का मुंबई में इलाज चल रहा है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2QO4C0c
via IFTTT
No comments:
Post a Comment