Wednesday, December 9, 2020

अनिल कपूर की फिल्म पर वायु सेना ने जताई सख्त आपत्ति, तुरंत सीन हटाने की मांग

हाल में नेटफ्लिक्स की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं और उन्हें वायु सेना अधिकारी की यूनिफॉर्म में दिखाया गया है। इस सीन पर भारतीय वायु सेना ने तीखी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा है कि इस सीन को फिल्म से हटाया जाए। दरअसल वायु सेना का कहना है कि इ सीन में वायु सेना की यूनिफॉर्म को सम्मानजनक तरीके से नहीं दिखाया गया है। इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ भी लीड रोल में हैं। इसका ट्रेलर हाल में रिलीज किया गया था। ट्रेलर को ट्वीट करते हुए वायु सेना ने कहा है कि इस सीन में अनिल कपूर को वायु सेना की वर्दी गलत तरीके से पहले हुए दिखाया गया है और जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है वह भी गलत है। सशस्त्र सेना में इस तरह का व्यवहार नियमों के खिलाफ है और इस दृश्य को फिल्म से हटाए जाने की जरूरत है। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है और यह 24 दिसंबर को रिलीज की जाएगी। वैसे बता दें कि इससे पहले वायु सेना ने जान्हवी कपूर के लीड रोल वाली फिल्म 'गुजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' पर भी आपत्ति जताई थी क्योंकि फिल्म में पुरुष वायु सेना अधिकारियों को गलत तरीके से दिखाया गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/39RHOnS
via IFTTT

No comments:

Post a Comment